Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार (20 जून 2025) को बाजार में 9 कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। बोनस शेयर, QIP, अधिग्रहण, विदेशी ऑर्डर और रेगुलेटरी नोटिस जैसी खबरों के चलते इन कंपनियों पर ट्रेडर्स की खास नजर रहेगी।

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement
नेस्ले इंडिया अपने इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी कर सकती है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 20 जून 2025 को 9 स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। कुछ कंपनियों ने बोनस शेयर और QIP से जुड़े बड़े ऐलान किए हैं, तो कुछ को मिला है अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर या रेगुलेटरी नोटिस। वहीं कुछ कंपनियों में बड़े डील और अधिग्रहण की तैयारी है। ऐसे में इन स्टॉक्स में आज ट्रेडिंग के दौरान हलचल देखने को मिल सकती है।

CONCOR

Container Corporation of India Limited  (CONCOR) ने 1:4 बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की है। यह फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। गुरुवार को CONCOR का शेयर 2.63% गिरकर ₹726.10 पर बंद हुआ।


Nestle India

नेस्ले इंडिया अपने इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी कर सकती है। कंपनी ने बताया है कि उसका बोर्ड 26 जून 2025 को बैठक करेगा, जिसमें बोनस इश्यू पर विचार किया जाएगा। जनवरी 2024 में कंपनी ने शेयर स्प्लिट किया था। गुरुवार को शेयर 1.2% गिरकर ₹2,313 पर बंद हुआ।

United Spirits Limited

ब्रिटेन के डियाजियो के नियंत्रण वाली शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने NAO स्पिरिट्स एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड में पूरी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह कंपनी प्रीमियम इंडियन क्राफ्ट जिन ब्रांड्स Greater Than और Hapusa का निर्माण करती है। यह अधिग्रहण ₹130 करोड़ (लगभग $15.2 मिलियन) के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा।

Biocon Ltd

किरण मजूमदार-शॉ के नेतृत्व वाली ग्लोबल बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ऑफ इक्विटी शेयर्स को पूरा कर लिया है। इस इश्यू का प्राइस ₹330 प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि फ्लोर प्राइस ₹340.20 प्रति शेयर से 3% डिस्काउंट पर है।

GMM Pfaudler

जर्मनी स्थित इसकी सब्सिडियरी Pfaudler Normag Systems GmbH को यूरोप के एक ग्राहक से ₹330 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.76% गिरकर ₹1,145.80 पर बंद हुआ।

Sai Life Sciences

सूत्रों के मुताबिक, TPG एशिया Sai Life Sciences में 6% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह डील ब्लॉक ट्रांजैक्शन के जरिए होगी और इसका बेस प्राइस ₹710 प्रति शेयर होगा, जो मौजूदा बाजार कीमत से 0–2.5% डिस्काउंट पर है। कुल डील साइज़ ₹850 करोड़ के करीब होगा।

Kaynes Technology

कंपनी 1600 करोड़ रुपये का Qualified Institutional Placement (QIP) लॉन्च कर सकती है। इस फंड का इस्तेमाल कैपेक्स और विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। QIP के जरिए लगभग 4% इक्विटी डायल्यूशन हो सकता है। Motilal Oswal को डील का प्रमुख ब्रोकरेज हाउस नियुक्त किया जा सकता है।

ITD Cementation

कंपनी ने ₹960 करोड़ के दो नए प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं, जिनमें जीएसटी शामिल नहीं है। पहला प्रोजेक्ट त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर और दूसरा कोलकाता में एक कमर्शियल बिल्डिंग के लिए है। गुरुवार को शेयर 0.23% बढ़कर ₹802.30 पर बंद हुआ।

Natco Pharma

कंपनी के कोथुर (हैदराबाद) स्थित प्लांट को US FDA से फॉर्म 483 मिला है, जिसमें 7 ऑब्जर्वेशन की गई हैं। FDA का यह निरीक्षण 9 से 19 जून 2025 के बीच हुआ था। कंपनी ने कहा है कि वह तय समय में सभी आपत्तियों को दूर करेगी। शेयर गुरुवार को 0.42% गिरकर ₹874.50 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : सेबी के इतिहास की सबसे बड़ी रेड! ₹300 करोड़ का ‘पंप एंड डंप’ स्कैम पकड़ा, तीन शहरों में एक साथ छापेमारी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।