Get App

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को बाजार में 12 कंपनियों के शेयरों बड़ा एक्शन दिख सकता है। इनसे डिविडेंड, राइट्स इश्यू, बोर्ड में बदलाव और नए ऑर्डर जैसी बड़ी बिजनेस अपडेट मिली हैं। इन कंपनियों में YES Bank, JK Cement और Vodafone Idea जैसे नाम शामिल हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 9:00 PM
Stocks to Watch: मंगलवार को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
BEL को 20 जून 2025 के बाद से अब तक ₹528 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी घोषणाएं और बिजनेस अपडेट्स सामने आए हैं। इनमें नए ऑर्डर, बोर्ड में बदलाव, डिविडेंड और राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन शामिल हैं। आइए जानते हैं उन 12 प्रमुख शेयरों के बारे में, जो मंगलवार को इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

YES Bank

प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक लिमिटेड (YES Bank Limited) ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव की घोषणा की है। यह घोषणा वेरवेन्टा होल्डिंग्स लिमिटेड (Verventa Holdings Ltd) की नामांकित और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्वेता जालान के इस्तीफे के बाद की गई है। उनकी जगह डी शिवकुमार बोर्ड में शामिल होंगे।

JK Cement

सब समाचार

+ और भी पढ़ें