Stocks to Watch: मंगलवार 12 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: मंगलवार, 12 अगस्त को 15 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह तिमाही नतीजे, अधिग्रहण और अहम बिजनेस अपडेट हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
Stocks to watch: तिलकनगर इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में मुनाफा डबल होकर ₹88.5 करोड़ हो गया
Stocks to Watch: मंगलवार, 12 अगस्त को 15 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों से तिमाही नतीजे, अधिग्रहण सौदे और अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में कौन से 15 स्टॉक्स ट्रेडर्स और निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
Tilaknagar Industries
तिलकनगर इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर डबल होकर ₹88.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹40 करोड़ था। कंपनी की आय 30.7% बढ़कर ₹313 करोड़ से ₹409 करोड़ हो गई।
Man Industries
स्टील पाइप निर्माता मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 45.2% बढ़कर ₹27.6 करोड़ हो गया। हालांकि, रेवेन्यू 0.9% घटकर ₹749 करोड़ से ₹742.1 करोड़ पर आ गया। EBITDA मार्जिन सुधरकर 5.1% से 6.6% पर पहुंच गया।
IHCL
टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के बोर्ड और एक विशेष समिति ने दो हॉस्पिटैलिटी फर्मों- एएनके होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और प्राइड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में कंट्रोलिंग स्टेक के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इस सौदे की रकम ₹204 करोड़ होगी।
Astral
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एस्ट्रल लिमिटेड का मुनाफा 32.7% घटकर ₹120.4 करोड़ से ₹81 करोड़ पर आ गया। कंपनी की आय भी 1.6% घटकर ₹1,383.6 करोड़ से ₹1,361.2 करोड़ हो गई। एस्ट्रल ने नेक्सेलॉन केम में 80% हिस्सेदारी ₹120 करोड़ में खरीदने की घोषणा की है।
Ashoka Buildcon
अशोका बिल्डकॉन का मुनाफा जून तिमाही में 44.6% बढ़कर ₹150.3 करोड़ से ₹217.3 करोड़ हो गया। हालांकि, आय 23.5% घटकर ₹2,465 करोड़ से ₹1,887 करोड़ रही।
SJVN Ltd
सरकारी कंपनी का पहली तिमाही में मुनाफा 36.2% घटकर ₹357 करोड़ से ₹227.8 करोड़ हो गया। हालांकि, आय में बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 5.4% बढ़कर ₹870.4 करोड़ से ₹917.5 करोड़ पर पहुंच गई।
Praj Industries
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 93.7% घटकर ₹84.1 करोड़ से ₹5.3 करोड़ रह गया। आय भी 8.4% घटकर ₹699 करोड़ से ₹640 करोड़ रही।
Sansera Engineering
जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25.5% बढ़कर ₹49.6 करोड़ से ₹62.2 करोड़ हो गया। आय 3% बढ़कर ₹744 करोड़ से ₹766 करोड़ रही।
Bata India
बाटा इंडिया का जून तिमाही में मुनाफा 70.1% घटकर ₹174 करोड़ से ₹52 करोड़ हो गया। आय 0.3% घटकर ₹944.6 करोड़ से ₹941.8 करोड़ रही। कंपनी का शेयर सोमवार को 0.33% की बढ़त के साथ 1,186.00 रुपये पर बंद हुआ।
Rolex Rings
कंपनी का मुनाफा 1.5% घटकर ₹49.9 करोड़ से ₹49.2 करोड़ हो गया। आय 6.2% घटकर ₹311 करोड़ से ₹292 करोड़ रही। सोमवार को शेयर 2.40% की गिरावट के साथ ₹1,380.50 पर बंद हुआ।
Adani Enterprises
अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी सब्सिडियरी Horizon Aero Solutions के माध्यम से Indamer Technics में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह सौदा 11 अगस्त 2025 को शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत पूरा हुआ। सोमवार को शेयर 4.23% चढ़कर ₹2,270.20 पर बंद हुआ।
Travel Food Services
कंपनी का मुनाफा 18.3% बढ़कर ₹68.5 करोड़ से ₹81 करोड़ हो गया। आय 12% बढ़कर ₹298.5 करोड़ से ₹334.7 करोड़ रही।
Dollar Industries
डॉलर इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में प्रॉफिट 39.2% बढ़कर ₹15.3 करोड़ से ₹21.3 करोड़ हो गया। आय 19.6% बढ़कर ₹333.7 करोड़ से ₹399 करोड़ हो गई।
कंपनी का मुनाफा 28.5% घटकर ₹173 करोड़ से ₹123 करोड़ पर आ गया। आय 37.8% घटकर ₹985 करोड़ से ₹613 करोड़ हो गई।
Medi Assist
सूत्रों के मुताबिक, प्रमोटर एंटिटी Bessemer India ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी लगभग 4% हिस्सेदारी बेचेगी। डील का फ्लोर प्राइस ₹507 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से 4% डिस्काउंट पर है। कुल डील साइज ₹560 करोड़ होगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।