Stocks to Watch: मंगलवार 26 अगस्त को इन 11 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: 26 अगस्त, 2025 को 11 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इसकी वजह नए ऑर्डर, निवेश, डिविडेंड और कॉर्पोरेट अपडेट है। चेक करें पूरी लिस्ट।
राजीव आनंद ने 25 अगस्त 2025 से इंडसइंड बैंक के MD और CEO का पदभार संभाल लिया है।
Stocks to Watch: मंगलवार, 26 अगस्त को शेयर बाजार में 11 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें बैंकिंग, टेक, ऑटो, फाइनेंस और ई-गवर्नेंस सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं। इसकी वजह नए ऑर्डर, निवेश, डिविडेंड और कॉर्पोरेट अपडेट है। आइए जानते हैं कि कौन-से 11 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
IndusInd Bank
राजीव आनंद ने 25 अगस्त 2025 से इंडसइंड बैंक के MD और CEO का पदभार संभाल लिया है। बैंक के बोर्ड ने उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए मंज़ूर की है। राजीव आनंद बैंकिंग इंडस्ट्री के अनुभवी नाम हैं, जिन्हें एसेट मैनेजमेंट, रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में 30 साल से अधिक का अनुभव है। सोमवार को इंडसइंड बैंक का शेयर 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 772 रुपये पर बंद हुआ।
Paytm
पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Limited (OCL) ने अपनी सब्सिडियरीज Paytm Money Limited और Paytm Services Private Limited में राइट्स इश्यू के जरिए कुल ₹455 करोड़ तक का निवेश करने की मंजूरी दी है। इससे OCL की 100 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग बनी रहेगी।
Tata Motors
Tata Motors Ltd. ने बताया कि NCLT मुंबई बेंच ने उसका Composite Scheme of Arrangement मंजूर कर दिया है। इस योजना में Tata Motors की तीन कंपनियां और उनके शेयरधारक शामिल हैं। इसके जरिए कंपनियों के कामकाज और शेयरधारकों के हितों को बेहतर तरीके से जोड़ने का काम होगा।
Protean eGov
कंपनी को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से लगभग ₹1160 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत 188 जिलों में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendras) स्थापित और संचालित किए जाएंगे। यह कॉन्ट्रैक्ट छह साल के लिए है।
Sai Life Sciences
सूत्रों के मुताबिक कंपनी के शेयरों में 2,500 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है। इस डील के तहत TPG Asia VII SF Pte अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। बेस प्राइस ₹860 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से 5.18 फीसदी कम है। करीब 3.07 करोड़ शेयरों का सौदा होगा, जो कंपनी की लगभग 14.72 फीसदी हिस्सेदारी है। सोमवार को शेयर 2.16 फीसदी टूटकर 905.90 रुपये पर बंद हुआ।
Olectra Greentech
कंपनी ने फाइनल डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2025 तय की है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने ₹0.40 (10%) डिविडेंड का एलान किया था। सोमवार को कंपनी का शेयर 3.35 फीसदी की तेजी के साथ 1,605.50 रुपये पर बंद हुआ।
Ashok Leyland
अशोक लीलैंड ने गीता माथुर और श्रीधरन केसवन को 25 अगस्त 2025 से नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। सोमवार को अशोक लेलैंड का शेयर 0.44 फीसदी टूटकर 130.62 रुपये पर बंद हुआ।
Muthoot Finance
Muthoot Finance Ltd ने सोमवार को अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली हाउसिंग फाइनेंस यूनिट, Muthoot Homefin (India) Ltd, में ₹200 करोड़ का निवेश किया है। यह पूंजी यूनिट को अगले पांच वर्षों में अपने एसेट्स को चार गुना बढ़ाने और खासकर टियर-II और टियर-III शहरों में किफायती हाउसिंग में अपनी मौजूदगी मजबूत करने में मदद करेगी।
TVS Supply Chain
कंपनी को जीएसटी डिपार्टमेंट जमशेदपुर से ऑर्डर मिला है। यह मामला वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेने के अंतर से जुड़ा है। आरोप है कि कंपनी ने ₹4.9 करोड़ का अतिरिक्त जीएसटी क्रेडिट लिया, जिसके बाद उस पर उतना ही जुर्माना भी लगाया गया है। सोमवार को शेयर 2.16 फीसदी गिरकर 129.20 रुपये पर बंद हुआ।
TVS Srichakra
TVS Srichakra लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹16.89 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर यह 168.90 प्रतिशत के बराबर होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर, 2025 तय की गई है।
VA Tech Wabag को कमिश्नर ऑफ कस्टम्स – NS-II, न्हावा शेवा से एक मूल आदेश मिला है। इसमें माल के निर्यात में ड्यूटी ड्रॉबैक का गलत लाभ उठाने का आरोप है। इसमें ₹6.92 करोड़ अतिरिक्त ड्यूटी, ₹20.12 करोड़ पेनल्टी और ₹60.12 करोड़ रिडेम्पशन जुर्माना शामिल है। कंपनी ने कहा है कि वह आदेश के खिलाफ कानूनी विकल्पों आजमाएगी।
Mukka Proteins
Mukka Proteins Limited को संयुक्त निदेशक, GST खुफिया महानिदेशालय, बेलागावी से दो GST नोटिस मिले हैं, जिनमें कुल ₹7.81 करोड़ का दावा शामिल है। नोटिस वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 के दौरान IPO से संबंधित सेवाओं पर कथित ITC लाभ के लिए जारी किए गए हैं। Mukka Proteins का कहना है कि मांग उचित नहीं है और इसके वित्तीय नतीजों या संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।