Dolly khanna के इस शेयर ने निवेशकों को दिया 1,600% का रिटर्न, 34 रुपये से ₹586 पर पहुंची कीमत

Pondy Oxides के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 156 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 3 साल में इसमें करीब 560% की उछाल आई है

अपडेटेड Oct 01, 2022 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
डॉली खन्ना के पास Pondy Oxides की 3.91 फीसदी हिस्सेदारी है

Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशकों में से एक डॉली खन्ना को अच्छी क्वालिटी वाले स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए जाना जाता है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल पॉन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल लिमिटेड (Pondy Oxides and Chemicals Ltd) ऐसा ही एक शेयर है, जो पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को लगातार मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stocks) दे रहा है। हाल ही में यह स्टॉक्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने को लेकर सुर्खियों में था।

Pondy Oxides and Chemicals के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 5.11 फीसदी गिरकर 586.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2022 की शुरुआत से अभी तक इस शेयर में करीब 156 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 161.63 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 सालों में इसके निवेशकों को 560 फीसदी का बंपर मुनाफा मिला है।

BSE पर पॉन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल्स के शेयरों में अप्रैल 2004 में कारोबार शुरू हुआ था। उस वक्त इसके शेयरों की प्रभावी कीमत 34.36 रुपये थी, जो अब बढ़कर 586.05 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह पिछले 18 सालों में इसने अपने निवेशकों को 17 गुना (1,600 फीसदी) से अधिक का रिटर्न दिया है।


यह भी पढ़ें- 'मैं मिडिल क्लास से हूं, नहीं खरीद सकता आपकी कार', मर्सिडीज की नई EV की लॉन्चिंग पर बोले केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari

निवेश पर असर

अगर किसी निवेशक ने अप्रैल 2004 में इसके शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और अब तक निवेश को बनाए रखता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत बढ़कर 17 लाख रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाकर पॉन्डी ऑक्सीडेस के शेयर खरीदे होते, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 6.60 लाख रुपये हो गई होती।

वहीं अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले ऑक्सीडेस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाता होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 2.61 लाख रुपये हो गई होती। जबकि अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में इसके शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो इस 9 महीने में उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 2.56 लाख रुपये हो गई होती।

डॉली खन्ना की हिस्सेदारी

जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना के पास Pondy Oxides के 2,27,252 शेयर या 3.91 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि चेन्नई में रहने वाली डॉली खन्ना 1996 से शेयर बाजारों में निवेश कर रही हैं। उनके पोर्टफोलियो का प्रबंधन उनके पति राजीव खन्ना करते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।