Credit Cards

Stocks in Focus: 6 जनवरी को HDFC Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, हालिया खबरों के चलते एक्शन की उम्मीद

HDFC Bank ने शुक्रवार को दिसंबर 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि के लिए अपने बिजनेस अपडेट की घोषणा किए। बैंक के ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इसका डिपॉजिट 15.8 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, CASA डिपॉजिट में एक साल पहले की अवधि की तुलना में 4.4 फीसदी की कमी आई

अपडेटेड Jan 05, 2025 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
Stocks in Focus: पिछला हफ्ते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है।

Stocks in Focus: पिछला हफ्ते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.04 अंक या 0.66 फीसदी चढ़ा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 191.35 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी देखी गई। अब 6 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और वेदांता जैसे दिग्गज शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है इनमें तेजी की वजह।

HDFC Bank

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को दिसंबर 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि के लिए अपने बिजनेस अपडेट की घोषणा किए। बैंक के ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इसका डिपॉजिट 15.8 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, CASA डिपॉजिट में एक साल पहले की अवधि की तुलना में 4.4 फीसदी की कमी आई।


ITC

6 जनवरी को ITC होटल्स के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस रिस्ट्रक्चर के तहत ITC कंपनी अपनी होटल बिजनेस में 40 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी, जबकि शेष 60 फीसदी हिस्सेदारी सीधे शेयरधारकों को दी जाएगी, जो राइट्स एंटाइटलमेंट के माध्यम से होगी। शेयरधारकों को प्रत्येक 10 ITC शेयरों के बदले 1 ITC होटल्स का शेयर मिलेगा। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास ITC के शेयर हैं, वे ITC होटल्स में भी हिस्सेदारी के मालिक बन जाएंगे।

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) मिलिंद नागनूर ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। यह इस्तीफा 15 फरवरी 2025 के कारोबारी घंटों के समाप्त होने के साथ प्रभावी होगा।

ICICI Bank

महाराष्ट्र जीएसटी डिपार्टमेंट ने ICICI Bank को ₹100.76 करोड़ की डिमांड और पेनल्टी ऑर्डर जारी किया है। इसमें ₹50.38 करोड़ जीएसटी डिमांड और इतनी ही राशि जुर्माना के रूप में शामिल है। 3 जनवरी 2025 को जारी यह आदेश कथित टैक्स गड़बड़ियों से संबंधित है।

Bajaj Finance

एनबीएफसी ने शनिवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने कारोबारी अपडेट जारी किए। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी का एसेट एंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना 28% बढ़कर ₹3.98 लाख करोड़ हो गया। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में AUM में लगभग ₹24,100 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। डिपॉजिट बुक में सालाना 19% की वृद्धि हुई।

Vedanta

माइनिंग कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में स्थिर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की सूचना दी। एल्युमीनियम प्रोडक्शन में सालाना 3% की वृद्धि हुई और यह 614 kt हो गया, जबकि माइन्ड मेटल आउटपुट में भी सालाना 3% की वृद्धि हुई। कंपनी ने तिमाही के दौरान नौ महीने का रिकॉर्ड हाई माइन्ड मेटल प्रोडक्शन हासिल किया।

Premier Explosives

शनिवार, 4 जनवरी को कंपनी की तेलंगाना स्थित फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से पायरो तकनीक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में से एक में बिल्डिंग और इक्विपमेंट्स को नुकसान पहुंचा। इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NTPC Green

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सफल बिडर के रूप में उभरी है। NTPC REL ने ₹2.56/kWh की दर पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल की है। UPPCL से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार है।

Andhra Paper

कागज कंपनी ने श्रमिक ट्रेड यूनियनों द्वारा शुरू की गई हड़ताल के कारण आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के राजमुंदरी स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कामकाज में बाधा की जानकारी दी है।

UCO Bank

सरकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की जानकारी दी, जिसमें कुल एडवांस में सालाना 16.2 फीसदी की वृद्धि हुई। 31 दिसंबर 2024 तक बैंक की कुल डिपॉजिट राशि में सालाना आधार पर 9.37% की वृद्धि हुई। यूको बैंक ने अपने डोमेस्टिक एडवांस में भी सुधार की सूचना दी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.83% बढ़ा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।