Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार को Zee, Tanla समेत 10 कंपनियों के स्टॉक्स रडार पर रहेंगे। प्रमोटर फंडिंग, QIP, बायबैक, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप जैसे अहम ऐलान के चलते इनमें हलचल दिख सकती है।

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
जी एंटरटेनमेंट ने प्रमोटर से ₹2,237 करोड़ के फंड इनफ्लो को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार (17 जून 2025) को कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें निवेशकों के लिए ट्रेंड सेट कर सकती हैं। इन स्टॉक्स में प्रमोटर फंडिंग, बायबैक, QIP, पार्टनरशिप और बड़े बदलावों के चलते बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन-से शेयर आज फोकस में रहेंगे और क्यों।

Zee Entertainment

जी एंटरटेनमेंट ने प्रमोटर से ₹2,237 करोड़ के फंड इनफ्लो को मंजूरी दी है। यह निवेश ₹132 प्रति वारंट के भाव पर किया जाएगा, जिससे प्रमोटर की हिस्सेदारी 18.39% तक पहुंच जाएगी। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल बैलेंस शीट को मजबूत करने और अपने ग्रोथ प्लान्स को आगे बढ़ाने में करेगी। सोमवार को जी का शेयर 0.5% बढ़कर ₹138 पर बंद हुआ।


Tanla Platforms

आईटी कंपनी के बोर्ड ने ₹175 करोड़ के शेयर बायबैक को हरी झंडी दी है। यह बायबैक टेंडर रूट के जरिए होगा। इसमें कंपनी ₹875 प्रति शेयर के भाव पर 20 लाख शेयर वापस खरीदेगी। सोमवार को Tanla का शेयर 1.77% गिरकर ₹654.80 पर बंद हुआ।

NTPC

सरकारी स्वामित्व वाली पावर कंपनी NTPC Ltd ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि वह अपनी अगली बोर्ड मीटिंग में ₹18,000 करोड़ तक फंड जुटाने पर विचार करेगी। यह बैठक 21 जून 2025 को निर्धारित है। कंपनी यह रकम बॉन्ड्स जारी करके जुटा सकती है।

Biocon Ltd

बायोकॉन ने सोमवार को ₹4,500 करोड़ जुटाने के लिए अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च कर दिया। फ्लोर प्राइस ₹340.20 प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी को अंतिम इश्यू प्राइस तय करते समय बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ सलाह-मशविरा कर फ्लोर प्राइस पर अधिकतम 5% की छूट देने का विकल्प भी मिलेगा। सोमवार को शेयर 0.44% की बढ़त के साथ 356.95 रुपये पर बंद हुआ।

HCL Tech

यूरोप की दिग्गज एनर्जी कंपनी E.ON ने HCL टेक के साथ साझेदारी की है ताकि वह अपने प्रोडक्ट-बेस्ड ट्रांसफॉर्मेशन को तेज कर सके। E.ON का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 16 लाख किलोमीटर लंबा है और यह 4.7 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं देती है। HCL का शेयर सोमवार को 1.57% बढ़कर ₹1,722 पर बंद हुआ।

Vishal Mega Mart

सूत्रों के मुताबिक, प्रमोटर Samayat Services कंपनी की 10% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। इस डील का फ्लोर प्राइस ₹110 प्रति शेयर और कुल आकार करीब ₹5,057 करोड़ बताया जा रहा है। सोमवार को विशाल मेगा मार्ट का शेयर 1% बढ़कर ₹125 पर बंद हुआ।

Mphasis

कंपनी ने AI अंडरराइटिंग फर्म Sixfold के साथ साझेदारी की है, ताकि वह बीमा क्षेत्र में अपनी अंडरराइटिंग क्षमताओं को और मजबूत कर सके। यह साझेदारी अमेरिका और यूके में काम कर रही Sixfold के साथ की गई है। Mphasis का शेयर सोमवार को 2.30% चढ़कर ₹2,704.90 पर बंद हुआ।

TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Council of Europe Development Bank के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप का मकसद बैंक के Reconciliation Processes को अपग्रेड करना और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाना है। सोमवार को TCS का शेयर 1.47% बढ़कर ₹3,496.20 पर बंद हुआ।

Hyundai Motor

हुंडई मोटर इंडिया ने महाराष्ट्र के तलेगांव प्लांट में पैसेंजर व्हीकल्स के इंजन प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है। यह प्लांट पुणे के MIDC एरिया में स्थित है। कंपनी ने इस प्रोडक्शन शुरू होने की सूचना स्टॉक एक्सचेंज को दी। सोमवार को इसका शेयर 0.20% गिरकर ₹1,937.50 पर बंद हुआ।

Macrotech Developers

रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers ने अपना नाम बदलकर ‘लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड’ कर लिया है। यह बदलाव कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद 16 जून से लागू हो गया है। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.40% बढ़कर ₹1,472.90 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Tanla Platforms Buyback: बायबैक पर बोर्ड की मुहर, किस भाव पर कितने शेयर खरीदेगी IT कंपनी?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 16, 2025 9:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।