Get App

Stocks to Watch: Delhivery और Bharat Electronics समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज एशियाई मार्केट से घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लाल बंद हुए थे। हालांकि रिकॉर्ड हाई से फिलहाल ये 5 फीसदी से कम ही नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 19, 2025 पर 8:20 AM
Stocks to Watch: Delhivery और Bharat Electronics समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 16 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.15 प्वाइंट्स यानी 0.24% की गिरावट के साथ 82330.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.17% यानी 42.30 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 25019.80 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज फीकी रौनक के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 16 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.15 प्वाइंट्स यानी 0.24% की गिरावट के साथ 82330.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.17% यानी 42.30 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 25019.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएलएफ, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, डोम्स इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और जाइडस वेलनेस आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें