Get App

Stocks to BUY: 17% तक चढ़ सकता है यह सोलर स्टॉक, सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा हुआ दोगुना

Waaree Energies Shares: नुवामा ने वारी एनर्जीज के शेयरों पर अपना भरोसा दोहराते हुए इस पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसके लिए 4,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से इस शेयर में करीब 17% तक की बढ़त की संभावना दिखाता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 1:49 PM
Stocks to BUY: 17% तक चढ़ सकता है यह सोलर स्टॉक, सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा हुआ दोगुना
Waaree Energies Shares: सितंबर तिमाही के अंत तक वारी एनर्जीज की कुल ऑर्डर बुक 24 GW रही

Waaree Energies Shares: सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शुद्ध मुनाफे में सितंबर महीने के दौरान सालाना आधार पर करीब दोगुने की उछाल देखने को मिली। कंपनी का उत्पादन भी 42% तक बढ़ा है, जिसका श्रेय उसने अपने मजबूत ऑर्डर बुक और तेजी से बढ़ती उत्पादन क्षमता को दिया है। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) भी इस बुलिश दिखाई दे रही है।

नुवामा ने वारी एनर्जीज के शेयरों पर अपना भरोसा दोहराते हुए इस पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसके लिए 4,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से इस शेयर में करीब 17% तक की बढ़त की संभावना दिखाता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर सेक्टर में मजबूत मांग, GST में कमी, और ग्लोबल एक्सपोर्ट में तेजी के चलते कंपनी आने वाले समय में अपना मजबूत प्रदर्शन बनाए रखेगी। वारी एनर्जीज ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने EBITDA गाइडेंस को 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये पर कायम रखा है।

नुवामा ने कहा, “कंपनी के पास 5,100 करोड़ रुपये का नेट कैश और 5,000 करोड़ रुपये सालाना EBITDA के साथ बैलेंस शीट बेहद मजबूत स्थिति में है। परिचालन नकदी प्रवाह (operational cash flow) कंपनी की ₹25,000 करोड़ की कैपेक्स योजना को आसानी से सपोर्ट कर सकता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें