सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

LUPIN की अंकलेश्वर यूनिट को USFDA से क्लीन चिट मिली

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1. LUPIN <GREEN>

    कंपनी की अंकलेश्वर यूनिट को USFDA से क्लीन चिट मिली


    2. ONGC <GREEN>

    1 अक्टूबर से नेचुरल गैस की कीमतों में 40% की बढ़ोतरी हुई

    3. OIL INDIA <GREEN>

    क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 10500/टन से घटकर 8000/टन हुआ

    4. IGL <RED>

    जेफरीज के मुताबिक कंपनियां CNG के दाम बढ़ा सकती हैं। IGL 8/kg और 9/kg दाम बढ़ा सकती है

    5. MGL <RED>

    नेचुरल गैस के दाम 40% बढ़ने से लागत में इजाफा होगा। नेचुरल गैस $6.1/MMBtu से बढ़कर $8.57/MMBtu हुई

    6. HAL <GREEN

    लाइट कॉम्बैक्ट हेलीकॉप्टर आज से वायु सेना में शामिल होगा

    7. ROYAL ORCHID HOTELS <RED>

    प्रोमोटर ने 274.7 रुपये/शेयर के भाव पर 3.45 लाख शेयर बेचे

    8. PATEL INTEGRATED LOGISTICS <RED>

    प्रोमोटर ने 12.99 रुपये/शेयर के भाव पर 2.73 लाख शेयर बेचे

    9. AXIS BANK <RED>

    कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर में गिरावट की आशंका है

    10. COFORGE <RED>

    कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर में गिरावट की आशंका है

    Stock Market : ये 10 फैक्टर सोमवार को शेयर बाजार में कराएंगे अच्छी कमाई, रखनी होगी नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- ASHOK LEYLAND (Green)

    सितंबर में कुल बिक्री 88% बढ़कर 16,499 यूनिट रही (YoY)

    2-EICHER MOTORS (Green)

    सितंबर में कुल बिक्री 145% बढ़कर 82,097 यूनिट रही (YoY)

    3- GUJARAT GAS (Red)

    1 अक्टूबर से नेचुरल गैस की कीमतों में 40% की बढ़ोतरी हुई। नेचुरल गैस $6.1/MMBtu से बढ़कर $8.57/MMBtu हुई

    4- HINDALCO (Red)

    स्टील की स्पॉट कीमतों में 5% गिरावट देखने को मिली

    5- HERO MOTO (Red)

    RBI के बाद अब बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाना शुरू किया

    6- BAJAJ AUTO (Red)

    RBI के बाद अब बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाना शुरू किया

    7- MACROTECH (Green)

    महाराष्ट्र सरकार स्टाम्प ड्यूटी घटाने पर विचार करेगी। अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस बढ़ाने के लिए ऐसा विचार संभव है। मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाने पर सरकार का फोकस है

    8- GODREJ PROP (Green)

    महाराष्ट्र सरकार स्टाम्प ड्यूटी घटाने पर विचार करेगी। अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस बढ़ाने के लिए ऐसा विचार संभव है। मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाने पर सरकार का फोकस है

    9- AJMERA REALTY (Green)

    महाराष्ट्र सरकार स्टाम्प ड्यूटी घटाने पर विचार करेगी। अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस बढ़ाने के लिए ऐसा विचार संभव है। मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाने पर सरकार का फोकस है

    10- PRESTIGE ESTATE (Green)

    महाराष्ट्र सरकार स्टाम्प ड्यूटी घटाने पर विचार करेगी। अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस बढ़ाने के लिए ऐसा विचार संभव है। मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाने पर सरकार का फोकस है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।