Buzzing Stocks: शेयर बाजार में इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की खास नजर

डॉ. रेड्डीज लैब ने अपने सब्सि़डियरी कंपनी बेटाफार्म के जरिये जर्मनी में माइग्रेन में मदद करने वाली वियरेबल डिवाइस 'नेरिवियो' लॉन्च की है। इस डिवाइस को अमेरिकी फूड एंड ड्रग ए़डमिनिस्ट्रेशन से भी मंजूरी मिल चुकी है और यह यूरोप में भी CE मार्क-सर्टिफाइड है

अपडेटेड Apr 12, 2024 पर 8:13 AM
Story continues below Advertisement
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी 12 अप्रैल को अपने तिमाही और सालाना नतीजे जारी करेगी।

शेयर बाजार में 12 अप्रैल को अलग-अलग वजहों से इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रह सकती है:

TCS: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी 12 अप्रैल को अपने तिमाही और सालाना नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi ) भी इसी दिन अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी।

फिनिक्स मिल्स (Phoenix Mills): मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की कुल खपत सालाना 27 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,818 करोड़ रुपये रही, जबकि ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 37 पर्सेंट बढ़कर 791 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल खपत सालाना आधार पर 22 पर्सेंट की बढ़त के साथ 11,327 करोड़ रुपये रही।


डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddy’s Laboratories): फार्मा कंपनी ने अपने सब्सि़डियरी कंपनी बेटाफार्म के जरिये जर्मनी में माइग्रेन में मदद करने वाली वियरेबल डिवाइस 'नेरिवियो' लॉन्च की है। इस डिवाइस को अमेरिकी फूड एंड ड्रग ए़डमिनिस्ट्रेशन से भी मंजूरी मिल चुकी है और यह यूरोप में भी CE मार्क-सर्टिफाइड है।

बंधन बैंक (Bandhan Bank): बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सतीश कुमार को होलसेल बैंकिंग का हेड नियुक्त किया है। बंधन बैंक से पहले कुमार कोटक महिंद्रा बैंक के कॉरपोरेट बिजनेस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda): बैंक ने अपने MCLR रेट में 0.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 12 अप्रैल से लागू हो गई है।

विप्रो (Wipro): आईटी सर्विसेज कंपनी ने अमेरिका 1 स्ट्रैटेजिक मार्केट के लिए मलय जोशी को CEO नियुक्त किया है। इससे पहले मलय सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस यूनिट हेड थे।

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro): इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स में मौजूद अपनी पूरी 51 पर्सेंट हिस्सेदारी एपिक कंसेशन्स (Epic Concesiones) को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। नतीजतन, L&T IDPL और उसकी सब्सिडियरीज अब इस कंपनी की सब्सिडियरी नहीं रह गई है।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions): ग्लोबल सप्लाई चेन सॉल्यूशंस कंपनी ने अपने कस्टमर टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के लिए 5 लाख CKD (कंप्लीट नॉक-डाउन) का लक्ष्य हासिल किया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 12, 2024 7:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।