Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार को ITC, Ola Electric जैसी 14 कंपनियां निवेशकों की रडार पर रहेंगी। कुछ कंपनियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ को तगड़ा झटका लगा है। कुछ कंपनियों से जुड़े अहम बिजनेस अपडेट भी आए हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 22, 2025 पर 11:28 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 288 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में हर दिन कई कंपनियों की हलचल निवेशकों का रुख तय करती है। शुक्रवार (23 मई) को भी कुछ कंपनियों के नतीजे और फंडिंग से जुड़ी अहम खबरें बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं। ITC, Power Mech और Ola Electric जैसी कंपनियों से मजबूत संकेत मिले हैं, जबकि HFCL और Sun Pharma को तगड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं कौन-से शेयर रहेंगे निवेशकों की रडार पर।

Grasim Industries

आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 288 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यह घाटा पिछले साल की समान तिमाही में हुए 441 करोड़ रुपये के घाटे से कम है, लेकिन CNBC-TV18 के 140 करोड़ रुपये के अनुमानित घाटे से ज्यादा है।

ITC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें