Credit Cards

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले आयशर मोटर्स, बाटा इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
Eicher Motors की सितंबर में बिक्री 9.2% बढ़कर 6,631 गाड़ियां हो गई
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    APL Apollo Tubes

    स्टील ट्यूब निर्माता कंपनी ने Q2FY23 में 6.02 लाख टन की तिमाही बिक्री वॉल्यूम दर्ज किया। इसमें सालाना 41 प्रतिशत और तिमाही रूप से 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही है।

    Eicher Motors


    सितंबर में आयशर मोटर्स की बिक्री 9.2% बढ़कर 6,631 गाड़ियां हो गई। VE Commercial Vehicles कंपनी की एक अनलिस्टेड मटेरियल सब्सिडियरी ने सितंबर 2022 में 6,631 गाड़ियां बेची, जो एक साल पहले महीने में बेची गई 6,070 गाड़ियों की तुलना में 9.2% की ज्यादा है।

    Bata India

    कंचन चहल को बाटा ग्रुप के साथ ग्लोबल रोल निभाने का प्रस्ताव है। वे पूर्णकालिक निदेशक के पद से हट गए, लेकिन गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बाटा इंडिया में बोर्ड की सेवा करना जारी रखेंगे। इसके अलावा विद्या श्रीनिवासन ने 12 नवंबर, 2022 से प्रभावी रूपये कंपनी के निदेशक वित्त और मुख्य वित्तीय अधिकारी (Director – Finance and Chief Financial Officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    Escorts Kubota

    एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने कहा कि उसके कृषि मशीनरी सेगमेंट ने सितंबर 2022 में 12,232 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 8,816 ट्रैक्टरों की तुलना में 38.7% ज्यादा है। सालाना आधार पर सितंबर महीने में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 42.7% बढ़कर 11,384 ट्रैक्टर हो गई और निर्यात बिक्री 0.8% बढ़कर 848 ट्रैक्टर हो गई।

    Zydus Lifesciences

    Zydus को हाई ब्लडप्रेसर की दवा के लिए USFDA की मंजूरी मिली है। दवा का निर्माण हिमाचल प्रदेश के बद्दी में ग्रुप की निर्माण फैसिलिटी में किया जाएगा।

    SML Isuzu

    कंपनी ने सितंबर 2022 में 752 गाड़ियां बेची, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 716 गाड़ियों की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।

    Coal India

    कंपनी ने कहा कि सितंबर 2022 में उसका कोयला उत्पादन 12.3% बढ़कर 4.57 करोड़ टन हो गया। वहीं पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में ऑफटेक 1.1% बढ़कर 4.89 करोड़ टन हो गया। ये प्रोविजनल आंकड़े हैं।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।