Stocks to Watch: एक लिस्टिंग, SpiceJet और Vedanta समेत इन शेयरों में खास वजहों से रहेगी तेज हलचल

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है। इसके अलावा इंट्रा-डे में स्पाइसजेट (SpiceJet), वेदांता (Vedanta) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 5 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 7.25 प्वाइंट्स यानी 0.01% की फिसलन के साथ 80,710.76 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 6.70 प्वाइंट्स यानी 0.03% उछलकर 24,741.00 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें शुक्रवार 5 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 7.25 प्वाइंट्स यानी 0.01% की फिसलन के साथ 80,710.76 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 6.70 प्वाइंट्स यानी 0.03% उछलकर 24,741.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

SpiceJet Q1 (Consolidated YoY)

इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में स्पाइसजेट सालाना आधार पर ₹158.3 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹233.8 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई। इस दौरान विमान कंपनी का रेवेन्यू भी 34.4% फिसलकर ₹1,120.2 करोड़ पर आ गया।


Jaiprakash Associates, Vedanta

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वेदांता ने गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप को पछाड़ते हुए जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए ₹17 हजार करोड़ की सफल बोली लगाई है। इसके आधार पर जयप्रकाश एसोसिएट्स की नेट प्रेजेंट वैल्यू (एनपीवी) ₹12,505 करोड़ बैठ रही है।

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि पैसेंजर वेईकल्स पर जीएसटी की दरों में कटौती का यह पूरा फायदा ग्राहकों को देगा। कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को ₹2.4 लाख तक घटाने का ऐलान किया है और नई दरें नई जीएसटी दर लागू होने के दिन यानी कि 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने आईसीई एसयूवी पोर्टफोलियो की कीमतें तत्कला प्रभाव से घटा दी हैं। इस ऐलान के बाद अब थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV700, और स्कॉर्पियो-एन की खरीदारी पर ₹1.01 लाख-₹1.56 लाख तक की बचत होगी।

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने जीएसटी दरों में कटौती के चलते अपनी कारों और एसयूवी के दाम ₹1.55 लाख तक घटा दिया है। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।

Zydus Lifesciences

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने गुजरात के वडोदरा में स्थित जाइडस लाइफसाइंसेज के इंजेक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की 25 अगस्त से 5 सितंबर तक जांच की और 4 ऑब्जर्वेशंस जारी किए।

Aurobindo Pharma

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने तेलंगाना के बचुपल्ली में अरबिंदो फार्मा की ओरल सॉलिड्स और इंजेक्टेबेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की 25 अगस्त से 5 सितंबर तक जांच की और 8 ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया।

PNB Housing Finance

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने एक या एक से अधिक किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ग्रीन शू विकल्प या इसके बिना ₹5,000 करोड़ तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Adani Power

अदाणी पावर ने भूटान के वांगचू में 570 मेगावाट की हाइ़ड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट सेटअप करने के लिए भूटान की सरकारी यूटिलिटी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प के साथ एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट किया। इसके लिए दोनों के बीच भूटान में मिलकर एक पब्लिक बनाने पर सहमति बनी है जिसमें अदाणी पावर की हिस्सेदारी 49% रहेगी।

BHEL

भेल की योजना हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाला एक रेलवे इंजन डेवलपर करने की है जिससे बिजली पैदा होगी। कंपनी ने सिंगापुर की होराइजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज के साथ एक लॉन्ग टर्म एमओयू का ऐलान किया है। इस नई घरेलू मार्केट सेगमेंट को बनाए के लिए BHEL का होराइजन के साथ 10 साल का एक्स्क्लूसिव एग्रीमेंट होगा।

Welspun Living

वेलस्पन लिविंग के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजय गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से 15 अक्टूबर से इस्तीफा दे दिया है।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपनी कई सहायक कंपनियों के जरिए गुजरात के खावड़ा में 87.5 मेगावाट के प्रोजेक्टस चालू किए हैं। इसके साथ कंपनी की कुल रिन्यूएबल जेनेरेशन कैपेसिटी 16,078 मेगावाट हो गई है।

HFCL

एचएफसीएल को विदेश में स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिए ऑप्टिकल फाइबर केबल्स की सप्लाई के लिए $4.07 करोड़ (₹358.38 करोड़) के निर्यात का ऑर्डर मिला है।

Ceigall India

सेगल इंडिया को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (MSEDCL) से मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत राज्य में कई स्थानों पर 147 मेगावाट ग्रिड से जुड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।

Ideaforge Technology

शेयरहोल्डर्स ने विपुल जोशी को 6 सितंबर से पांच वर्षों के लिए आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का पूर्णकालिक निदेशक बनाने की मंजूरी दी है।

Time Technoplast

टाइम टेक्नोप्लास्ट ने Ebullient Packaging के प्रमोटर्स के साथ 74% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए MoU किया है। Ebullient Packaging की अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू ₹200 करोड़ है।

Ratnamani Metals & Tubes

रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स ने स्विट्ज़रलैंड की टेक्नोएनर्जी एजी से रत्नमणि ट्रेड ईयू एजी में उसकी पूरी हिस्सेदारी यानी 40,000 शेयर €10 के भाव पर €4 लाख में खरीदने का एग्रीमेंट किया है।

Exxaro Tiles

एग्जारो टाइल्स के CFO हिमांशु शाह ने 6 सितंबर से नए मौकों की तलाश के लिए इस्तीफा दे दिया है।

Imagicaaworld Entertainment

इमेजिकाावर्ल्ड एंटरटेनमेंट ने गिरीराज एंटरप्राइजज से महाराष्ट्र के सोलापुर में स्थित 6.65 मेगावाट के सोलर को स्लंप सेल के आधार पर ₹16 करोड़ में खरीदने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है।

Aegis Logistics

ऐगिस लॉजिस्टिक्स ने मुंबई पोर्ट पर ₹99.88 करोड़ के निवेश से 61,000 किलोलीटर की नई कैपेसिटी जोड़ी है।

Highway Infrastructure

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने रिद्धार्थ जैन को 6 सितंबर से कंपनी का CEO नियुक्त करने को मंजूरी दी है।

Max Estates

मैक्स एस्टेट्स के बोर्ड ने बेस बिल्डवेल के अधिग्रहण के लिए सिक्योरिटीज पर्चेज एग्रीमेंट को एग्जीक्यूट करने को मंजूरी दी है। इसके पास गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर 7.25 एकड़ जमीन पर डेवलपमेंट करने का राइट्स है।

ACME Solar Holdings

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने एके रिन्यूएबल इंफ्रा के 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए ₹79.25 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर शेयर खरीद समझौता किया है।

Sunteck Realty

सनटेक रियल्टी के बोर्ड ने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए ₹425 के भाव से ₹500 करोड़ के 1,17,64,705 वारंट जारी करने को मंजूरी दी है।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने VOC पोर्ट अथॉरिटी के साथ एक ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन और हाइड्रोजन वाले इंजन के ट्रकों के लिए MoU किया है।

Barbeque-Nation Hospitality

बारबीक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी के शेयरहोल्डर्स ने राहुल अग्रवाल को 31 दिसंबर 2025 से पांच वर्षों के लिए फिर से कंपनी का सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक बनाने की मंजूरी दी है।

बल्क और ब्लॉक डील्स

Prime Focus

रमेश दमानी, मधुसूदन केला के स्वामित्व वाली सिंगुलैरिटी एएमसी, उत्पल शेठ, एफई सिक्योरिटीज और सम्यक एंटरप्राइजेज ने ₹146.2 करोड़ में प्राइम फोकस में 3.3% हिस्सेदारी हासिल की है। मधुसूदन केला और उनके बेटे यश केला के स्वामित्व वाले सिंगुलैरिटी लार्ज वैल्यू फंड I, II और III ने ₹142.55 के भाव पर 62.5 लाख शेयर (2.01%) खरीदे। इसी भाव पर रमेश श्रीचंद दमानी ने 8 लाख शेयर और उत्पल एच शेठ ने 17.5 लाख शेयर खरीदे। एफई सिक्योरिटीज और सम्यक एंटरप्राइजेज ने 14.55 लाख शेयर खरीदे। वहीं मरीना IV (सिंगापुर) और मरीना IV ने 48.06 लाख शेयर (1.55%) बेचे, जबकि ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स I ने इसी भाव पर 54.48 लाख शेयर (1.75%) बेचे। जून 2025 तक ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स I की कंपनी में 8.86% और मरीना IV (सिंगापुर) की 7.55% हिस्सेदारी थी।

Tourism Finance Corporation of India

टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया ने प्रति शेयर ₹346 की दर से 6.7 लाख शेयर और ₹345.53 के भाव से 5.3 लाख शेयर खरीदे हैं यानी उन्होंने कुल 1.29% हिस्सेदारी ₹41.49 करोड़ में खरीदी है।

Zee Media Corporation

जी मीडिया कॉरपोरेशन की प्रमोटर एंटिटी एयूवी इनोवेशंस ने जी मीडिया के 50 लाख शेयर (0.8% हिस्सेदारी) ₹12.37 प्रति शेयर के भाव से खरीदा है।

लिस्टिंग

आज रचित प्रिंट्स के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज आरबीएल बैंक, एक्निट इंडस्ट्रीज, एयरोफ्लेक्स एंटरप्राइजेज, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, बेला कासा फैशन एंड रिटेल, भगवती ऑटोकास्ट, बिड़ला कॉर्पोरेशन, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, बीएलएस ई-सर्विसेज, दिलीप बिल्डकॉन, दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स, फिल्ट्रा कंसल्टेंट्स एंड इंजीनियर्स, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हाल्डिन ग्लास, एचएफसीएल, हिंदुस्तान हार्डी, हिसार मेटल इंडस्ट्रीज, हुडको, आईएसजीईसी हैवी इंजीनियरिंग, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, जैश इंजीनियरिंग, केडीडीएल, लहर फुटवियर्स, मानकसिया एल्युमिनियम कंपनी और मानकसिया कोटेड मेटर्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

इसके अलावा मनाली पेट्रोकेमिकल्स, मंगल कंप्यूसॉल्यूशन, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज, आरएम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिस्टम्स, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल्स, ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, टेगा इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स के भी शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं साथ ही हैम्प्स बायो के बोनस तो टाइटन इंटेक के स्प्लिट और स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज के राइट्स की भी एक्स-डेट है।

F&O ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 08, 2025 7:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।