Stocks to Watch: आज कहां लगाएं दांव? IEX, ऊनो मिंडा समेत इन 10 शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 4 मार्च को गिरावट जारी रहने के अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 161 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है
Stocks to Watch: वेंड्ट इंडिया ने जर्मनी में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 4 मार्च को गिरावट जारी रहने के अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 161 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में ASK ऑटोमोटिव से लेकर RBL बैंक और गोदरेज प्रॉपर्टीज तक शामिल हैं।
1. एएसके ऑटोमोटिव (ASK Automotive)
कंपनी ने दोपहिया वाहनों के लिए हाई प्रेशर वाले डाई-कास्ट एलॉय व्हील्स बनाने के लिए जापान की कंपनी 'क्यूशू यानागावा सेकी' (KYSK) के साथ एक समझौता किया है। समझौते के तहत जापानी कंपनी, कास्ट व्हील उत्पादन के लिए तकनीकी सहायता और लाइसेंस मुहैया कराएगी।
2. आरबीएल बैंक (RBL Bank)
GST अधिकारियों ने महाराष्ट्र में RBL बैंक के तीन ऑफिसों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है। इसके अलावा बैंक ने नरेंद्र अग्रवाल को ब्रांच बैंकिंग और रिटेल लायबिलिटी बिजनेस का प्रेसिडेंट और टी एस पारी को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
3. गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)
कंपनी ने बताया कि उसने कोच्चि के थ्रीक्काकारा में एक लैंड पार्सल के डेवलपमेंट के लिए TCM (जिसे पहले त्रावणकोर केमिकल एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के नाम से जाना जाता था) के साथ हुए समझौते को रद्द कर दिया है। कंपनी ने 15 फरवरी, 2008 को समझौता किया था। कंपनी ने कहा कि इस कदम का उसके वित्तीय, कारोबारी या दूसरी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
4. इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (IEX)
फरवरी में बिजली की ट्रेडिंग सालाना आधार पर 9% बढ़कर 9,622 मिलियन यूनिट (एमयू) हो गई। फरवरी में डे अहेड मार्केट (DAM) में मार्केट क्लियरिंग प्राइस 4.38 रुपये प्रति यूनिट रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11% कम है। डे-अहेड मार्केट वॉल्यूम पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14% बढ़कर 5,369 एमयू हो गया, और रियल-टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (RTM) वॉल्यूम पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23% बढ़कर 2,887 एमयू हो गया।
5. इंडीग्रिड इनवेस्टमेंट (IndiGrid Investment)
कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, इंडीग्रिड 2 प्राइवेट लिमिटेड को टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) ढांचे के तहत एक अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इस ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओओटी) के आधार पर विकसित किया जाएगा।
6. ऊनो मिंडा (Uno Minda)
कंपनी ने चेक गणराज्य में एक नए रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर खोलने का ऐलान किया है। यह सेंटर ग्लोबल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए लाइटिंग टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
कंपनी ने कहा कि इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना इंक, कनाडा ने सेंट्रल 1 क्रेडिट यूनियन से डिजिटल बैंकिंग संचालन का ट्रांसफर पूरा कर लिया है। इस समझौते के तहत इंटेलेक्ट सेंट्रल 1 के डिजिटल बैंकिंग परिचालन की जिम्मेदारी संभालेगा। सेंट्रल 1 ने 170 से अधिक क्रेडिट यूनियनों और बैंकों के डिजिटल बैंकिंग परिचालन को इंटेलेक्ट कनाडा को ट्रांसफर करने का काम पूरा कर लिया है।
8. सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty)
कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्जिमियस बिल्डकॉन (EBPL) का गठन किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है।
9. आरईसी (REC)
कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने मार्केट बॉरोइंड प्रोग्राम में बदलाव पर विचार कर रही है। इसके लिए आगामी 7 मार्च को कंपनी के बोर्ड की बैठक बुलाई गई है।
10. वेंड्ट इंडिया (Wendt India)
बोर्ड ने यूरोप में अपनी कारोबारी संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए जर्मनी में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।