Credit Cards

Stocks to Watch: गुरुवार को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ा मुनाफा

Stocks to Watch: गुरुवार को 12 स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी। इनमें से कुछ ने दमदार तिमाही नतीजे दिए हैं जबकि कुछ पर निगेटिव खबरों का असर दिख सकता है। निवेशकों के लिए यह रिस्क वाले स्टॉक्स से दूर रहने और अच्छे नतीजे वाली कंपनियों से मुनाफा कमाने का मौका हो सकता है।

अपडेटेड May 28, 2025 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
बिरलासॉफ्ट लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.3% बढ़कर ₹122 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए या अन्य कारोबारी अपडेट दिए। इसका असर गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में दिख सकता है। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं, तो कुछ के मार्जिन और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं उन प्रमुख स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार (29 मई 2025) को निवेशकों की रडार पर रहेंगे।

IRCTC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने मार्च तिमाही में ₹358 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹284 करोड़ से 26 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹1,269 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹1,152 करोड़ थी।


Indusind Bank

इंडसइंड बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुमंत कठपालिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना और तीन अन्य व्यक्तियों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है। SEBI ने इन पाचों को तुरंत प्रभाव से बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग करने से बैन कर दिया है। सभी के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं।

Birlasoft Ltd

बिरलासॉफ्ट लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.3% बढ़कर ₹122 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹117 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की आय 3.4% घटकर ₹1,317 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹1,362.55 करोड़ थी। EBITDA में 21.7% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹221.5 करोड़ से घटकर ₹173.5 करोड़ रह गया।

Cummins India

पावर सॉल्यूशंस टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर Cummins India Ltd का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 7.2% गिरकर ₹521.37 करोड़ रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹561.52 करोड़ था। CNBC-TV18 के पोल में इस तिमाही के लिए ₹483.6 करोड़ के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था, यानी नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं।

Deepak Nitrite

कंपनी का Q4 मुनाफा ₹116 करोड़ से घटकर ₹54 करोड़ पर आ गया है। वहीं आय ₹671 करोड़ से घटकर ₹654 करोड़ रही है। EBITDA भी ₹84 करोड़ से घटकर ₹74 करोड़ रहा। हालांकि, FY25 के लिए ₹7.5 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया गया है।

Avanti Feeds

कंपनी का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 40% बढ़ा है। आय में भी करीब 8% की वृद्धि हुई है। EBITDA सालाना आधार पर 36% से ज्यादा बढ़ा है और मार्जिन में भी सुधार दर्ज हुआ है।

Steel Authority of India (SAIL)

SAIL का Q4 मुनाफा सालाना आधार पर 11% बढ़ा है, जबकि आय में लगभग 5% की वृद्धि हुई है। EBITDA फ्लैट रहा लेकिन मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी ने ₹1.60 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। SAIL के नतीजे CNBC-TV18 के अनुमान से बेहतर आए हैं।

Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI)

FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹46.3 करोड़ से बढ़कर ₹56.2 करोड़ हो गया है। आय ₹405 करोड़ से ₹410 करोड़ और EBITDA ₹80.5 करोड़ से ₹93.5 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 19.9% से बढ़कर 22.8% हो गया है।

Heidelberg Cement

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3% घटा है, जबकि आय में 2.7% की सालाना वृद्धि हुई है। EBITDA में मामूली बढ़त रही और मार्जिन स्थिर रहे हैं।

Natco Pharma

Natco Pharma का Q4 मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़ा है। कंपनी की आय में 14% से ज्यादा और EBITDA में 10% से ज्यादा की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, मार्जिन में थोड़ी नरमी आई है।

Nuvama Wealth

कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा दिसंबर तिमाही के ₹251.7 करोड़ से बढ़कर ₹255.3 करोड़ पर पहुंच गया है। आय ₹1,034.4 करोड़ से बढ़कर ₹1,119.8 करोड़ हो गई है। हालांकि, EBITDA ₹581.8 करोड़ से घटकर ₹574.7 करोड़ और EBITDA मार्जिन 56.25% से घटकर 51.32% पर आ गया है।

Gensol Engineering

डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल ने Gensol Engineering के प्रमोटरों को कंपनी की किसी भी संपत्ति को बेचने से रोक दिया है। यह आदेश सरकारी NBFC इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) की दायर याचिका पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : Gensol Engineering के प्रमोटरों को बड़ा झटका, DRT ने कंपनी की संपत्ति बेचने पर लगाई रोक

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।