Credit Cards

Stocks To Buy: इन 4 स्टॉक्स में मिलेगा 75% तक रिटर्न! एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह; चेक करें पूरी डिटेल

Stocks To Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में कुछ ऐसे अंडरपरफॉर्मिंग स्टॉक्स की पहचान हुई है, जिनमें जबरदस्त तेजी की उम्मीद जताई गई है। कुछ शेयरों में बड़े निवेशकों की एंट्री भी हुई है। जानिए कौन-से शेयर टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं और उनका टारगेट प्राइस क्या है।

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
विशाल मेगा मार्ट पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल काफी बुलिश है।

Stocks To Buy: देश की बड़ी ब्रोकरेज फर्मों ने 4 स्टॉक्स पर बड़ा दांव लगाया है। इनमें ब्रोकरेज को बुल केस में 75% तक तेजी आने की उम्मीद हैं। इनमें कुछ ऐसे स्टॉक्स, जो हाल में अंडरपरफॉर्म कर रहे थे। लेकिन, अब उनमें दिग्गज निवेशकों की एंट्री देखी गई है। वहीं, कुछ शेयरों को लेकर एनालिस्ट का कहना है कि वे 'टेक-ऑफ के लिए तैयार' हैं। आइए उन 4 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जो ब्रोकरेज फर्मों के अनुसार निवेशकों को दमदार रिटर्न दे सकते हैं।

Laxmi Dental

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 14 जुलाई को लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental) पर कवरेज शुरुआत की। उसने स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी और ₹540 का प्राइस टारगेट रखा। यह पिछले शुक्रवार की बंद कीमत से 26% ऊपर है। ब्रोकरेज ने इसके बुल केस टारगेट को ₹750 तक बताया, जो लगभग 75% की अपसाइड की संभावना जाहिर करता है। रिपोर्ट के बाद स्टॉक में 12% की बढ़ोतरी देखी गई है।


Vishal Mega Mart

कुछ समय पहले लिस्ट हुए विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) पर भी मोतीलाल ओसवाल ने ‘Buy’ रेटिंग जारी की है। ₹78 के इश्यू प्राइस से यह स्टॉक अब तक 75% ऊपर चल चुका है, पर ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह ₹165 तक जा सकता है। साथ ही, उन्होंने इसका बुल केस टारगेट ₹210 रखा है, जो मौजूदा स्तर से 55% का संभावित उछाल दिखाता है।

Wires & Cables सेक्टर

एक अन्य ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने वायर एंड केबल्स (Wires & Cables) सेक्टर पर बुलिश रुख दिखाया है। उसने सेक्टर की की तीन प्रमुख कंपनियों- Polycab India, KEI Industries और RR Kabel पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकेरज का मानना है कि मौजूदा सेक्टरल ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए Polycab में 18%, KEI में 25% और RR Kabel में करीब 23% की अपसाइड की संभावना है, क्योंकि यह इंडस्ट्री आगे भी मजबूती से बढ़ने की ताकत रखती है।

 Yes Bank Q1 Results: यस बैंक का मुनाफा 59% बढ़ा, NII में भी उछाल; स्थिर रही एसेट क्वालिटी

Raymond

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने (Antique Stock Broking) ने Raymond पर ‘Buy’ रेटिंग जारी की और ₹900 का टारगेट प्राइस रखा। यह अनुमान मौजूदा स्तर से लगभग 30% ऊपर का है। कंपनी की ग्रोथ प्रोजेक्शन FY26 से FY28 के बीच क्रमशः 16% (रेवेन्यू), 38% (EBITDA) और 55% (प्रॉफिट) रहने का अनुमान जताया गया है। साथ ही, ऑपरेटिंग मार्जिन FY26 में 12.2%, FY27 में 14.9% और FY28 में 15.3% पर पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।