Stocks to Watch: दो स्टॉक्स की लिस्टिंग, IndiGo और ONGC समेत इन स्टॉक्स में खास वजहों से तेज हलचल की उम्मीद
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज बीएसई एसएमई पर दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स है। इसके अलावा इंट्रा-डे में इंडिगो (IndiGo) और ओएनजीसी (ONGC)समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 170.22 प्वाइंट्स यानी 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 48.10 प्वाइंट्स यानी 0.19% की फिसलन के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अधिकतर एशियाई मार्केट में बिकवाली का दबाव घरेलू मार्केट में भी दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो जुलाई सीरीज में निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 170.22 प्वाइंट्स यानी 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 48.10 प्वाइंट्स यानी 0.19% की फिसलन के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज दो एसएमई स्टॉक्स की लिस्टिंग है, और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
तिमाही कारोबारी अपडेट
Bajaj Finance
जून तिमाही में सालाना आधार पर बजाज फाइनेंस की कस्टमर फ्रेंचाइजी 8.81 करोड़ से बढ़कर 10.65 करोड़, नया लोन बुक 23% उछलकर 1.35 करोड़, एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25% बढ़कर ₹4.41 लाख करोड़ और डिपॉजिट बुक 15% उछलकर ₹72100 करोड़ पर पहुंच गया।
Suryoday Small Finance Bank
जून तिमाही में सालाना आधार पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का ग्रास एडवांसेज 20% उछलकर 10,846 करोड़, डिस्बर्समेंट 30% बढ़कर ₹2261 करोड़, टोटल डिपॉजिट 39% उछलकर ₹11312 करोड़, CASA भी 39% बढ़कर ₹2003 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 7.1% से बढ़कर 8.5% पर पहुंच गया।
Bajaj Housing Finance
जून तिमाही में सालाना आधार पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ग्रास डिस्बर्समेंट 22% उछलकर ₹14,640 करोड़, एयूएम 24% बढ़कर ₹1.20 लाख करोड़, लोन एसेट्स ₹85,283 करोड़ से बढ़कर ₹1.06 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
Bank of Baroda
जून तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्लोबल बिजनेस सालाना आधार पर 10.7% उछलकर ₹26.43 लाख करोड़, ग्लोबल डिपॉजिट्स 9.1% उछलकर ₹14.36 लाख करोड़, ग्लोबल एडवांसेज 12.6% बढ़कर ₹12.07 लाख करोड़, घरेलू डिपॉजिट्स 8.1% उछलकर ₹12.04 लाख करोड़ और घरेलू एडवांसेज 12.5% बढ़कर ₹9.91 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
RBL Bank Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आरबीएल बैंक का टोटल डिपॉजिट्स 11% बढ़कर ₹1.12 लाख करोड़, सीएएसए 11% बढ़कर ₹36,606 करोड़, ग्रास एडवांसेज 9%
Vedanta Q1 (YoY)
वेदांता का जून तिमाही में सालाना आधार पर एल्युमिनियम का उत्पादन 1% बढ़कर 6.05 लाख टन, जिंक इंटरनेशनल का प्रोडक्शन 50% बढ़कर 57,000 टन पर पहुंच गया लेकिन ऑयल एंड गैस का उत्पादन 17% गिरकर 93,200 boepd पर आ गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर
Aegis Logistics
ऐगिस लॉजिस्टिक्स ने पिपवाव पर एलपीजी के स्टोरेज और टर्मिनलिंग के लिए एलपीजी क्रायोजेनिक टर्मिनल चालू कर दिया है। इसकी स्टेटिक स्टोरेज कैपेसिटी 48 हजार टन है।
Force Motors
जून महीने में सालाना आधार पर फोर्स मोटर्स की टोटल सेल्स 13.2% फीसदी बढ़कर 2889 यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 13.63% फीसदी बढ़कर 2801 यूनिट्स पर पहुंच गई लेकिन निर्यात 88 यूनिट्स पर स्थिर रहा।
NMDC
एनएमडीसी के बोर्ड ने नए पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति या अगले आदेश तक यह जिम्मेदारी जी अनुपमा को सौंपी है। अभी वह चीफ जनरल मैनेजर (फाइनेंस) हैं।
InterGlobe Aviation (IndiGo)
इंडिगो ने इंतरग्लोब एविएशन के बोर्ड में अमिताभ कांत को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। हालांकि इस पर नियामकीय और शेयरहोल्डर की मंजूरी लेनी होगी।
Kaynes Technology India
एक या अधिक किश्तों में प्रति शेयर $1.01 के भाव पर सब्सिडरी कींस होल्डिंग के 1.75 करोड़ शेयरों को खरीदने के लिए कींस टेक्नोलॉजी इंडिया ने $1.77 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है।
ICICI Lombard General Insurance Company
दिसंबर 2023 में ICICI लोंबर्ड को ₹1728.9 करोड़ का जीएसटी मांगा था और जुलाई 2017-मार्च 2022 के लिए ₹172.9 करोड़ का जुर्माना। इसके खिलाफ याचिका पर सुनवाई के बॉम्बे हाइकोर्ट ने कंपनी को राहत दी है और फिर से इस मामले में ऑथारिटी को सुनवाई का निर्देश दिया है।
Indian Energy Exchange (IEX)
जून 2025 में देश के इलेक्ट्रिसिटी एक्सचेंज पर 10852 MU बिजली की ट्रेडिंग हुई जो सालाना आधार पर 6.5% अधिक है।
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
ओएनजीसी ने जापान के मित्सुई ओएसके लाइंस के साथ दो बड़े एथेन कैरियर बनाने और इसे ऑपरेट करने का एग्रीमेंट किया है। इन कैरियर्स के जरिए आयातित एथेन को ओएनजीसी की सब्सिडरी ओएनजीसी पेट्रो एडिशन के पास कैप्टिव फीडस्टॉक यूज के लिए ट्रांसपोर्ट किया जाएगा।
Godavari Biorefineries
गोदावरी रिफायनरीज को इसके एंटीकैंसर मॉलिक्यूल के लिए यूरोप में पेटेंट मिला है।
Reliance Industries
रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने यूके की FACEGYM में स्ट्रैटेजिक माइनॉरिटी इनवेस्टमेंट का ऐलान किया है। फेसजिम फेशियल फिटनेस और स्किनकेयर में नए-नए प्रोडक्ट्स लाती है।
Sterling Powergensys
महाराष्ट्र सरकार ने स्टर्लिंग पावरजेनेसिस को मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए ऑफर लेटर जारी किया है।
Piramal Pharma
अमेरिकी निवेशक कार्लाइल ग्रुप पीरामल फार्मा में ब्लॉक डील्स के जरिए 10% हिस्सेदारी बेचने को योजना बना रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बिक्री से प्राइवेट इक्विटी फर्म से ₹2600-₹2700 करोड़ मिल सकते हैं। मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कार्लाइल की पीरामल में 18% हिस्सेदारी है।
Emcure Pharmaceuticals
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक BC Investments IV (बेन कैपिटल) ऐमक्योर फार्मा में 2.4 इक्विटी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। यह ब्लॉक डील करीब ₹551 करोड़ का हो सकता है। मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक इसकी एमेक्योर फार्मा में 8.68% हिस्सेदारी थी।
बल्क डील्स
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa)
एनआरआई हरिंदरपाल सिंह बंगा ने प्रति शेयर ₹202.57 के हिसाब से 6 करोड़ शेयर (2.1% हिस्सेदारी) ₹1,215.42 करोड़ में बेच दिए। मार्च 2025 तक उनकी नायका में 4.97% हिस्सेदारी थी।
Ellenbarrie Industrial Gases
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने प्रति शेयर ₹567.11 के हिसाब से एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के 9 लाख शेयर (0.64% हिस्सेदारी) खरीदे।
GRM Overseas
सेंट कैपिटल फंड ने प्रति शेयर ₹364.83 के हिसाब से जीआरएम ओवरसीज के 3.33 लाख शेयर (0.54% हिस्सेदारी) खरीदे हैं।
Indogulf Cropsciences
राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और साउथ इंडियन बैंक ने प्रति शेयर ₹111-₹111.17 के हिसाब से इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के 3.8 लाख शेयर बेचे तो दूसरी तरफ सतीश सिंघल ने प्रति शेयर ₹111 के भाव से 3.6 लाख शेयर खरीद लिए।
ब्लॉक डील्स
Bank of Maharashtra
बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस से प्रति शेयर ₹56.66 के भाव पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 24.75 लाख शेयर खरीदे हैं।
Swiggy
बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस से प्रति शेयर ₹381 के भाव पर स्विगी के 3.2 लाख शेयर खरीदे हैं।
लिस्टिंग
आज नीतू योशी और एडकाउंटी मीडिया इंडिया की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, थर्मैक्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत फोर्ज, बायोकॉन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कंट्रोल प्रिंट, सिएंट,धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, डीसीबी बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, ग्लोस्टर, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, ऑनवार्ड टेक्नोलॉजीज, पेट्रोनेट एलएनजी, रेडिंगटन, शाइन फैशंस (इंडिया), एसकेएफ इंडिया, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सुप्रीम पेट्रोकेम, वेलस्पन एंटरप्राइजेज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
वहीं एस्टेक लाइफसाइंसेज और टीटी के राइट्स की एक्स-डेट तो पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के स्प्लिट की एक्स-डेट है। इसके अलावा आज कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और शारदा मोटर इंडस्ट्रीज के बोनस तो जिया इको-प्रोडक्ट्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन और सप्तक केम एंड बिजनेस के रिडक्शन ऑफ कैपिटल की एक्स-डेट है।
F&O ban
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।