Stocks to Watch: इन 12 शेयरों पर आज रहेगी बाजार की नजर, इंट्राडे में दिख सकता है तगड़ा एक्शन

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों के आज 3 सितंबर को कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सुबह 7:25 बजे के करीब, गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 30 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,637 पर कारोबार कर रहा था। यह दलाल स्ट्रीट पर भी कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले सेंटीमेंट भी सुस्त नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 8:28 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to Watch: इंडस टावर्स के बोर्ड ने कंपनी को अफ्रीकी बाजार में एंट्री करने की मंजूरी दे दी है

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों के आज 3 सितंबर को कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सुबह 7:25 बजे के करीब, गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 30 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,637 पर कारोबार कर रहा था। यह दलाल स्ट्रीट पर भी कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले सेंटीमेंट भी सुस्त नजर आ रहे हैं। इस बीच आज कई बड़ी कंपनियों के शेयर अपने निवेश, नए ऑर्डर, अधिग्रहण और अहम समझौतों की वजह से कारोबार के दौरान फोकस में बने रह सकते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टॉक शामिल हैं-

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

आईटी कंपनी ने डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में काम करने वाली स्कैंडिनेवियाई इंश्योरेंस कंपनी Tryg के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। दोनों के बीच सात साल का €550 मिलियन (करीब ₹5,000 करोड़) का करार हुआ है, जिसके तहत TCS टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन और ऑपरेशंस को स्टैंडर्डाइज करने में मदद करेगी।

2. इंडस टावर्स (Indus Towers)


इंडस टावर्स के बोर्ड ने कंपनी को अफ्रीकी बाजार में एंट्री करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी पहले चरण में नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया में कारोबार शुरू करेगी। कंपनी की रणनीति इन बाजारों से रेवेन्यू में विविधता लाने और लंबी अवधि का मूल्य निर्माण करने की है।

3. वॉरी एनर्जीज (Waaree Energies)

कंपनी ने 192 करोड़ में रुपये Kotson’s में 64% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इस अधिग्रहण के बाद Kotson’s उसकी सहायक कंपनी बन जाएगी। साथ ही कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Impactgrid Renewables को भी पूरी तरह अपने नियंत्रण में लेने की घोषणा की है।

4. पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech)

पीएनसी इंफ्राटेक वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही है। यह प्रोजेक्ट करीब ₹297 करोड़ का है, जिसमें रनवे को मजबूत करना और दूसरे काम शामिल हैं।

5. अदाणी पावर (Adani Power)

अदाणी पावर को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में धीरौली खदान से संचालन शुरू करने की मंजूरी मिली है। इस ब्लॉक में 620 मिलियन मीट्रिक टन का ग्रॉस जियोलॉजिकल रिजर्व है।

6. यस बैंक (Yes Bank)

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) को यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। SMBC को पहले ही RBI से 24.99% हिस्सेदारी लेने की मंजूरी मिल चुकी है।

7. ई2ई नेटवर्क्स (E2E Networks)

कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से GNANI AI के लिए GPU अलोकेशन का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 360 दिनों तक चलेगा और इसकी कुल वैल्यू लगभग 177 करोड़ रुपये है।

8. डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram)

DCM श्रीराम ने क्लोरीन की सप्लाई के लिए आरती इंडस्ट्रीज के साथ एक लॉन्गटर्म रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत वह आरती इंडस्ट्रीज के गुजरात के झगड़िया स्थित नए केमिकल प्लांट के लिए एक्सक्लूसिव क्लोरीन सप्लाई करेगी।

9. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)

लेमन ट्री होटल्स ने पुष्कर और अजमेर में तीन नई होटल प्रॉपर्टीज के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। इन्हें उसकी सब्सिडियरी Carnation Hotels मैनेज करेगी।

10. एमओआईएल (MOIL)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अगस्त 2025 में अब तक का सबसे ज्यादा 1.45 लाख टन उत्पादन किया है, जो सालाना आधार पर 17% की बढ़त है। वहीं, सेल्स भी अगस्त में बढ़कर 1.13 लाख टन रही, जो सालाना आधार पर 25.6% की उछाल दिखाती है।

11. टीबीओ टेक (TBO Tek)

TBO Tek ने अमेरिका की Classic Vacations को $125 मिलियन में खरीदने का ऐलान किया है। यह अधिग्रहण कंपनी की उत्तरी अमेरिका में मौजूदगी को मजबूत करेगा।

12. हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure)

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से उत्तर प्रदेश के Muzaina Hetim Fee Plaza के संचालन का ठेका मिला है, जिसकी वैल्यू ₹69.8 करोड़ है।

यह भी पढ़ें- Market today : जब तक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर नहीं जाता, रेंजबाउंड ट्रेडिंग जारी रहने की उम्मीद

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 03, 2025 8:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।