Stocks to Watch: शेयर बाजार में हर दिन कई कंपनियों की हलचल निवेशकों का रुख तय करती है। शुक्रवार (23 मई) को भी कुछ कंपनियों के नतीजे और फंडिंग से जुड़ी अहम खबरें बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं। ITC, Power Mech और Ola Electric जैसी कंपनियों से मजबूत संकेत मिले हैं, जबकि HFCL और Sun Pharma को तगड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं कौन-से शेयर रहेंगे निवेशकों की रडार पर।
