Stocks to Watch: Nifty 50 की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) बढ़त के साथ बंद हुए थे। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से ये करीब 7 फीसदी नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

अपडेटेड May 08, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 105.71 प्वाइंट्स यानी 0.13% की गिरावट के साथ 80746.78 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.14% यानी 34.80 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24414.40 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट की सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट पर आज इस बात का भी असर दिख सकता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क ब्याज दरें फिर स्थिर रखी हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 105.71 प्वाइंट्स यानी 0.13% की गिरावट के साथ 80746.78 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.14% यानी 34.80 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24414.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी), टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, बायोकॉन, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, दिलीप बिल्डकॉन, आईआईएफएल फाइनेंस, जिंदल स्टेनलेस, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आरईसी और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज आज मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Voltas Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वोल्टास का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 107% बढ़कर ₹241 करोड़ और रेवेन्यू 13.4% उछलकर ₹4,767.6 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं बोर्ड ने प्रति शेयर ₹7 के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Coal India Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कोल इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹9,604 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 1% फिसलकर ₹37,824.5 करोड़ पर आ गया। वहीं बोर्ड ने प्रति शेयर ₹5.15 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके अलावा कोल इंडिया ने एएम ग्रीन के कांडला या दूसरी फैसिलिटी में स्थित ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट को रिन्यूएबल पावर की सप्लाई के लिए एएम ग्रीन अमोनिया (इंडिया) के साथ एक एमओयू साइन किया है।

United Breweries Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड ब्रूअरीज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 20.5% बढ़कर ₹97.4 करोड़ और रेवेन्यू 8.9% उछलकर ₹2,321.4 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं बोर्ड ने प्रति शेयर ₹10 के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Tata Chemicals Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमिकल्स का कंसालिडेटेड लॉस ₹850 करोड़ से घटकर ₹56 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹11 के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके अलावा बोर्ड ने एनसीडी के जरिए ₹200 करोड़ के फंड जुटाने की मंजूरी दी है।

Symphony Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सिंफनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 64.6% बढ़कर ₹79 करोड़ और रेवेन्यू 47% उछलकर ₹488 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹8 के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Mangalore Chemicals and Fertilizers Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का प्रॉफिट 231.2% बढ़कर ₹16 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 1.6% फिसलकर ₹773.8 करोड़ पर आ गया।

Sonata Software Q4 (Consolidated QoQ)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सोनाटा सॉफ्टवेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.4% बढ़कर ₹107.5 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 8% फिसलकर ₹2,617.2 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹4.40 के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Satin Creditcare Network Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 67.2% गिरकर ₹41 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 10% फिसलकर ₹324.2 करोड़ पर आ गया।

Somany Ceramics Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सोमनी सेरामिक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.7% गिरकर ₹21.3 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 4.3% उछलकर ₹769 करोड़ पर पहुंच गया।

Niva Bupa Health Insurance Company Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का प्रॉफिट 31.2% उछलकर ₹206 करोड़, ग्रॉस प्रीमियम रिटेन 18.1% उछलकर ₹2,078.7 करोड़, नेट प्रीमियम 21% बढ़कर ₹1,672.1 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसी दौरान अंडरराइटिंग प्रॉफिट 12.2% गिरकर ₹57.6 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 43% फिसलकर ₹94.9 करोड़ पर आ गया।

Blue Star Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ब्लू स्टार का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.6% बढ़कर ₹193.6 करोड़ और रेवेन्यू 20.8% उछलकर ₹4,019 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹9 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Dabur India Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डाबर इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.3% गिरकर ₹312.7 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 0.6% उछलकर ₹2,830.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

Kfin Technologies

सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जनरल अटलांटिक पीई ब्लॉक डील के जरिए केफिन टेक्नोलॉजीज में करीब 6% होल्डिंग हल्की कर सकती है।

Astral

एस्ट्रल ने अल-अजीज प्लास्टिक में 100% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Nazara Technologies

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई ने स्मैश एंटरटेनमेंट के अधिग्रहण के लिए नजारा टेक्नोलॉजीज की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।

Mahindra and Mahindra

अप्रैल 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा का उत्पादन 20.3% बढ़कर 85,925 यूनिट तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 71,445 यूनिट था। अप्रैल में बिक्री में 17.7% की वृद्धि हुई, जो कुल 80,789 यूनिट रही, और इस दौरान निर्यात 82% बढ़कर 3,381 यूनिट तक पहुंच गया।

Suven Pharmaceuticals

सुवेन फार्मास्यूटिकल्स ने अपना नाम बदलकर कोहेन्स लाइफसाइंसेज कर लिया है।

Reliance Industries

रिलायंस जियो के मार्च 2025 में 21.74 लाख यूजर्स बढ़े, जबकि फरवरी में 17.65 लाख यूजर्स बढ़े थे।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल के मार्च 2025 में 12.50 लाख यूजर्स बढ़े, जबकि फरवरी में 15.93 लाख यूजर्स बढ़े थे।

Vodafone Idea

मार्च 2025 में वोडाफोन आइडिया ने 5.41 लाख यूजर्स गंवा दिए, जबकि फरवरी में 20,720 यूजर्स ने वोडा आइडिया को छोड़ा था।

एक्स-डेट

आज ट्रांस इंडिया हाउस इंपेक्स के राइट्स और राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के स्प्लिट की एक्स-डेट है। वहीं ग्रेविटा इंडिया और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट आरईआईटी के इनकम डिस्ट्रिब्यूशन की आज एक्स-डेट है।

F&O ban

आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर नहीं बदलीं बेंचमार्क ब्याज दरें

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।