Credit Cards

Stocks to Watch: बुधवार 6 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार, 6 अगस्त को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे। इनमें तिमाही नतीजे, डिविडेंड और कॉर्पोरेट एक्शन के चलते बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
बेकरी फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मुनाफा पिछले वर्ष की तुलना में 3% बढ़ा है।

Stocks to Watch: बुधवार 6 अगस्त को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ा एक्शन दिख सकता है। इसकी वजह तिमाही नतीजे, डिविडेंड और कॉर्पोरेट एक्शन हैं। जानिए बुधवार के कारोबारी सत्र में कौन-से 10 स्टॉक ट्रेडर्स और निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Gland Pharma

फार्मा कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 49.9% बढ़कर ₹215.4 करोड़ पर पहुंच गया है। इस दौरान आय में 7.4% की वृद्धि दर्ज की गई। EBITDA में भी 39% का उछाल देखने को मिला, जबकि मार्जिन 19% से बढ़कर 24.4% हो गया है।


Raymond Realty

पहली तिमाही में कंपनी ने ₹16.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹7.4 करोड़ था। कुल आय ₹374.4 करोड़ रही। यह पिछले साल ₹129.6 करोड़ थी। EBITDA 40% बढ़कर ₹24 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹17.1 करोड़ था।

Britannia

बेकरी फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मुनाफा पिछले वर्ष की तुलना में 3% बढ़ा है। वहीं, रेवेन्यू में 9% की बढ़ोतरी हुई है। EBITDA में आधा प्रतिशत की वृद्धि हुई है, हालांकि मार्जिन में गिरावट आई है। मुनाफा अनुमान से नीचे रहा, लेकिन रेवेन्यू ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल लिमिटेड ने जून तिमाही 43% की सालाना बढ़त के साथ ₹5,948 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। एक साल पहले यह आंकड़ा ₹4,159 करोड़ था। एयरटेल का रेवेन्यू 28% बढ़कर ₹49,463 करोड़ पर पहुंच गया।

NCC

कंस्ट्रक्शन कंपनी का सालाना आधार पर मुनाफा ₹201 करोड़ से घटकर ₹190 करोड़ रह गया है। रेवेन्यू भी घटकर ₹4,378 करोड़ हो गई, जो पहले ₹4,713 करोड़ थी। EBITDA में गिरावट आई है और यह ₹439 करोड़ से घटकर ₹395 करोड़ हो गया।

Bharti Hexacom

मार्च तिमाही की तुलना में पहली तिमाही में भारती हेक्साकॉम का मुनाफा 16.4% गिरा है। आय और EBITDA में भी हल्की गिरावट रही है। हालांकि मार्जिन तिमाही दर तिमाही स्थिर बने रहे हैं।

CCL Products

आंध्र प्रदेश स्थित इंस्टेंट कॉफी निर्माता CCL प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड ने जून तिमाही में 36.5% सालाना बढ़त के साथ ₹1,055 करोड़ का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है। हालांकि, मुनाफा लगभग स्थिर रहा और ₹72.4 करोड़ पर पहुंचा। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹71.4 करोड़ था।

Home Loan: मौजूदा बैंक के पास रुकें, या स्विच करें? जानिए कैसे सस्ता होगा आपका होम लोन

Godawari Power

Godawari Power and Ispat Ltd (GPIL) का जून तिमाही में मुनाफा 24.4% गिरकर ₹216 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹286 करोड़ था। ऑपरेशन से रेवेन्यू में भी 2% की गिरावट आई और यह ₹1,345 करोड़ रही, जिसकी वजह उत्पाद की कीमतों में गिरावट रही।

Sumeet Industries

सुमीत इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक स्टॉक को ₹2 के 5 स्टॉक्स में स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है।

ABM Knowledgeware

कंपनी ने FY2025 के लिए घोषित ₹1.25 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त तय की है। डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिलने के बाद 27 सितंबर या उससे पहले वितरित किया जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।