Credit Cards

Stocks to Watch: गुरुवार 21 अगस्त को इन 11 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: गुरुवार, 21 अगस्त को शेयर बाजार में 11 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इसकी वजह बड़े वर्क ऑर्डर, ब्लॉक डील, राइट्स इश्यू और कॉर्पोरेट बदलाव हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 9:30 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to watch: अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: गुरुवार, 21 अगस्त को शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। इनमें टेलिकॉम, रेलवे, वाइन, बैटरी, सीमेंट और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े 11 प्रमुख स्टॉक्स शामिल हैं। इन कंपनियों में बड़े वर्क ऑर्डर, ब्लॉक डील और कॉर्पोरेट बदलाव की खबरें सामने आई हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में कौन से 11 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

RailTel

टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों से कुल ₹50.42 करोड़ के दो वर्क ऑर्डर हासिल किए हैं। रेलटेल के शेयर बुधवार को BSE पर 0.02% की मामूली बढ़त के साथ ₹359.20 पर बंद हुए।


Jupiter Wagons

रेलवे फ्रेट वैगन निर्माता Jupiter Wagons की अनलिस्टेड सहायक कंपनी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory Private Limited को वंदे भारत ट्रेन के लिए व्हीलसेट सप्लाई का लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है। यह LOI 19 अगस्त 2025 को जारी किया गया। इसमें कुल 5,376 व्हीलसेट्स की सप्लाई लगभग ₹215 करोड़ के ऑर्डर मूल्य के लिए है।

UltraTech

अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दी है। यह कंपनी के 6.49% हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से की जाएगी। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट का इंडिया सीमेंट्स में हिस्सा 81.49% से घटकर 75% रह जाएगा।

Exide Industries

बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी Exide Energy Solutions Limited (EESL) में राइट्स इश्यू के माध्यम से ₹100 करोड़ का निवेश किया। यह निवेश 2.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की सब्सक्रिप्शन के रूप में किया गया, प्रत्येक ₹10 का शेयर ₹30 प्रीमियम पर।

Sula Vineyards

भारत की सबसे बड़ी वाइन निर्माता और विक्रेता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स प्रीमियम स्पिरिट्स सेगमेंट में विस्तार की योजना पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी दो से तीन छोटे ब्रांड्स के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है। इससे व्हिस्की, स्कॉच और वोडका कैटेगरी में एंट्री आसान हो सके।

Titan

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड ने बताया कि P B Balaji ने 20 अगस्त से कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। Balaji ने कहा कि वे अपने अन्य पेशेवर कामों के कारण इस भूमिका को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कुछ ही समय पहले बोर्ड में शामिल होने के बावजूद यह फैसला लिया।

Zee Entertainment

लीडिंग ब्रॉडकास्टर जी एंटरटेनमेंट ने बताया कि Aditya Birla Finance Limited (ABFL) ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें कंपनी के खिलाफ सभी दावों को खारिज करने वाले फैसले (Arbitration Award) को चुनौती दी गई है। 12 मई के अंतिम फैसले के अनुसार, ABFL के सभी दावे खारिज कर दिए गए थे। यह मामला ₹134 करोड़ के टर्म लोन से संबंधित है।

Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने Godrej Skyline Developers (GSDL) में 7% हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील का कुल मूल्य ₹9.25 लाख है। यह कंपनी मुख्य रूप से रियल एस्टेट डेवलपमेंट से जुड़े काम करती है और पुणे के ममुरडी में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स बेचती है। FY25 में कंपनी का टर्नओवर ₹52.7 करोड़ रहा।

Clean Sciences

सूत्रों के मुताबिक, 21 अगस्त को Clean Sciences and Technology Limited में लगभग ₹2,626 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। कंपनी के प्रमोटर अशोक बूब और कृष्णा बूब अपनी 24% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक डील के लिए प्रति शेयर न्यूनतम कीमत (फ्लोर प्राइस) ₹1,030 तय की गई है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से लगभग 13% कम है।

Nifty Outlook: निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, क्या 21 अगस्त को मिलेगा कमाई का मौका? जानिए एक्सपर्ट से

AGI Greenpac

AGI ग्रीनपैक को उसे तेलंगाना के सरकारी उपक्रम Southern Power Distribution Company of Telangana Limited (TGSPDCL) से ₹40.61 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है। यह मांग AP Gas Power Corporation Ltd (APGPCL) से अनुबंधित मात्रा से अधिक खपत किए गए बिजली पर आधारित है, जो 2002–2022 के बीच ली गई थी।

Shree Cement

भारत के तीसरे सबसे बड़े सीमेंट निर्माता श्री सीमेंट ने बताया कि आयकर विभाग ने पहले ₹588.65 करोड़ की टैक्स मांग को रिवाइज्ड कर ₹221.72 करोड़ कर दिया है। रिवाइज्ड डिमांड का भुगतान कंपनी ने पेंडिंग रिफंड से एडजस्टमेंट के जरिए कर दिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।