Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 21 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार, 21 जुलाई को 21 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। ये जून तिमाही के नतीजों और बिजनेस अपडेट के चलते चर्चा में रहेंगे। इनमें Reliance, HDFC Bank और IRCON International जैसे नाम शामिल हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट सालाना आधार पर 76% बढ़कर ₹26,994 करोड़ पहुंच गया।

Stocks to Watch: जून तिमाही के नतीजों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 21 जुलाई को 21 कंपनियों के स्टॉक्स पर ट्रेडर्स की नजर रहेगी। इनमें से कुछ दमदार नतीजे दर्ज किए हैं। वहीं, कुछ के मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट आई है। कुछ कंपनियां नए ऑर्डर के चलते भी फोकस में रहेंगी। जानिए सोमवार के कारोबारी सत्र में किन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर।

भारतीय कॉर्पोरेट जगत की कई दिग्गज कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में बेहतर परिणाम दर्ज किए हैं। जबकि कुछ कंपनियों ने अनुमान से ऊपर प्रदर्शन किया, वहीं  कुछ कंपनियां चुनौतियों का सामना करती नजर आईं। यहां जानिए प्रमुख कंपनियों की तिमाही रिपोर्ट:

Reliance Industries


रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 76% बढ़कर ₹26,994 करोड़ पहुंच गया। यह उछाल उपभोक्ता व्यवसायों की मजबूती और एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बिक्री से ₹8,900 करोड़ की एकमुश्त आय के चलते आया।

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। नेट इंटरेस्ट इनकम 10.6% बढ़कर ₹21,635 करोड़ रही और शुद्ध लाभ 15.4% बढ़कर ₹12,768 करोड़ पहुंचा। दोनों आंकड़े CNBC-TV18 के अनुमानों से बेहतर रहे।

HDFC Bank

भारत के सबसे बड़े निजी बैंक ने जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। नेट इंटरेस्ट इनकम 5.4% बढ़कर ₹31,438 करोड़ रही। वहीं, शुद्ध लाभ ₹18,155 करोड़ रहा, जो ₹17,067 करोड़ के अनुमान से काफी अधिक था। बैंक ने 1:1 बोनस इश्यू और ₹5 का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया।

JSW Steel

JSW स्टील का शुद्ध लाभ ₹2,184 करोड़ रहा। यह पिछले साल के ₹845 करोड़ से कहीं अधिक है। यह लाभ मुख्य रूप से ₹1,400 करोड़ से अधिक की लागत में कमी के कारण आया। हालांकि, राजस्व केवल 0.5% बढ़कर ₹43,147 करोड़ रहा।

JK Cement

सीमेंट कंपनी का Q1 FY26 प्रदर्शन शानदार रहा। शुद्ध लाभ 75.5% बढ़कर ₹324.3 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व 19.4% बढ़कर ₹3,352.5 करोड़ रहा। EBITDA में 41.4% की वृद्धि हुई और मार्जिन 17.3% से बढ़कर 20.5% हो गया।

Yes Bank

यस बैंक ने जून तिमाही में 5.8% की सालाना वृद्धि के साथ ₹2,370 करोड़ की नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज की। शुद्ध लाभ 57% बढ़कर ₹808.6 करोड़ रहा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.5% पर स्थिर रहा।

Bandhan Bank

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ ₹372 करोड़ रहा, जो अनुमान से बेहतर है। हालांकि, यह सालाना आधार पर 65% की गिरावट है। नेट इंटरेस्ट इनकम ₹2,757.2 करोड़ रही। यह अनुमान से अधिक है, लेकिन इसमें 7.7% की गिरावट आई।

AU Small Finance Bank

बैंक ने जून तिमाही में ₹580.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना 15.6% की वृद्धि है। नेट इंटरेस्ट इनकम 6.5% बढ़कर ₹2,044.6 करोड़ रही, लेकिन यह स्ट्रीट अनुमानों से कम थी।

RBL Bank

RBL बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम 13% गिरकर ₹1,480.6 करोड़ रही, और शुद्ध लाभ 46% गिरकर ₹200 करोड़ रहा। हालांकि, लाभ CNBC-TV18 के ₹159 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा।

Union Bank of India

सरकारी बैंक की जून तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 3.2% घटकर ₹9,112 करोड़ रही। लेकिन, शुद्ध लाभ 12% बढ़कर ₹4,115 करोड़ रहा। यह वृद्धि बेहतर एसेट क्वालिटी और कम प्रावधानों के कारण हुई।

Central Bank of India

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नेट इंटरेस्ट इनकम में 4.6% की गिरावट आई। लेकिन शुद्ध लाभ 32.7% बढ़कर ₹1,168 करोड़ पहुंच गया। इसका कारण बेहतर एसेट क्वालिटी और अदर इनकम में वृद्धि रही।

Punjab & Sind Bank

पंजाब एंड सिंध बैंक ने Q1 FY26 में 48.3% की वृद्धि के साथ ₹269.2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। नेट इंटरेस्ट इनकम 5.9% बढ़कर ₹900.4 करोड़ रही।

IndiaMART InterMESH

B2B ई-कॉमर्स कंपनी ने ₹154 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना 35% की वृद्धि है। राजस्व 12.4% बढ़कर ₹372 करोड़ पहुंचा और EBITDA में 55% की तेजी रही।

Mastek Ltd

Q1FY26 में कंपनी का शुद्ध लाभ 28.7% बढ़कर ₹92 करोड़ पहुंचा। राजस्व 12.5% बढ़कर ₹914.7 करोड़ रहा, और EBITDA 10.8% बढ़कर ₹137.3 करोड़ रहा।

L&T Finance

L&T फाइनेंस ने ₹701 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो तिमाही आधार पर 10% और सालाना आधार पर 2% की वृद्धि है। रिटेल लोन बुक 18% बढ़कर ₹99,816 करोड़ पहुंची।

Aarti Drugs

आरती ड्रग्स का शुद्ध लाभ 62.7% बढ़कर ₹54 करोड़ रहा। वहीं, राजस्व 6.3% बढ़कर ₹590 करोड़ हुआ। EBITDA में 14% की वृद्धि हुई।

Hatsun Agro Products

डेयरी उत्पाद निर्माता कंपनी ने ₹135 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 3.45% की वार्षिक वृद्धि है। राजस्व 9.1% बढ़कर ₹2,590 करोड़ पहुंचा। कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर (600%) अंतरिम लाभांश घोषित किया।

MRPL

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड को Q1FY26 में ₹270.7 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में ₹73.2 करोड़ का लाभ हुआ था। राजस्व 25.3% घटकर ₹17,356.2 करोड़ रहा।

IRCON International

IRCON को मध्य प्रदेश में रेलवे प्रोजेक्ट के लिए RVNL से ₹755.78 करोड़ का ठेका मिला है। यह अनुबंध जॉइंट वेंचर के जरिए मिला है। इसमें IRCON की 70% हिस्सेदारी (₹529.04 करोड़) है।

Dr. Reddy’s Laboratories

डॉ. रेड्डीज को USFDA ने FTO-11 यूनिट के निरीक्षण के बाद सात टिप्पणियों के साथ Form 483 जारी किया है। कंपनी ने तय समय में जवाब देने की बात कही है।

Firstsource Solutions

आरपी-संजीव गोयनका समूह की कंपनी ने ब्रिटेन स्थित Pastdue Credit Solutions के अधिग्रहण का समझौता किया है। यह सौदा यूटिलिटी, टेलीकॉम और सार्वजनिक क्षेत्र में मौजूदा मजबूत करेगा। UK की वित्तीय नियामक संस्था की मंजूरी लंबित है।

यह भी पढ़ें : FD vs SIP: ₹10 लाख की FD या ₹5 हजार की SIP, कौन आपको पहले बनाएगा करोड़पति?

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 20, 2025 3:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।