74% तक चढ़ सकते हैं ये 4 शेयर, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

शेयर बाजार में इस समय अर्निंग्स सीजन चल रहा है। हर रोज तमाम कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रहे हैं। निवेशकों के साथ-साथ मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्म, इन नतीजों का अध्ययन करने और इनमें कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ का संकेत खोजने में लगे हैं। यहां हम 4 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लेकर ब्रोकरेज ने पिछले एक दो दिनों में रिपोर्ट जारी की है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: जेफरीज ने बुल केस में NTPC के शेयरों का भाव 600 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है

Stocks to Buy: शेयर बाजार में एक कहावत है 'Stock Price are Slaves of Earnings।' यानी शेयर की कीमतें लंबी अवधि में कंपनी की अर्निंग्स की गुलाम होती हैं। कहने का मतलब है कि अगर कंपनी की अर्निंग्स , उसकी वित्तीय सेहत अच्छी हैं तो तमाम मुश्किलों के बावजूद उसके शेयर प्राइस का ऊपर जाना तय होता है। वहीं अगर अर्निंग्स में कोई दिक्कत तो फिर उस स्टॉक में चाहें जितने बड़े दिग्गज दांव लगा लें, उस शेयर का भाव लंबे समय तक ऊंचा नहीं रह सकता है। ये कहावत हम आपको इस लिए बता रहे हैं, क्योंकि शेयर बाजार में इस समय अर्निंग्स सीजन चल रहा है। हर रोज तमाम कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रहे हैं। निवेशकों के साथ-साथ मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्म, इन नतीजों का अध्ययन करने और इनमें कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ का संकेत खोजने में लगे हैं। यहां हम 4 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें लेकर ब्रोकरेज ने पिछले एक दो दिनों में रिपोर्ट जारी की है। इनमें से एक स्टॉक में तो ब्रोकरेज को 74 फीसदी तक की तेजी की संभावना दिख रहे हैं।

1. एनटीपीसी (NTPC)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस सरकारी कंपनी के शेयर को "Buy" रेटिंग दी और इसके लिए 490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में आज 26 मई के मौजूदा बंद भाव से करीब 42.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। इतना ही जेफरीज ने NTPC के लिए एक बुल केस सीनारियो भी जारी किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर प्रोजेक्ट एग्जिक्यूशन में तेजी दिखाई और इसकी अर्निंग डिलीवरी तो उस केस में इसके शेयरों का भाव अगले एक साल में 600 रुपये तक जा सकता है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 74 फीसदी तेजी का अनुमान है।

एनटीपीसी के नतीजों की बात करें तो कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 7,897 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू बढ़कर 49,833.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष में एनटीपीसी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 23,953 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका रेवेन्यू बढ़कर 188138 करोड़ रुपये रहा।


2. जीई वर्नोवा टीएंडडी (GE Vernova T&D)

हालिया मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब तीन गुना बढ़कर 186.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 26 फीसदी बढ़कर करीब 1,152 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी लगभग दोगुना होकर मार्च तिमाही में 21.9 फीसदी पर पहुंच गया। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद आज इसके शेयरों में 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगते हुए देखा गया। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने GE Vernova के शेयरों पर अपनी 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसे 2600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 38 फीसदी तेजी का अनुमान है। नोमुरा का मानना है कि कंपनी की अर्निंग्स में FY26 और 27 के दौरान 36% CAGR की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

2. रेडिको खेतान (Radico Khaitan)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 3,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 22 फीसदी तेजी का अनुमान है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, रेडिको खेतान कंज्यूमर शेयरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहा है। इसने पिछले 10 सालों में 25 गुना और पिछले 5 सालों में 8 गुना रिटर्न दिया है। कंपनी का हालिया मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 71 फीसदी बढ़कर 92.07 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 15 फीसदी बढ़कर 4,485 करोड़ रुपये रहा।

4. जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 92 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 15.6 फीसदी तेजी का अनुमा्न है। GMR एयरपोर्ट्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 27% बढ़ गया। जेफरीज ने कहा कि अब वित्त वर्ष 2026 में GMR एयरपोर्ट्स के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 45 फीसदी से अधिक ग्रोथ का अनुमान है क्योंकि कंपनी काफी सालों के बाद वापस मुनाफे में लौटी है।

आज के इस खास वीडियो में बस इतना ही। आपको यह जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट कर जरूर बताइगा। बिजनेस और स्टॉक मार्केट से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए आप हमारी मनीकंट्रोल हिंदी की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स यानी ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। थैंक्यू।

यह भी पढ़ें- RateGain Travel Technologies का Q4 में मुनाफा 9% बढ़ा, मार्जिन में भी सुधार; शेयर 12% तक उछला

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 26, 2025 6:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।