Stocks to Watch: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच सोमवार को फोकस में रहेंगे 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: ईरान-इजरायल युद्ध (Iran Israel War) और सेक्टोरल अपडेट्स के बीच सोमवार (23 जून) कई सेक्टर के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें ऑयल, डिफेंस, बैंकिंग, फार्मा और आईटी शामिल हैं। जानिए किन प्रमुख स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर रहेगी।
सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)ने ISRO से SSVL टेक्नोलॉजी हासिल कर ली है।
Stocks to Watch: 23 जून से शुरू हो नए हफ्ते की शुरुआत बाजार के लिए हलचल भरी हो सकती है। इजरायल और ईरान तनाव के बीच सोमवार को कई सेक्टर के स्टॉक्स खबरों में रहने वाले हैं। इनमें डिफेंस, बैंकिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मा और आईटी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। आइए जानते हैं किन शेयरों पर रहेगी खास नजर।
Oil-Defence Stocks
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध (Iran Israel War) में अमेरिका भी शामिल हो गया है। उसने सोमवार को ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर भीषण बमबारी की। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे कच्चे तेल (Crude Oil) की सप्लाई पर असर पड़ेगा, जिसे कीमतों में उछाल आ सकता है। इस संकट के गहराने का असर भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के स्टॉक्स पर भी दिख सकता है। साथ ही, डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी हलचल दिख सकती है।
Hindustan Aeronautics (HAL)
सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)ने ISRO से SSVL टेक्नोलॉजी हासिल कर ली है। कंपनी ने ₹511 करोड़ की सफल बोली लगाई थी। InSpace के चेयरमैन पवन गोयनका के मुताबिक, HAL को हर साल 6 से 8 SSLV लॉन्च मिलने की संभावना है, जिनकी वैल्यू लगभग $6.5 मिलियन होगी। अगले दो साल में HAL भारत की एकमात्र SSLV रॉकेट निर्माता बन सकती है।
Bharat Electronics (BEL)
पब्लिक सेक्टर की डिफेंस कंपनी BEL ने 5 जून के बाद से अब तक ₹585 करोड़ के नए रक्षा ऑर्डर हासिल किए हैं। इनमें मिसाइल फायर कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशन उपकरण, जैमर और स्पेयर शामिल हैं। जून महीने में कंपनी की ऑर्डर बुकिंग रफ्तार बनाए रखने के संकेत मिल रहे हैं।
Waaree Renewable Technologies
रिन्यूएबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी की मौजूदा सोलर EPC डील को ₹246.92 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है, जिससे प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू अब ₹1,480.40 करोड़ हो गई है। यह ऑर्डर 2,012.47 मेगावॉट पिक (MWp) ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट से जुड़ा है।
Bank of India (BoI)
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया का बोर्ड 26 जून 2025 को होने वाली बैठक में लॉन्ग-टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स के जरिए फंड जुटाने का प्रस्ताव विचार करेगा। FY24-25 में बैंक ने 7.50% कूपन रेट पर 10 साल की इंफ्रा बॉन्ड्स के जरिए ₹2,690 करोड़ जुटाए थे, जिसे छह गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। FY26 के लिए बैंक ₹5,000 करोड़ तक के Basel-III कॉम्प्लायंट बॉन्ड जारी करने की योजना भी बना रहा है।
Granules India
मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी Granules India ने जानकारी दी है कि तेलंगाना के बोनथापल्ली स्थित उसकी API यूनिट-I ने US FDA निरीक्षण पूरा कर लिया है। यह निरीक्षण एक Form 483 ऑब्जर्वेशन के साथ समाप्त हुआ।
LT Foods
अमेरिकी वाणिज्य विभाग (US Department of Commerce) ने अपनी इंटरनेशनल ट्रेड एडमिनिस्ट्रेशन के जरिए LT Foods की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Ecopure Specialities द्वारा किए जाने वाले ऑर्गेनिक सोयाबीन मील के निर्यात पर 340.7% की अधिकतम काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) लगाई है। इससे कंपनी के लिए अमेरिकी बाजार में निर्यात मुश्किल हो सकता है।
IT Stocks
सोमवार को भारतीय आईटी शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इसकी वजह ग्लोबल आईटी फर्म Accenture के शुक्रवार को आए नतीजे हैं। कंपनी ने फुल ईयर रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 6-7% के बीच रखा है, जो पहले 5-7% था। फॉरेक्स इम्पैक्ट +0.2% रहने की उम्मीद है। हालांकि, नई बुकिंग्स में 6% की गिरावट आई है, जबकि जनरेटिव AI बुकिंग्स $1.5 बिलियन रहीं। नतीजों के बाद शुक्रवार को Accenture का शेयर अमेरिकी बाजार में 7% गिर गया।
Small Finance Banks
RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए लेंडिंग नॉर्म्स में ढील दी है। शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में प्राथमिक क्षेत्र (priority sector) के लिए अनिवार्य लोन सीमा को 15 पर्सेंटेज प्वाइंट तक घटा दिया गया है। इससे एग्रीकल्चर और स्मॉल एंटरप्राइजेज सेक्टर को कर्ज देना आसान हो सकता है।
Bajel Projects
पावर इन्फास्ट्रक्चर कंपनी Bajel Projects Limited को PowerGrid Corporation of India Limited (PGCIL) से एक बड़ा पावर ट्रांसमिशन ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर PGCIL की स्पेशल पर्पज व्हीकल (Special Purpose Vehicle) MEL Power Transmission Limited के जरिए दिया गया है। यह प्रोजेक्ट कंपनी की "अल्ट्रा-मेगा" कैटेगरी में आता है। इस कैटेगरी के ऑर्डर अमूमन ₹400 करोड़ या इससे अधिक के होते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।