Jupiter Wagons Share Price: रेलवे फ्रेट वैगन बनाने वाली ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड की अनलिस्टेड सब्सिडियरी ज्यूपिटर टाट्रावैगोंका रेलव्हील फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वंदे भारत ट्रेन के लिए 5,376 व्हीलसेट्स की सप्लाई का है। इसकी अनुमानित वैल्यू करीब ₹215 करोड़ है।
इससे पहले भी दो बड़े ऑर्डर
इससे पहले कंपनी को ₹255 करोड़ और ₹242 करोड़ के दो बड़े ऑर्डर भी मिले थे। ज्यूपिटर वैगन्स अपने ₹2,500 करोड़ के कैपेक्स प्लान को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इसके तहत यूरोपियन यूनियन को एक्सपोर्ट क्षमता वाले प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। औरंगाबाद व्हील फैसिलिटी इस साल ₹600 करोड़ का रेवेन्यू देने की उम्मीद है, जो अगले साल बढ़कर ₹2,000 करोड़ तक पहुंच सकता है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल भी करेगी लॉन्च
ज्यूपिटर वैगन्स ने हाल ही में FY26 में दो नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च की योजना का भी खुलासा किया था। मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक लोहिया ने कहा, “हमने अपनी पहली गाड़ी लॉन्च कर दी है। इस साल के अंत तक दो और गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी है।” कंपनी देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है और अगले दो महीनों में 8–10 नए आउटलेट खोले जाएंगे।
कंपनी के बैटरी बिजनेस में भी तेज ग्रोथ दिख रही है। इसकी बिक्री में लगभग 200% महीने-दर-महीने उछाल देखने को मिला है। कंपनी इस महीने अपना पहला बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लॉन्च करने जा रही है, जो 10-फुट और 20-फुट फॉर्मेट्स में उपलब्ध होगा।
वित्तीय प्रदर्शन और आउटलुक
ज्यूपिटर वैगन्स का अप्रैल–जून 2025 (Q1FY26) तिमाही में रेवेन्यू ₹459 करोड़ रहा। वहीं, नेट प्रॉफिट ₹31 करोड़ और मार्जिन 12% दर्ज किया गया। सालाना आधार पर रेवेन्यू में 50% और प्रॉफिट में 66% की गिरावट आई। इसका मुख्य कारण इंडियन रेलवे से व्हीलसेट्स की कमी रहा।
हालांकि, लोहिया ने कहा कि जुलाई से सप्लाई में सुधार हुआ है और कंपनी को भरोसा है कि वह FY26 के लिए ₹5,000 करोड़ राजस्व लक्ष्य हासिल कर लेगी। मार्जिन गाइडेंस भी 14–15% पर कायम है।
ज्यूपिटर वैगन्स के शेयरों का हाल
बुधवार को BSE पर ज्यूपिटर वैगन्स का शेयर 0.23% की गिरावट के साथ ₹329.85 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 10.60% गिरा है। वहीं, बीते 1 साल में 39.09% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 14.03 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।