Dalal Street Week Ahead : पश्चिमी देशों में मंदी की आशंकाओं के बीच लगातार तीसरे सप्ताह बिकवाली का दबाव बना रहा और 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार के इक्विटी बेंचमार्क 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए।
Dalal Street Week Ahead : पश्चिमी देशों में मंदी की आशंकाओं के बीच लगातार तीसरे सप्ताह बिकवाली का दबाव बना रहा और 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार के इक्विटी बेंचमार्क 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए।
सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 672 अंक गिरकर 57,427 पर, वहीं निफ्टी50 233 अंक गिरकर 17,094 पर बंद हुआ।
एक्सपर्ट्स ने कहा, उतार-चढ़ाव और कमजोर वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए घरेलू बाजार का जोर वैश्विक संकेतों, सितंबर तिमाही के नतीजों, मासिक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज डाटा के साथ ही करेंसी के ट्रेंड्स पर रहेगा।
3 अक्टूबर को बाजार सबसे पहले वीकेंड में जारी ऑटो सेल्स के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “कमजोर वैश्वि संकेतों के बीच शुक्रवार की मजबूती के आगे बने रहने की उम्मीद कम है। काफी कुछ बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, क्योंकि दूसरे सेक्टर्स के स्टॉक्स कोई अहम संकेत नहीं दे रहे हैं।”
अगले सप्ताह दशहरे के चलते 5 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। बाजार के लिए अहम रहेंगे ये 10 फैक्टर :
इकोनॉमिक डाटा प्वाइंट्स
सितंबर महीने का S&P Global Manufacturing PMI डाटा 3 अक्टूबर को जारी होगा, वहीं S&P Global Composite PMI और Services PMI डाटा 6 अक्टूबर को जारी होंगे।
23 सितंबर को समाप्त पखवाड़े के लिए बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के आंकड़े 7 अक्टूबर को जारी होंगे।
विदेशी मुद्रा भंडार
Foreign exchange reserves : बाजार की नजर 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह के विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों पर रहेगी, जो 7 अक्टूबर को जारी होंगे। इस पर लगातार दबाव बना हुआ है। 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 8.13 अरब डॉलर गिरकर 537 अरब डॉलर रह गया था।
रुपया
Indian rupee : वीकली बेसिस पर भारतीय रूपया 36 पैसे कमजोर होकर डॉलर की तुलना में 81.35 पर सेटल हुआ है। इससे पहले सप्ताह के दौरान इसने 81.95 का रिकॉर्ड लो छूआ था। पिछले ढाई हफ्ते में रुपया 221 पैसे कमजोर हो चुका है। आगे इसके 80-82 की रेंज में रहने का अनुमान है।
एफआईआई का रुख
FII Flow : बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी और नीतिगत सख्ती के साथ फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने एक बार फिर से भारत से पैसा निकालना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह उन्होंने 15,900 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जिससे मंथली आउटफ्लो बढ़कर 18,300 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, पिछले महीने एफआईआई ने 22,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
एक्सपर्ट्स ने कहा कि बाजार की नजर एफआईआई डेस्क पर रहेगी और अगर बिकवाली जारी रहती है को आने वाले हफ्तों में तेजी सीमित हो सकती है।
तेल की कीमतें
Oil prices : मंदी की आशंकाओं के चलते क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ओपेक प्लस देश 5 अक्टूबर की मीटिंग में क्रूड प्रोडक्शन घटा सकते हैं।
इंटरनेशनल बेंचमार्क क्रूड फ्यूचर्स सप्ताह के दौरान 1 डॉलर गिरकर 85.14 डॉलर प्रति बैरल रह गया। सितंबर तिमाही में कीमतें 26 फीसदी टूट चुकी हैं।
ग्लोबल डाटा प्वाइंट्स
अगले सप्ताह बाजार की नजर इन प्रमुख ग्लोबल डाटा पर रहेगी :
टेक्निकल व्यू
Technical View : इंडेक्स ने 30 सितंबर को डेली चार्ट पर एक बूलिश इनगल्फिंग कैंडिल और वीकली स्केल पर हैमर पैटर्न बनाया है, जो नीचे की तरफ एक बूलिश रिवर्सल पैटर्न है।
एक्सपर्ट्स ने कहा, अगर निफ्टी 17,000 से ऊपर बना रहता है तो 26 सितंबर के बियरिश गैप जोन की भरपाई कर सकता है और 17,300- 17,500 से ऊपर निकल सकता है।
एफएंडओ संकेत
F&O Cues : ऑप्शंस डाटा से संकेत मिलते हैं कि निफ्टी के लिए एक ब्रॉडर रेंज 16,500 से 17,600 रहेगी। वहीं इमीडिएट टर्म में रेंज 16,700 से 17,500 की रेंज रह सकती है। अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 18,000 पर हैं, जो निफ्टी में अक्टूबर सीरीज के लिए एक अहम रेजिस्टैंस हो सकता है।
वहीं अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट 16,000 स्ट्राइक पर देखा गया था, जिस पर तगड़ा सपोर्ट हो सकता है।
आईपीओ मार्केट
आने वाले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में भी खासी हलचल नजर आएगी। Electronics Mart India दिसंबर तिमाही का पहला आईपीओ होगा, जो 4-7 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कॉर्पोरेट एक्शन
Samvardhana Motherson International, Yug Decor, Asian Hotels (East), Anshuni Commercials, Jonjua Overseas, and Ruchira Papers में अगले सप्ताह एक्स-बोनस ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। कुछ प्रमुख कॉर्पोरेट एक्शंस...
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।