Stocks to Watch: मंगलवार को पहली बार निफ्टी की एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग है। इसके अलावा इंट्रा-डे में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 1 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 554.84 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 80,364.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 198.20 प्वाइंट्स यानी 0.81% के उछाल के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज संभवत: पहली बार निफ्टी 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी मंगलवार को होने जा रही है और अब से यही नियम रहेगा। सेंसेक्स की एक्सपायरी गुरुवार को खिसक गई है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 1 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 554.84 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 80,364.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 198.20 प्वाइंट्स यानी 0.81% के उछाल के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
जेएसडब्ल्यू सीमेंट, ऑल टाइम प्लास्टिक्स, उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी, सेवन हिल इंडस्ट्रीज और व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इस कंपनी के कारोबारी नतीजे जारी
Highway Infrastructure Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 71% उछलकर ₹7.2 करोड़ और रेवेन्यू 4.55% बढ़कर ₹112 करोड़ पर पहुंच गया।
मंथली ऑटो सेल्स
Hero MotoCorp (August sales YoY)
पिछले महीने अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 8.1% बढ़कर 5,53,727 यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 5.5% बढ़कर 5,19,139 यूनिट्स और निर्यात 72.1% चढ़कर 34,588 यूनिट्स पर पहुंच गया।
मासिक प्रोडक्शन और बिक्री
NMDC (August YoY)
अगस्त महीने में एनएमडीसी का लौह अयस्क का प्रोडक्शन 9.8% बढ़कर 33.7 लाख टन पर पहुंच गया और बिक्री 8% उछलकर 33.9 लाख टन पर पहुंच गई।
Coal India (August YoY)
अगस्त महीने में कोल इंडिया का प्रोडक्शन 9.4% बढ़कर 5.04 करोड़ टन पर पहुंच गया और बिक्री 7.6% उछलकर 5.67 करोड़ टन पर पहुंच गई।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
Fortis Healthcare
फोर्टिस हेल्थकेयर की सब्सिडरी इंटरनेशनल ने आरआर लाइफसाइंसेज के साथ ग्रेटर नोएडा में स्थित 200 बिस्तरों वाले एक पूरी तरह से चालू मल्टी-स्पेशल्टी हॉस्पिटल के लिए 15-वर्षों का लीज एग्रीमेंट किया है।
CEAT
सिएट ने मिशेलिन ग्रुप के कैम्सो कंस्ट्रक्शन कॉन्पैक्ट लाइन बिजनेस को खरीद लिया है। इसमें श्रीलंका में स्थित मिडिगामा प्लांट और कास्टिंग प्रोडक्ट प्लांट शामिल हैं। कंपनी ने श्रीलंका में $17.1 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है।
Aditya Birla Capital
आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने विशाखा मुल्ये को पांच वर्षो के लिए कंपनी का सीएमडी बनाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा राकेश सिंह को भी 22 जुलाई, 2027 तक कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (एनबीएफसी) नियुक्त करने को मंजूरी दी है। अभी इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी बाकी है।
Indraprastha Gas
इंद्रप्रस्थ गैस ने सोलर पावर प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएनएल) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।
Bharat Electronics
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 30 जुलाई से अब तक ₹644 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर्स, जैमर्स, सिमुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के ऑर्डर्स शामिल हैं।
Puravankara
पूर्वांकर को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पूर्वा ब्लू एगेट के जरिए मुंबई के मालाबार हिल में एक अहम आवासीय सोसाइटी को फिर से डेवलप करने का काम मिला है। 1.43 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में 7 लाख स्क्वेयर फुट तैयार होगा जिससे ₹2,700 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।
Syrma SGS Technology
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने इटली की वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एलीमास्टर एसपीए टेक्नोलोजी इलेक्ट्रॉनिकी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।
Axiscades Technologies
एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज को एयरक्राफ्ट केबिन इंटीरियर डिजाइन, डेवलपमेंट और रेट्रोफिट सॉल्यूशंस को लेकर अमेरिका और यूरोप से कुल $12 लाख के दो पायलट ऑर्डर्स मिले हैं।
UPL
यूपीएल की सहायक कंपनी यूपीएल ग्लोबल, यूके ने थाईलैंड की ग्रो केमिकल में 49% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया है। यह अधिग्रहण दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
United Breweries
यूनाइटेड ब्रुअरीज ने आंध्र प्रदेश स्थित इलियोस ब्रुअरी में अपने अहम ब्रांड किंगफिशर का उत्पादन शुरू कर दिया है। इलियोस ब्रुअरी की मासिक क्षमता 4.5 लाख केस बीयर की है।
State Bank of India (SBI)
भारतीय रेलवे ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक एमओयू किया है जिसके तहत एसबीआई में सैलरी अकाउंट रखने वाले एंप्लॉयीज को ₹1 करोड़ का दुर्घटना मृत्यु बीमा मिलेगा।
Sharika Enterprises
शारिका एंटरप्राइजेज को जेएसडब्ल्यू स्टील से 220 केवी एचटी केबल की सप्लाई और सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील के डोल्वी प्लांट में 33 केवी केबल और एक्सेसरीज की सप्लाई के लिए ₹19.1 करोड़ का पर्चेज ऑर्डर मिला है।
बल्क डील्स
Zinka Logistics Solutions
गोल्डमैन सैक्स की सहयोगी कंपनी जीएसएएम होल्डिंग्स एलएलसी ने डिजिटल ट्रकिंग प्लेटफॉर्म ब्लैकबक की ऑपरेटर जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के 49,09,874 इक्विटी शेयर (2.74% हिस्सेदारी के बराबर) ₹600.32 रुपए के भाव पर ₹294.7 करोड़ में बेच दिया। वहीं नोमुरा इंडिया इंवेस्टमेंट फंड मदर फंड ने कंपनी के 41,16,557 शेयर (2.29% हिस्सेदारी) ₹599.77 के भाव पर ₹246.9 करोड़ में खरीदा है।
One Mobikwik Systems
अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने प्रति शेयर ₹238.45 के भाव पर वन मोबिक्विक सिस्टम्स में अपनी पूरी 2.1% हिस्सेदारी (16,44,438 शेयर) ₹39.21 करोड़ में बेच दी। वहीं बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने मोबिक्विक के 5 लाख शेयर ₹243.61 के भाव पर ₹12.18 करोड़ में खरीदी है।
Carborundum Universal
संध्या जी पारिख ने मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कार्बोरंडम यूनिवर्सल के 3 लाख शेयर ₹915 के भाव पर ₹27.45 करोड़ में प्रमोटर एंटिटी मुरुगप्पन अरुणाचलम चिल्ड्रन ट्रस्ट से खरीदी है।
Sellowrap Industries
विनी ग्रोथ फंड ने सेलोवरैप के 81,600 शेयर ₹114.09 की दर से ₹93.1 लाख में और स्ट्रैटेजिक सिक्स्थ सेंस कैपिटल फंड ने 72,000 शेयर ₹110.85 की दर से ₹79.81 लाख में बेच दिए हैं।
Anondita Medicare
सेजवन फ्लैगशिप ग्रोथ ओई फंड ने लिस्टिंग के दिन अनोंदिता मेडीकेयर के ₹2 लाख शेयर ₹275.5 की दर और सेजवन फ्लैगशिप ग्रोथ 2 फंड ने ₹271.85 की दर से 1.01 लाख शेयर खरीदे। 1.66% हिस्सेदारी के लिए यह खरीदारी ₹8.25 करोड़ की पड़ी। 31 अगस्त तक सेजवन फ्लैगशिप ग्रोथ ओई फंड के पास पहले से ही अनोंदिता के 3.45 लाख शेयर (1.91% हिस्सेदारी) थी।
लिस्टिंग
आज एनआईएस मैनेजमेंट और ग्लोबटियर इंफोटेक की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन, रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया, बंसल रूफिंग प्रोडक्ट्स, ईपीएल, गेब्रियल इंडिया, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिकल, आयन एक्सचेंज इंडिया, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज, मोदीसन, मुकेश बाबू फाइनेंशियल सर्विसेज, पनामा पेट्रोकेम, पृथ्वी एक्सचेंज (इंडिया), रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी, टीपीएल प्लास्टेक और यशो इंडस्ट्रीज के डिविडेंड की आज एक्स-डेट है। वहीं ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट के स्प्लिट तो हैल्डर वेंचर के बोनस और स्कूबी डे गारमेंट्स के राइट्स की एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।