Get App

32% तक कमाई का मौका! इन 6 शेयरों में मिल सकता है दमदार रिटर्न, ब्रोकरेज ने लगाए दांव

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जब भी तेजी या गिरावट आती है, निवेशक सबसे पहले ये सोचते हैं कि आखिर किन शेयरों में पैसा लगाया जाए ताकि बेहतर रिटर्न मिल सके। ब्रोकरेज फर्मों ने हाल ही में छह ऐसे स्टॉक्स को लेकर रिपोर्ट निकाली है, जिनमें मौजूदा स्तर से 32% तक का रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है। इन स्टॉक में शामिल हैं- रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूरेका फोर्ब्स, इटरनल, स्विगी, DLF और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 7:24 PM
32% तक कमाई का मौका! इन 6 शेयरों में मिल सकता है दमदार रिटर्न, ब्रोकरेज ने लगाए दांव
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी और इटरनल दोनों के शेयरों को Buy रेटिंग दी है

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जब भी तेजी या गिरावट आती है, निवेशक सबसे पहले ये सोचते हैं कि आखिर किन शेयरों में पैसा लगाया जाए ताकि बेहतर रिटर्न मिल सके। ब्रोकरेज फर्मों ने हाल ही में छह ऐसे स्टॉक्स को लेकर रिपोर्ट निकाली है, जिनमें मौजूदा स्तर से 32% तक का रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है। इन स्टॉक में शामिल हैं- रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूरेका फोर्ब्स, इटरनल, स्विगी, DLF और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस और रिलायंस जियो के आईपीओ को दो अहम ट्रिगर बताया है।

2. यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes)

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने यूरेका फोर्ब्स के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने अगले एक साल के टाइमफ्रेम के लिए इसे 725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 24 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है। एमके ग्लोबल ने आगे यह भी कहा कि अगले 3 से 4 साल में इस शेयर का भाव डबल भी हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें