Tanla Platforms Buyback: बायबैक पर बोर्ड की मुहर, किस भाव पर कितने शेयर खरीदेगी IT कंपनी?

Tanla Platforms Buyback: आईटी कंपनी टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) ₹175 करोड़ तक के बायबैक की तैयारी में है। यह कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी का करीब 1.49% हिस्सा है। जानिए किस भाव पर शेयर वापस खरीद रही कंपनी।

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
Tanla Platforms का शेयर 16 जून को 1.31% गिरकर ₹656.90 पर बंद हुआ।

Tanla Platforms Buyback: आईटी सेक्टर की टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms Ltd) शेयर बायबैक करने वाली है। कंपनी ने सोमवार, 16 जून 2025 को घोषणा की कि उसकी बोर्ड मीटिंग में ₹175 करोड़ तक के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी गई है। यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा। इसमें कंपनी अधिकतम 20 लाख पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर ₹875 प्रति शेयर की दर से खरीदेगी। यह कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी का करीब 1.49% हिस्सा है।

यह बायबैक कंपनी की लेटेस्ट स्टैंडअलोन बैलेंस शीट के मुताबिक उसके चुकता पूंजी और फ्री रिजर्व का 24.81% और कंसॉलिडेटेड बेसिस पर 7.78% बनता है। बायबैक प्रस्ताव सभी पात्र शेयरधारकों के लिए अनुपातिक आधार पर लागू होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित की जाएगी। कंपनी इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए ई-वोटिंग और पोस्टल बैलेट के जरिए स्पेशल रेजोल्यूशन लाएगी।

कमजोर रहा मार्च तिमाही का प्रदर्शन


FY25 की मार्च तिमाही में Tanla Platforms का नेट प्रॉफिट 9.9% गिरकर ₹117.3 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹130.2 करोड़ था। हालांकि, रेवेन्यू मामूली रूप से 1.9% बढ़कर ₹1,024.4 करोड़ हो गया। EBITDA भी सिर्फ 1.9% बढ़कर ₹163.4 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 16% पर स्थिर रहा, यानी ऑपरेशनल लेवरेज में कोई खास सुधार नहीं दिखा।

कंपनी ने FY25 के लिए ₹6 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल 2025 थी।

टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयरों का हाल

Tanla Platforms का शेयर 16 जून को 1.31% गिरकर ₹656.90 पर बंद हुआ। टानला के स्टॉक ने बीते 1 महीने में 14.57% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल के दौरान शेयरों में 31.52% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में भी अब तक स्टॉक ने 12.72% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

Tanla Platforms एक क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी है जो एंटरप्राइज क्लाइंट को SMS, वॉइस, OTP, प्रमोशनल मैसेजिंग और सिक्योर मैसेजिंग जैसे सर्विस देती है। इसका मुख्य फोकस B2B सेगमेंट पर है, जहां यह बैंकों, ई-कॉमर्स कंपनियों, सोशल मीडिया और सरकारी संस्थाओं को सुरक्षित और स्केलेबल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। कंपनी का ट्रस्ट चेन नाम का प्लेटफॉर्म स्पैम और फ्रॉड से लड़ने के लिए ब्लॉकचेन-बेस्ड सॉल्यूशन भी ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें : Block Deal: विशाल मेगा मार्ट में 10% हिस्सेदारी बेचेंगे प्रमोटर! जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 16, 2025 8:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।