Stocks to Watch: 3 अक्टूबर को Hyundai, Sammaan Capital, Eternal, RBL Bank समेत इन शेयरों में रहेगी बड़ी हलचल
Stocks to Watch: हरियाणा के पानीपत में अचल संपत्तियों की खरीद के लिए ई-नीलामी में KRBL को सफल बिडर घोषित किया गया है। Nuvama Wealth Management को नुवामा म्यूचुअल फंड को शुरू करने और इसके स्पॉन्सर के तौर पर काम करने के लिए सेबी से मंज़ूरी मिल गई है
शुक्रवार को कई शेयरों में बड़ा उतारचढ़ाव देखने को मिल सकता है।
1 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार में 8 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थम गई थी और यह हरे निशान में लौट आया था। अब देखना यह है कि 3 अक्टूबर को भी बाजार इस तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं। रेपो रेट को स्थिर रखे जाने और ग्रोथ एस्टिमेट को बढ़ाने के रिजर्व बैंक के कदम से बुधवार को सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 प्रतिशत उछलकर 80,983.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,836.30 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते इन कंपनियों के शेयर आज शुक्रवार को फोकस में रहने वाले हैं...
Sammaan Capital: अबू धाबी स्थित एवेनिर इनवेस्टमेंट आरएससी ने 63.66 करोड़ शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 8,850 करोड़ रुपये में सम्मान कैपिटल में 43.46% हिस्सेदारी हासिल की है। यह सम्मान कैपिटल की नई प्रमोटर बन गई है। एवेनिर इनवेस्टमेंट आरएससी की पेरेंट, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी एक ओपन ऑफर भी लाने वाली है।
TBO Tek: कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी टीबीओ एलएलसी ने अमेरिका स्थित क्लासिक वेकेशंस में 12.5 करोड़ डॉलर में 100% मालिकाना हक की खरीद पूरी कर ली है।
Tata Power Company: सहायक कंपनी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 80 मेगावाट की एक कॉन्ट्रैक्टेड क्षमता वाले फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट लिए टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एक पावर परचेज एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट का पूंजीगत खर्च 1,200 करोड़ रुपये है।
Nuvama Wealth Management: कंपनी को नुवामा म्यूचुअल फंड को शुरू करने और इसके स्पॉन्सर के तौर पर काम करने के लिए सेबी से मंज़ूरी मिल गई है।
KRBL: हरियाणा के पानीपत में अचल संपत्तियों की खरीद के लिए ई-नीलामी में कंपनी को सफल बिडर घोषित किया गया है। यह इन संपत्तियों को 402.86 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी एक प्लांट लगाने, स्टोरेज और संबंधित गतिविधियां चलाने, या जमीन के कुछ हद तक मॉनेटाइजेशन पर विचार करने की योजना बना रही है।
John Cockerill India: कंपनी को गोदावरी पावर एंड इस्पात से रायपुर के तिल्दा में 6Hi रिवर्सिबल कोल्ड रोलिंग मिल के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत इसके काम में इरेक्शन और कमीशनिंग का सुपरविजन भी शामिल है।
Hyundai Motor India: कंपनी ने पुणे स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट- तालेगांव प्लांट में पैसेंजर व्हीकल्स का उत्पादन शुरू कर दिया है।
United Spirits: बॉम्बे हाई कोर्ट ने जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक की गई 443 करोड़ रुपये की वॉटर चार्जेस मांगों को खारिज कर दिया है। साथ ही जल संसाधन विभाग को तीन महीने के अंदर वॉटर चार्जेस (कच्चे माल और प्रोसेस यूजेज के लिए) के ब्रेकअप को नए सिरे से तय करने और नवंबर 2018 से अब तक का एक समायोजित नया बिल जारी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कंपनी को 66.50 करोड़ रुपये की अंतरिम जमा राशि जमा करने का भी निर्देश दिया है।
Coal India: सितंबर में कंपनी का उत्पादन सालाना आधार पर 3.9% घटकर 48.97 मिलियन टन (MT) रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 50.94 मिलियन टन था। इसी अवधि में ऑफटेक 1.1% घटकर 53.56 मिलियन टन रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 54.16 मिलियन टन था।
बल्क डील
Eternal: बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई- ओडीआई से एटर्नल के 82 लाख शेयर 325.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 266.91 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
RBL Bank: मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक के 32.51 लाख शेयर 274.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 89.2 करोड़ रुपये में खरीदे।
Sammaan Capital: गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड- ओडीआई ने 164.67 रुपये प्रति शेयर की दर से 66.38 लाख शेयर 109.31 करोड़ रुपये में खरीदे।
Jain Resource Recycling: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 273.95 रुपये प्रति शेयर की दर से 68.48 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 25 लाख शेयर खरीदे।
इन शेयरों होगा एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।