Bharti Airtel Q1 Results: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। पहली तिमाही में कंपनी ने 43% सालाना बढ़त के साथ ₹5,948 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹4,159 करोड़ था।
भारती एयरटेल का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 28% बढ़कर ₹49,463 करोड़ पर पहुंच गया। यह एक साल पहले ₹38,506 करोड़ था। तिमाही आधार पर इसमें 3.3% की वृद्धि हुई। भारत में कंपनी का रेवेन्यू 2.3% बढ़ा, जबकि अफ्रीका में कॉन्स्टेंट करेंसी आधार पर 6.7% की ग्रोथ दर्ज की गई।
मोबाइल बिजनेस का प्रदर्शन
भारत में मोबाइल बिजनेस की तिमाही ग्रोथ 2.9% रही। इसकी वजह पोर्टफोलियो प्रीमियमाइजेशन और तिमाही में एक अतिरिक्त दिन को दिया गया। एयरटेल ने इस दौरान 40 लाख स्मार्टफोन डेटा कस्टमर जोड़े। कंपनी ने इंडस्ट्री में सबसे अधिक ₹250 का औसत प्रति यूजर रेवेन्यू (ARPU) बनाए रखा।
होम्स बिजनेस ने भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 9.39 लाख नेट एडिशन के साथ रेवेन्यू में 7.6% की वृद्धि हुई।
एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि यह प्रदर्शन जटिल और बदलते हुए मैक्रो इकोनॉमिक माहौल में भी मुमकिन हुआ है। उन्होंने कहा, “भारत और अफ्रीका में हमारा डिजिटल नेटवर्क अब 60 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रहा है। यह हमारे सतत निवेश और उत्कृष्ट ग्राहक अनुभव का प्रमाण है।”
एयरटेल के शेयर का प्रदर्शन
भारती एयरटेल का शेयर 5 अगस्त को एनएसई पर 0.8% बढ़कर ₹1,930 पर बंद हुआ। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 16.25% और साल भर में 31.70% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 1 महीने में स्टॉक 5.09% नीचे आया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।