Stocks to Watch: इंट्रा-डे में आज ये शेयर मचाएंगे धमाल, फटाफट जोड़ें वॉचलिस्ट से

Stocks to Watch: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू मार्केट में अच्छी रिकवरी हुई। हालांकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से अभी भी 12 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 535.24 प्वाइंट्स यानी 0.71% की बढ़त के साथ 75901.41 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.56% यानी 128.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 22957.25 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत का संकेत दे रही है। एक कारोबारी दिन पहले मार्केट को फार्मा और आईटी शेयरों ने नीचे लाने की काफी कोशिश की थी लेकिन बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला। इस रस्साकसी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दिन के आखिरी में सेंसेक्स 535.24 प्वाइंट्स यानी 0.71% की बढ़त के साथ 75901.41 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.56% यानी 128.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 22957.25 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा दो शेयरों की लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, एएसके ऑटोमोटिव, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, ब्लू स्टार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, शैले होटल्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, इंडियन बैंक, जेके पेपर, जिंदल स्टेनलेस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ओलेट्रा ग्रीनटेक, हिताची एनर्जी इंडिया, क्वेस कॉर्प, रेमंड, सैमी होटल्स, एसआरएफ, टीमलीज सर्विसेज, वोल्टास, और अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के आए नतीजे

Bajaj Auto Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बजाज ऑटो का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 3.3% बढ़कर ₹2,108.7 करोड़, रेवेन्यू 5.7% उछलकर ₹12,807 करोड़, ईबीआईटीए 6.2% बढ़कर ₹2,580.7 करोड़ और मार्जिन 0.10 फीसदी बढ़कर 20.2% पर पहुंच गया।

Suzlon Energy Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सुजलॉन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 90.4% बढ़कर ₹386.9 करोड़ और रेवेन्यू 90.6% उछलकर ₹2,974.8 करोड़ पर पहुंच गया।

JSW Energy Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32.2% गिरकर ₹157.5 करोड़ और रेवेन्यू 5.6% फिसलकर ₹2,400 करोड़ पर आ गया। कंपनी एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स) के जरिए ₹3000 करोड़ का लॉन्ग टर्म फंड्स जुटाएगी।

Exide Industries Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एक्साइड इंडस्ट्रीज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹245 करोड़ और रेवेन्यू 0.2% उछलकर ₹3,848.6 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी अपनी सब्सिडरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में ₹300 करोड़ और निवेश करेगी। एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस भारत में ग्रीन फील्ड मल्टी-गीगावॉट लीथियम-ऑयन सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करेगी।

Colgate Palmolive Q3 (YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोलगेट पॉमोलिव का प्रॉफिट 2.2% गिरकर ₹322.8 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 4.7% बढ़कर ₹1,461.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर भेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 123.3% बढ़कर ₹134.7 करोड़, रेवेन्यू 32.2% बढ़कर ₹7,277.1 करोड़ और ईबीआईटीडीए 40.5% उछलकर ₹304.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान मार्जिन भी 3.9% से 4.2% पर पहुंच गया।

SBI Cards and Payment Services Q3 (YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का प्रॉफिट 30.2% गिरकर ₹383.2 करोड़ और रेवेन्यू 0.1% फिसलकर ₹4,618.7 करोड़ पर आ गया।

Piramal Pharma Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर पिरामल फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 63.6% गिरकर ₹3.68 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 12.5% बढ़कर ₹2,204.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Star Health and Allied Insurance Company Q3 (YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम से नेट अर्निंग्स 15.4% बढ़कर ₹3,799.7 करोड़ पर पहुंच गई लेकिन नेट प्रॉफिट 25.7% गिरकर ₹215.14 करोड़, और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 45.8% फिसलकर ₹152.51 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी ₹114 करोड़ के अंडरराइटिंग प्रॉफिट से ₹48.98 करोड़ के अंडरराइटिंग लॉस में आ गई।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

ITD Cementation

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रिन्यू एग्जिम डीएमसीसी को आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया में 72.64% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। रिन्यू एग्जिम डीएमसीसी दुबई की कंपनी है और यह अदाणी ग्रुप से जुड़ी है। रिन्यू एग्जिम डीएमसीसी आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया में 46.64% इक्विटी (8.01 करोड़ शेयर) का अधिग्रहण करेगी और आईटीडी सीमेंटेशन की 26% इक्विटी (4.46 करोड़ शेयर) तक के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर खोला है।

OneSource Specialty Pharma

वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा को बेंगलुरु में अपनी बीएलडी सुविधा के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से वालंटरी एक्शन इंडिकेटेड (वीएआई) स्टेटस के साथ एक एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (ईआईआर) मिली है। इस फैसिलिटी का निरीक्षण 14-22 नवंबर 2024 को हुआ था।

Lloyds Enterprises

लॉयड्स एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने लॉयड्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन में 14.2 करोड़ रुपये में 12.25% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए और निवेश को मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण के बाद लॉयड्स इंफ्रास्ट्रक्चर में लॉयड्स एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी बढ़कर 24.5% हो जाएगी।

IDFC First Bank

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ने 28 जनवरी से नितिन चौहान को बैंक का मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।

HG Infra Engineering

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी एचजी ग्रीन एनर्जी ने अपनी 8 सहायक कंपनियों से अपनी कुछ हिस्सेदारी का 26% स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज को ट्रांसफर कर दिया है। इसके बाद ये आठ एंटिटीज एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां नहीं रहीं लेकिन वे कंपनी की सहायक कंपनियां बनी रहेंगी।

Grasim Industries

तमिलनाडु के स्टेट टैक्स ऑफिसर ने 22 जनवरी को सलेम में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सेल्यूलोसिक फैशन यार्न बिजनेस के मार्केटिंग ऑफिस और डिपो का निरीक्षण किया। इसके बाद 25 जनवरी को जीएसटी अधिकारी ने एक आदेश पारित किया और जीएसडी पोर्ट पर मौजूद रिकॉर्ड और कंपनी की तरफ से पेशन रिकॉर्ड के बीच अंतर को लेकर डिपो के रिकॉर्ड जब्त कर लिए। हालांकि कंपनी का कहना है कि इस आदेश से कंपनी की वित्तीय स्थिति और कारोबार पर कोई प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।

लिस्टिंग

आज डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज की एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।

एक्स-डेट

आज भारत पेट्रोलियम और एमपीएस के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। टेक्नोपैक पॉलीमर्स के बोनस के साथ-साथ इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इंफ्रा ट्रस्ट औ माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्ट आरईआईटी के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की आज एक्स-डेट है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।