Credit Cards

Stocks to Watch: BHEL, RITES और Exide समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल! तीन लिस्टिंग्स भी हैं आज

Stocks to Watch: आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो तीन लिस्टिंग्स के साथ-साथ इंट्रा-डे में भेल (BHEL), राइट्स (RITES) और एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 555.95 प्वाइंट्स यानी 0.68%% की फिसलन के साथ 81,159.68 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 166.05 प्वाइंट्स यानी 0.66% की गिरावट के साथ 24,890.85 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई बाजारों से बिकवाली के दबावों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 555.95 प्वाइंट्स यानी 0.68%% की फिसलन के साथ 81,159.68 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 166.05 प्वाइंट्स यानी 0.66% की गिरावट के साथ 24,890.85 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरें

इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

अमंता हेल्थकेयर, आशापुरा इंटिमेट्स फैशन और ताजा इंटरनेशनल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)

दीपम ने भेल और आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी के ज्वाइंट वेंचर के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी।

RITES

राइट्स को दक्षिण अफ्रीका की टैलिस लॉजिस्टिक्स से ओवरहाल किए गए केप गेज ALCO डीजल-इलेक्ट्रिक इंजनों की आपूर्ति और कमीशनिंग का %1.8 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Exide Industries

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में राइट्स बेसिस पर ₹80 करोड़ का इक्विटी निवेश किया है। यह निवेश लिथियम-आयन बैटरी सेल, मॉड्यूल और पैक बिजनेस को बेंगलुरु में एक ग्रीनफील्ड प्लांट सेटअप करने के लिए किया गया है। इस निवेश के साथ ही एक्साइड की अपनी सहायक कंपनी में ₹3,882.23 करोड़ निवेश हो चुका है।

Ceigall India

सीगल इंडिया और जेएसपी प्रोजेक्ट्स के ज्वाइंट वेंचर CIL–JSPPPL को ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी से एरोट्रोपोलिस, एसएएस नगर के पॉकेट बी, सी और डी की अंदरूनी सड़कों को बनाने का काम मिला है। इस प्रोजेक्ट की लागत ₹509.2 करोड़ है। ज्वाइंट वेंचर में सीगल इंडिया की 80% और जेएसपी प्रोजेक्ट्स 20% हिस्सेदारी है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स की सब्सिडरी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने खुलासा किया है कि साइबर हमले के बाद अब उसके डिजिटल एस्टेट के कुछ हिस्से चालू हो गए हैं। कंपनी का कहना है कि रिकवरी का काम तेजी से चल रहा है और ग्लोबल पार्ट्स लॉजिस्टिक्स सेंटर पूरी तरह से चालू है।

Supreme Petrochem

सुप्रीम पेट्रोकेम ने इटली के वर्सालिस के तकनीकी सहयोग से महाराष्ट्र में स्थित अपने अमदोशी प्लांट में सालाना 70,000 टन की स्थापित क्षमता वाली एबीएस प्रोजेक्ट की अपनी पहली लाइन चालू कर दी है। इसमें 25 सितंबर से प्रोडक्शन शुरू हो गया।

Amber Enterprises India

सिंगुलैरिटी एएमसी, एक्सिस न्यू ऑपर्च्युनिटीज एआईएफ, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नुवामा क्रॉसओवर, एवेंडस, इनक्रेड वेल्थ और फ्रैंगिपानी कैपिटल एडवाइजर्स समेत कई निवेशकों ने अंबर एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी आईएल जिन इलेक्ट्रॉनिक्स में 8,45,092 कंपल्सरली कंवर्टिबिल प्रिफरेंस शेयरों के बदले ₹550 करोड़ का निवेश किया।

Ventive Hospitality

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने सोहम लेजर वेंचर्स (Soham Leisure Ventures) में 76% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है। इसके जरिए कंपनी की गोवा में एंट्री होगी। सोहम के पास गोवा में 104 कमरों वाला हिल्टन गोवा रिजॉर्ट और एक जमीन है।

ब्लॉक डील्स

Polycab India

अजय जयसिंघानी, गिरधारी ठाकुरदास जयसिंघानी, रमेश ठाकुरदास जयसिंघानी, इंदर ठाकुरदास जयसिंघानी समेत अन्य प्रमोटर्स ने ₹7,458 के भाव पर पॉलीकैब के 23.3 लाख शेयर (1.5% हिस्सेदारी) ₹1,739.7 करोड़ में बेचे हैं। इन शेयरों की सबसे बड़ी खरीदार जेपी मॉर्गन फंड आईसीवीसी रही जिसने ₹1,107 करोड़ में 14.84 लाख शेयर खरीदे। इसके बाद मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने ₹272 करोड़ में 3.64 लाख शेयर खरीदे। कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भी ₹75 करोड़ में 1 लाख शेयर खरीदे। इसके अलावा टाटा इक्विटी प्लस एब्सॉलूट रिटर्न्स फंड, सोसाइटी जनरल, एएसके एब्सॉलूट रिटर्न फंड, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस और विरिडियन एशिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड समेत अन्य निवेशकों ने भी इसमें निवेश किया।

GRM Overseas

प्रमोटर्स अतुल गर्ग और ममता गर्ग ने जीआरएम के 16.25 लाख शेयर (2.6% हिस्सेदारी) ₹357 के भाव पर ₹58.01 करोड़ में तीन निवेशकों - निखिल वोरा, आरजी फैमिली ट्रस्ट और सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड I को बेच दिए।

Awfis Space Solutions

क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के 3.67 लाख शेयर यानी आधी फीसदी हिस्सेदारी ₹591.17 प्रति शेयर के भाव पर ₹21.72 करोड़ में बेच दी। जून 2025 तक क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट्स की कंपनी में 5.07% हिस्सेदारी थी।

Dev Accelerator

अमित रणछोड़लाल चोकसी ने प्रति शेयर ₹56.03 के भाव पर ₹4.2 करोड़ में देव एक्सेलरेटर के 7.5 लाख अतिरिक्त शेयर (0.8% हिस्सेदारी) खरीदी है।

लिस्टिंग

आज सात्विक ग्रीन एनर्जी और जेके एनर्जी के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी। इसके अलावा सिद्धि कॉटस्पिन की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज स्प्राइट एग्रो, वेस्ट लीजर रिजॉर्ट्स और कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इनके अलावा 3i इन्फोटेक और हेल्दी लाइफ एग्रीटेक के राइट्स की तो चंद्र प्रभु इंटरनेशनल के बोनस की एक्स-डेट है। वहीं नजारा टेक के स्प्लिट और बोनस की एक्स-डेट के साथ-साथ आज पीवीवी इन्फ्रा और आरएम ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम्स के स्प्लिट की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आरबीएल बैंक, और सम्मान कैपिटल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं एचएफसीएल एफएंडओ की बैन लिस्ट से अब बाहर हो गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।