Stocks to Watch: Swiggy और Coal India समेत इन शेयरों में तेज हलचल के आसार, चार स्टॉक्स की आज लिस्टिंग भी
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव का संकेत मिल रहा है। आज चार स्टॉक्स की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में आयशर मोटर्स (Eicher Motors), कोल इंडिया (Coal India) और स्विगी (Swiggy) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 296.28 प्वाइंट्स यानी 0.36% की गिरावट के साथ 81,185.58 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 86.70 प्वाइंट्स यानी 0.35% की फिसलन के साथ 24,768.35 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज वैश्विक एशियाई मार्केट में गिरावट के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 296.28 प्वाइंट्स यानी 0.36% की गिरावट के साथ 81,185.58 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 86.70 प्वाइंट्स यानी 0.35% की फिसलन के साथ 24,768.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के कल यानी शनिवार 2 अगस्त को आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
आईटीसी, अदाणी पावर, टाटा पावर कंपनी, यूपीएल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, डेल्हीवरी, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ग्रेफाइट इंडिया, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, नारायण हृदयालय, सिम्फनी और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
2 अगस्त को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
एबीबी इंडिया, एजाक्स इंजीनियरिंग, बालाजी एमाइंस, फेडरल बैंक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कल शनिवार 2 अगस्त को जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Eicher Motors Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आयशर मोटर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9.4% बढ़कर ₹1,205.2 करोड़ और रेवेन्यू 14.8% उछलकर ₹5,041.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Coal India Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर कोल इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.2% गिरकर ₹8,734.2 करोड़ और रेवेन्यू 4.4% फिसलकर ₹35,842.2 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2026 के लिए हर शेयर पर ₹5.5 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Swiggy Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर स्विगी का घाटा ₹611 करोड़ से बढ़कर ₹1197 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 54% बढ़कर ₹4,961 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का फूड डिलीवरी बिजनेस 18.6% बढ़कर ₹1,800 करोड़, क्विक कॉमर्स रेवेन्यू 115.5% बढ़कर ₹806 करोड़ और सप्लाई चेन और डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू 78.2% उछलकर ₹2,259 करोड़ पर पहुंच गया।
PB Fintech Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पीबी फिनटेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 40.6% बढ़कर ₹84.6 करोड़ और रेवेन्यू 33.4% उछलकर ₹1,348 करोड़ पर पहुंच गया।
Chalet Hotels Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर चलेत होटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 235% बढ़कर ₹203.2 करोड़ और रेवेन्यू 147.8% उछलकर ₹894.6 करोड़ पर पहुंच गया।
जून तिमाही में सालाना आधार पर चंबल फर्टिलाइजर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 22.4% बढ़कर ₹548.9 करोड़ और रेवेन्यू 15.5% उछलकर ₹5,697.6 करोड़ पर पहुंच गया।
City Union Bank Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सिटी यूनियन बैंक का प्रॉफिट 15.7% बढ़कर ₹305.9 करोड़ और रेवेन्यू 14.7% उछलकर ₹625.3 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 3.09% से गिरकर 2.99% और नेट एनपीए 1.25% से गिरकर 1.2% पर आ गया।
Neuland Laboratories Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नियूलैंड लैब का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 85.8% फिसलकर ₹13.9 करोड़ और रेवेन्यू 33.4% गिरकर ₹292.8 करोड़ पर आ गया।
Thermax Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर थर्मैक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.4% बढ़कर ₹151.5 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 1.6% फिसलकर ₹2,150.2 करोड़ पर आ गया।
TeamLease Services Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर टीमलीज सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27.7% बढ़कर ₹26.5 करोड़ और रेवेन्यू 12.1% उछलकर ₹2,891.4 करोड़ पर पहुंच गया।
TCPL Packaging Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर टीसीपीएल पैकेजिंग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.6% गिरकर ₹22.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.7% उछलकर ₹424.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Restaurant Brands Asia Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया का घाटा ₹49.4 करोड़ से बढ़कर ₹41.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 7.9% बढ़कर ₹697.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Timken India Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर टिमकेन इंडिया का प्रॉफिट 8.2% बढ़कर ₹104.2 करोड़ और रेवेन्यू 3.2% उछलकर ₹808.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Barbeque Nation Hospitality Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी का घाटा ₹4.8 करोड़ से बढ़कर ₹16.4 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू 2.8% गिरकर ₹297 करोड़ पर आ गया।
RR Kabel Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आरआर कबेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 39.4% बढ़कर ₹89.8 करोड़ और रेवेन्यू 13.9% उछलकर ₹2,058.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Sanofi India Q2 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सनोफी इंडिया का प्रॉफिट 32.8% गिरकर ₹69.5 करोड़ और रेवेन्यू 12.3% फिसलकर ₹406.3 करोड़ पर आ गया।
Great Eastern Shipping Company Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ग्रेट ईस्टर्न का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 37.9% गिरकर ₹504.5 करोड़ और रेवेन्यू 20.3% फिसलकर ₹1,201.5 करोड़ पर आ गया।
JSW Energy Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 42.4% बढ़कर ₹743.1 करोड़ और रेवेन्यू 78.6% उछलकर ₹5,143.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Aarti Industries Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आरती इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 68.6% गिरकर ₹43 करोड़ और रेवेन्यू 9.5% फिसलकर ₹1,676 करोड़ पर आ गया।
Mankind Pharma Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर मैनकाइंड फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 18.1% गिरकर ₹444.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 24.5% उछलकर ₹3,570.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Sundram Fasteners Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सुंदरम फास्टनर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.6% बढ़कर ₹148.4 करोड़ और रेवेन्यू 2.4% उछलकर ₹1,533.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Indegene Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर इंडीजीन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32.7% बढ़कर ₹116.4 करोड़ और रेवेन्यू 12.5% उछलकर ₹760.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Niva Bupa Health Insurance Company Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का घाटा ₹18.8 करोड़ से बढ़कर ₹91.44 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ग्रास प्रीमियम 11.5% बढ़कर ₹1,632 करोड़ और नेट प्रीमियम 11.8% उछलकर ₹1,287.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें
Auto Stocks
आज कंपनियां जुलाई महीने के सेल्स आंकड़े जारी करेंगी तो ऑटो स्टॉक्स पर नजरें रहेंगी।
Gujarat Gas
गुजरात गैस ने वारी एनर्जी के साथ मिलकर गुजरात के वलसाड में स्थित अपनी लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को 50,000 scmd पीएनजी की सप्लाई के लिए गैस सेल्स एग्रीमेंट किया है। यह प्लांट अभी बन रहा है और मार्च 2026 तिमाही में इसके चालू होने की उम्मीद है।
Alfa Transformers
अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स के सीएफओ विकास कुमार दत्त ने 31 जुलाई से इस्तीफा दे दिया है।
Deepak Nitrite
दीपक नाइट्राइट की सहायक कंपनी दीपक केम टेक ने पैरेंट कंपनी को ₹100 की फेस वैल्यू वाले 50 लाख 9% ऑप्शनली कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर (OCRPS) ₹50 करोड़ में जारी किए हैं।
RPP Infra Projects
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को ₹1.43 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। इसके तहत इसे एनएनटीपीएस में सिविल और इलेक्ट्रिकल का काम करना है।
PNB Housing Finance
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी ने नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।
बल्क डील्स
SG Mart
सुनील सिंघानिया के स्वामित्व वाले एबेक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड ने ₹325 के भाव पर एसजी मार्ट के 8 लाख शेयर और एबेक्कस ग्रोथ फंड-2 ने ₹325.06 के भाव पर 8 लाख शेयर कुल ₹52 करोड़ में बेचे हैं।
V2 Retail
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने वी2 रिटेल के 1.9 लाख शेयर ₹1,868.3 के भाव पर ₹35.5 करोड़ रुपये में बेच दिए।
EPACK Durable
इंडिया एडवांटेज फंड एस4-आई ने ईपैक ड्यूरेबल के 20 लाख शेयर (2.08% होल्डिंग के बराबर) ₹380.37 के भाव पर ₹76.07 करोड़ में बेच दिए। जून 2025 तक इस फंड के पास कंपनी में 2.55% हिस्सेदारी थी।
लिस्टिंग
आज शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा श्री रेफ्रिजेरेशंस और पटेल केम स्पेशल्टीज की बीएसई एसएमई तो सेलोरैप इंडस्ट्रीज की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डिविडेंड
आज मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर्स, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स, वरुण बेवरेजेज, बाटा इंडिया, एडीसी इंडिया कम्युनिकेशंस, आंध्र पेपर, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, अर्काडे डेवलपर्स, बालाजी एमाइंस, बैटलीबॉय, बीडीएच इंडस्ट्रीज, बंगाल टी एंड फैब्रिक्स, सेलो वर्ल्ड, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल्स, सिटी यूनियन बैंक, डेटा पैटर्न्स (इंडिया) और धुनसेरी टी एंड इंडस्ट्रीज और धुनसेरी वेंचर्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
इसके अलावा एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स, गांधार ऑयल रिफाइनरी, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, ग्रेटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, जय कॉर्प, जॉइंड्रे कैपिटल सर्विसेज, कैरा कैन कंपनी, केसी इंडस्ट्रीज, एलटी फूड्स, मैजेस्टिक ऑटो, मैरिको, मार्कसन्स फार्मा, माइंडटेक (इंडिया), मुंजाल शोवा, नारायण हृदयालय, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, प्रदीप मेटल्स, प्रवेग, प्रीमियर एनर्जीज, पीटीसी इंडिया, आरईसी, रेडटेप, सकसॉफ्ट, एसएच केलकर, टेस्टी बाइट ईटेबल्स, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, यूफ्लेक्स, विधि स्पेशलिटी फ़ूड इंग्रीडिएंट्स, विम प्लास्ट और डब्ल्यूपीआईएल के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही साइबर मीडिया इंडिया के राइट्स की भी आज एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।