Stock Market Highlight: सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 24600 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव - live stock market today september 2 updates bse nse sensex nifty latest news crude hero motocorp bharat electronics puravankara upl coal india share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

SEPTEMBER 02, 2025/ 3:39 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 24600 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 206.61 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 80,157.88 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 24,579.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: बाजार दिन की ऊंचाई से फिसला है। बाजार ने आखिरी घंटों में पूरी बढ़त गंवाई है। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी, फाइनेंशियल्स, IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 1% फिसलकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 206.61 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 80,157.88 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.

Stock Market Highlight: बाजार दिन की ऊंचाई से फिसला है। बाजार ने आखिरी घंटों में पूरी बढ़त गंवाई है। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
SEPTEMBER 02, 2025 3:35 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

बाजार दिन की ऊंचाई से फिसला है। बाजार ने आखिरी घंटों में पूरी बढ़त गंवाई है। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी, फाइनेंशियल्स, IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 1% फिसलकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 206.61 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 80,157.88 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 24,579.60 के स्तर पर बंद हुआ।

SEPTEMBER 02, 2025 3:28 PM IST

Stock Market Live Update: HDFC म्यूचुअल फंड ने Awfis Space Solutions Limited में बढ़ाई हिस्सेदारी

HDFC म्यूचुअल फंड ने रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, 28 अगस्त, 2025 तक Awfis Space Solutions Limited में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.33 प्रतिशत कर दी है। यह उसकी पिछली होल्डिंग से 2.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 28 अगस्त, 2025 तक, Awfis Space Solutions Limited में HDFC म्यूचुअल फंड की योजनाओं की कुल होल्डिंग 52,27,786 इक्विटी शेयर है, जो कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 7.33 प्रतिशत है। Awfis Space Solutions की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी ₹71.29 करोड़ है, जिसमें ₹10 के 7,12,94,544 इक्विटी शेयर शामिल हैं।

SEPTEMBER 02, 2025 3:24 PM IST

Stock Market Live Update: Rossari Biotech की प्रमोटर ज्योतिष्णा सुनील चारी को गिफ्ट में मिले 15 लाख शेयर

Rossari Biotech के प्रमोटर ग्रुप की सदस्य, ज्योतिष्णा सुनील चारी ने 28 अगस्त 2025 को सुनील श्रीनिवासन चारी से गिफ्ट के तौर पर ऑफ-मार्केट इंटर-से ट्रांसफर के माध्यम से कंपनी के 15 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। यह अधिग्रहण कुल शेयर पूंजी का 2.71 प्रतिशत है। यह लेनदेन कंपनी के प्रमोटरों (प्रमोटर ग्रुप सहित) के बीच शेयरों का इंटर-से ट्रांसफर है और सेबी एसएएसटी विनियमों के विनियम 10(1)(ए)(ii) के तहत दी गई छूट के अंतर्गत आता है। उपरोक्त इंटर-से लेनदेन से पहले और बाद में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कुल होल्डिंग समान रहेगी।

SEPTEMBER 02, 2025 3:08 PM IST

Stock Market Live Update:मोतीलाल ओसवाल की RIL पर राय

मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि आरआईएल की 48वीं वार्षिक आम बैठक ने "कई दशकों के वैल्यू क्रिएशन के लिए मंच तैयार कर दिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 1,700 रुपये के टारगेट के साथ अपनी 'BUY' कॉल को दोहराया है।

SEPTEMBER 02, 2025 2:26 PM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी 53,600 के नीचे फिसला

बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है। बैंक निफ्टी 53,600 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से 550 प्वाइंट फिसला। निफ्टी 24,550 के नीचे फिसला। रुपए ने दिन की पूरी बढ़त गंवाई। डॉलर के मुकाबले रुपया ऊपरी स्तरों से फिसला है।

SEPTEMBER 02, 2025 2:23 PM IST

Stock Market Live Update: FMCG, रियल्टी, PSUs में अच्छी खरीदारी

डिफेंस और सरकारी कंपनियों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़े । RVNL और नाल्को 5% के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं FMCG, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। हालांकि बैंकिंग और फाइनेंशियल्स पर दबाव रहा।

SEPTEMBER 02, 2025 1:53 PM IST

Stock Market Live Update: Trident Limited के बोर्ड ने Trident Global Corp Limited में डालेगी ₹250 करोड़

Trident Limited के बोर्ड ने Trident Global Corp Limited (TGCL), जो कि एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, के इक्विटी शेयरों में ₹250 करोड़ तक का निवेश करने की मंजूरी दे दी है। यह निवेश एक या एक से अधिक किश्तों में किया जाएगा, जो कि रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है।

SEPTEMBER 02, 2025 1:50 PM IST

Stock Market Live Update: Krystal Integrated Services को मिला ₹370 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

Krystal Integrated Services Limited (KISL) को पुणे के समाज कल्याण आयुक्तालय से ₹370 करोड़ का पांच साल का ठेका मिला है। इस जनादेश में कल्याणकारी संस्थानों के एक विस्तृत नेटवर्क में मशीनीकृत हाउसकीपिंग और आउटसोर्स किए गए जनशक्ति सेवाएं शामिल हैं।

SEPTEMBER 02, 2025 1:22 PM IST

Stock Market Live Update: बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां IRDAI बीमा इंडस्ट्री को सौंप सकती है- CNBC-TV18 EXCLUSIVE

बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां IRDAI बीमा इंडस्ट्री को सौंप सकती है। CNBC-TV18 को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) बीमा सुगम की सभी जिम्मेदारियां छीन सकता है। DFS सभी जिम्मेदारियां बीमा इंडस्ट्री को सौंपने सकता है। सूत्रों के मुताबिक DFS की ओर से IRDAI निर्देश जारी कर सकता है। बीमा सुगम के ऑपरेशन में IRDAI का DFS हस्तक्षेप नहीं चाहता। इसके चलते बीमा सुगम लॉन्च में 12-18 महीने की देरी संभव है। बीमा खरीदने, बेचने, सर्विस, क्लेम का मर्केट प्लेस बीमा सुगम है।

SEPTEMBER 02, 2025 1:01 PM IST

Stock Market Live Update: NTPC ग्रीन एनर्जी ने भुज में शुरू की 25 मेगावाट की सोलर कैपेसिटी

NTPC लिमिटेड की सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात के भुज में 25 मेगावाट सौर क्षमता परियोजना शुरू करने की घोषणा की है। यह आंशिक शुरुआत अयाना रिन्यूएबल पावर फोर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित 150 मेगावाट की बड़ी सौर परियोजना का हिस्सा है, जो अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है, और यह ONGC NTPC ग्रीन प्राइवेट के साथ एक जॉइंट वेंचर है। कमर्शियल ऑपरेशन 3 सितंबर, 2025 से शुरू हो गया है।

SEPTEMBER 02, 2025 1:00 PM IST

Stock Market Live Update:Rossari Biotech की प्रमोटर ज्योतिष्णा सुनील चारी को गिफ्ट में मिले 15 लाख शेयर

Rossari Biotech के प्रमोटर ग्रुप की सदस्य, ज्योतिष्णा सुनील चारी ने 28 अगस्त 2025 को सुनील श्रीनिवासन चारी से गिफ्ट के तौर पर ऑफ-मार्केट इंटर-से ट्रांसफर के माध्यम से कंपनी के 15 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। यह अधिग्रहण कुल शेयर पूंजी का 2.71 प्रतिशत है।यह लेनदेन कंपनी के प्रमोटरों (प्रमोटर ग्रुप सहित) के बीच शेयरों का इंटर-से ट्रांसफर है और सेबी एसएएसटी विनियमों के विनियम 10(1)(ए)(ii) के तहत दी गई छूट के अंतर्गत आता है। उपरोक्त इंटर-से लेनदेन से पहले और बाद में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कुल होल्डिंग समान रहेगी।

SEPTEMBER 02, 2025 12:57 PM IST

Stock Market Live Update: मॉर्गन स्टैनली पर रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग की दी राय

मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए 1701 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने न्यू एनर्जी सेगमेंट का नेट एसेट वैल्यू अनुमान भी 20 फीसदी बढ़ाया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज आज की तेजी को लीड कर रहा है। जब मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि रिलायंस समूह को चीन की एंटी-इनवॉल्यूशन नीतियों का सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। इसका लक्ष्य एनर्जी और सोलार सप्लाई चेन का पुनर्गठन करना है। इससे आरआईएल के लिए नए कारोबारी अवसर पैदा हो सकते हैं। कंज्यूमर रिटेल और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में कंपनी का एंटी-इनवॉल्यूशन निवेश भी फलदायी साबित हो रहा है। कुल मिलाकर इस निवेश से NAV में 20 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2028 के EPS में 17 फीसदी की बढ़त हुई है।

SEPTEMBER 02, 2025 12:26 PM IST

Stock Market Live Update: Refex Industries को पॉन्ड ऐश ट्रांसपोर्टेशन के लिए मिला ₹25 करोड़ का ऑर्डर

Refex Industries Limited (“RIL”) को आंध्र प्रदेश पावर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से पॉन्ड ऐश के ट्रांसपोर्टेशन का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ₹25 करोड़ का है और इसे 3 महीने में पूरा करने की उम्मीद है। यह ऑर्डर आंध्र प्रदेश पावर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से पॉन्ड ऐश के ट्रांसपोर्टेशन के लिए है और इसका वैल्यू ₹25 करोड़ है। इस ऑर्डर को 3 महीने में पूरा करने की उम्मीद है।

SEPTEMBER 02, 2025 12:25 PM IST

Stock Market Live Update:DLF में 2% की तेजी

DLF के शेयर ने मंगलवार के कारोबार में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाया, जिसमें शेयर का भाव 2.02 प्रतिशत बढ़कर 763.45 रुपये प्रति शेयर हो गया। सुबह 11:43 बजे तक स्टॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल है।

SEPTEMBER 02, 2025 12:04 PM IST

Stock Market Live Update: CG Power के शेयरों में 2.14% की तेजी

CG Power and Industrial Solutions के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 2.14 प्रतिशत की तेजी आई और भाव 732.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। सुबह 10:33 बजे, यह शेयर NSE निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से था। CG Power and Industrial Solutions का रेवेन्यू पिछली कुछ तिमाहियों से लगातार बढ़ रहा है। जून 2024 में रेवेन्यू 2,227.52 करोड़ रुपये था, जो जून 2025 में बढ़कर 2,878.05 करोड़ रुपये हो गया। नेट प्रॉफिट में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इसमें सामान्य तौर पर तेजी का रुख रहा। जून 2024 में EPS 1.58 था, जो जून 2025 में बढ़कर 1.76 हो गया।

SEPTEMBER 02, 2025 11:47 AM IST

Stock Market Live Update: INFOSYS ने One Bright Kobe के साथ मल्टीईयर करार किया

जापान की कंपनी One Bright Kobe के साथ मल्टी ईयर करार किया। डिजिटल इनोवेशन और ग्रीन ट्रांसफॉरमेशन के लिए करार किया है।

SEPTEMBER 02, 2025 11:46 AM IST

Stock Market Live Update: ईमामी के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.08% तक उछले

Emami का शेयर मंगलवार के कारोबार में 2.08 प्रतिशत बढ़कर 594.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है। सुबह 10:26 बजे, शेयर ने पिछले क्लोज की तुलना में पॉजिटिव मूवमेंट दिखाया।

SEPTEMBER 02, 2025 11:45 AM IST

Stock Market Live Update: ASIAN PAINTS पर नुवामा की राय

NUVAMA ने एशियन पेंट्स पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2935 रुपे का दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मार्केट शेयर को बचाने पर कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस है। मध्यम से लंबी अवधि में 18–20% EBITDA मार्जिन संभव है। डिमांड स्थिर हो रही है, आगे धीरे-धीरे बढ़ोतरी का अनुमान है । ग्रामीण डिमांड मजबूत, शहरी डिमांड में रिकवरी के संकेत दे रहा है। प्रतिस्पर्धा तर्कसंगत, RM कॉस्ट में नरमी, FY26 में स्थिरता संभव है। Q1FY26 में 8.8% YoY के साथ इंडस्ट्रियल कारोबार मजबूत है। GST में कटौती से पेंट्स के कंजम्प्शन में बढ़ोतरी का अनुमान है।

SEPTEMBER 02, 2025 11:28 AM IST

Stock Market Live Update: Mobikwik के शेयरों में 11% की तूफानी तेजी

वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems) के शेयरों में आज 2 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी तक उछलकर 262 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। मोबिक्विक के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

SEPTEMBER 02, 2025 10:59 AM IST

Stock Market Live Update: ग्लोबटियर इंफोटेक का शेयर लिस्ट होते ही लोअर सर्किट पर लगा

ग्लोबटियर इंफोटेक के शेयरों की आज BSE SME पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था और एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर ही नहीं पाया था। खुदरा निवेशकों के दम पर ओवरऑल इस आईपीओ को 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹72 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹57.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 20% पूंजी ही घट गई।

SEPTEMBER 02, 2025 10:56 AM IST

Stock Market Live Update: फीनिक्स मिल्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

मोतीलाल ओसवाल ने फीनिक्स मिल्स के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 24% बढ़ाकर 2,044 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव 1,517 रुपये से लगभग 35% की तेजी की संभावना दिखाता है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नए मॉल शुरू होने से कंपनी की ग्रोथ को FY27 के बाद भी रफ्तार मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल का मानना ​​है कि नए मॉल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं फीनिक्स मिल्स पुराने मॉल्स में भी कंजम्पशन को बढ़ाने के लिए नई रणनीतियां लागू कर रही है।

SEPTEMBER 02, 2025 10:32 AM IST

Stock Market Live Update: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की राय

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,800 पर रेजिस्टेंस और 24,500 पर सपोर्ट है। 24,550 के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 24,475 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,700 और 24,800 के लक्ष्य रखें। वही बैंक निफ्टी के लिए 54,500, 55,000 पर रेजिस्टेंस और 53,800, 53,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को वर्तमान भाव पर खरीदें, 53,800 के स्टॉप-लॉस के साथ, 54,500 और 55,000 का लक्ष्य रखें।

SEPTEMBER 02, 2025 10:31 AM IST

Stock Market Live Update:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की राय

आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,800, 25,000 पर रेजिस्टेंस और 24,500, 24,400 पर सपोर्ट है। 24,750-24,650 के जोन में निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,550 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,000 का लक्ष्य रखें। बैंक निफ्टी के लिए 54,500, 54,800 पर रेजिस्टेंस और 53,500, 53,300 पर सपोर्ट है। 54,400-54,200 के रेंज में बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 53,800 के स्टॉप-लॉस के साथ, 55,200 का लक्ष्य रखें।

SEPTEMBER 02, 2025 9:56 AM IST

Stock Market Live Update: AXISCADES की एयरक्राफ्ट केबिन इंटीरियर्स मार्केट में एंट्री

AXISCADES Technologies Ltd. ने एयरक्राफ्ट केबिन इंटीरियर्स मार्केट में प्रवेश करने की घोषणा की है, और यूरोप और अमेरिका स्थित एक ग्लोबल एयरोस्पेस OEM और एक एयरक्राफ्ट केबिन इंटीरियर कंपनी से 9.96 करोड़ रुपये के पायलट ऑर्डर हासिल किए हैं। यह कदम कंपनी की एयरोस्पेस ग्रोथ स्ट्रेटेजी में एक महत्वपूर्ण कदम है।

SEPTEMBER 02, 2025 9:48 AM IST

Stock Market Live Update: FMCG, रियल्टी, PSUs में अच्छी खरीदारी

FMCG, रियल्टी और PSUs में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े। FMCG में डाबर, कोलगेट, नेस्ले में डेढ़ से दो परसेंट की बढ़त देखने को मिली। वहीं कैपिटल मार्केट, ऑटो और IT शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिला।

SEPTEMBER 02, 2025 9:47 AM IST

Stock Market Live Update:Medanta ने शुरु किया 550 बिस्तरों वाले नए अस्पताल में काम

Global Health Ltd (Medanta) ने आज से उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने नए 550 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कामकाज शुरू करने की घोषणा की। अस्पताल 300 चालू बिस्तरों के साथ शुरू हो रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा ICU बिस्तर और 5 उन्नत ऑपरेटिंग थिएटर शामिल हैं।

SEPTEMBER 02, 2025 9:24 AM IST

Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

निफ्टी बैंक के लिए रेजिस्टेंस 54,300-54,400 पर है. 54,400 के ऊपर टिकने से 54,900 तक बढ़त हो सकती है। वहीं, इंडेक्स के लिए सपोर्ट 53,600-53,500 (200-दिवसीय EMA) के स्तर पर है।

SEPTEMBER 02, 2025 9:20 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 24650 के ऊपर खुला

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 154.02 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 80,507.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 39.65 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 24,663.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 02, 2025 9:08 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 144.22 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 80,508.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 27.95 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 24,653.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 02, 2025 9:05 AM IST

Stock Market Live Update: Finrex Treasury Advisors LLP के अनिल कुमार भंसाली की राय

भारतीय रुपया कल अब तक के अपने सबसे निचले स्तर 88.33 पर आ गया, लेकिन आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप के कारण यह संभल गया और स्थिर बंद हुआ। आज शुरुआत 88.14 पर हुई, जबकि आमतौर पर बाजार डॉलर के प्रति तेजी का रुख रखता है, जब तक कि यह 87.95 से नीचे बंद नहीं हो जाता। आरबीआई वर्तमान में बाजार में एकमात्र आपूर्तिकर्ता है, जबकि हम रुपये को और अधिक मूल्यह्रास से बचाने और इसे और ऊपर ले जाने के लिए आईपीओ और अन्य बड़े निवेशों का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल गिरावट पर खरीदारी करनी होगी, जबकि जिन निर्यातकों ने बिकवाली की है, वे आगे बिकवाली के लिए उच्च स्तर का इंतजार कर सकते हैं या इसे 87.95 से नीचे रुकने दे सकते हैं।

SEPTEMBER 02, 2025 9:03 AM IST

Stock Market Live Update: एथेनॉल मामले में चीनी मिलों के लिए बड़ी राहत

शुगर कंपनियों आज फोकस में रह सकती है। अब बिना रोक-टोक गन्ने से एथेनॉल बनेगा। सरकार ने सभी तरह की पाबंदियां हटाईं है । इस साल गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन देखते हुए फैसला लिया गया है।

SEPTEMBER 02, 2025 8:41 AM IST

Stock Market Live Update: SAMCO Securities ओम मेहरा की राय

बैंक निफ्टी 9-EMA, 20-EMA और 50-SMA से नीचे है। इससे इंडेक्स में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। Fibonacci Retracement के अनुसार 53,800 पर सपोर्ट और 54,500 पर 20-SMA रेजिस्टेंस है। तत्काल सपोर्ट 53,850 और स्विंग बेस 53,483 पर है।

SEPTEMBER 02, 2025 8:39 AM IST

Stock Market Live Update:Bajaj Consumer Care वापस खरीदेगी ₹18.66 करोड़ के शेयर

Bajaj Consumer Care ने कंपनी के एक रिलीज के अनुसार, टेंडर ऑफर के माध्यम से 64,34,482 इक्विटी शेयरों के बायबैक की घोषणा की। बायबैक भाव ₹290 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जो कुल ₹18,660 लाख (₹186.60 करोड़) से अधिक नहीं होगा। बायबैक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (बाय-बैक ऑफ सिक्योरिटीज) विनियम, 2018 और कंपनी अधिनियम 2013 के अनुरूप है, जिसे संशोधित किया गया है।

SEPTEMBER 02, 2025 8:32 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 24,675-24,725 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,800 (10 and 20 DEMA) पर है। पहला सपोर्ट 24,500-24,550 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,350-24,450 (हाल के निचले स्तर) पर रहा। बाजार फ्लैट या नीचे खुले तो खुलते ही खरीदें। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,550-24,600 पर है , इसके लिए सख्त SL 24,475 पर लगाए।

SEPTEMBER 02, 2025 8:31 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 54,200-54,300 (चार्ट के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54,500-54,600 (10 DEMA) पर है जबकि पहला सपोर्ट 53,800-54,000 पर है । वहीं बड़ा सपोर्ट 53,500-53,600 पर है।

SEPTEMBER 02, 2025 8:27 AM IST

Stock Market Live Update: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि जीएसटी सुधार और फेस्टिव डिमांड से कंज्यूमर सेक्टर में तेजी मिलेगी। हम वैल्यू रिटेलर्स पर पॉजिटिव हैं। टियर 2 और टियर 3 शहरों में संगठित रिटेल और वन-स्टॉप स्टोर्स की मांग बढ़ रही है। होटल स्टॉक्स भी FY26 की दूसरी छमाही में MICE, शादियों, सांस्कृतिक आयोजनों और कॉरपोरेट ट्रैवल की मजबूत मांग के साथ चर्चा में रहेंगे। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ और FII की बिकवाली से बाजार सीमित दायरे में रह सकता है।

SEPTEMBER 02, 2025 8:16 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वीके विजयकुमार की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा ट्रंप की धमकी के जवाब में ग्लोबल भूराजनीति तेज़ी से बदल रही है। चीन, भारत और रूस के एक साथ आने से वैश्विक शक्ति समीकरणों और इस तरह वैश्विक व्यापार पर गहरा असर पड़ सकता है। इसका शेयर बाज़ार पर भी असर पड़ेगा। वी.के. विजयकुमार ने आगे कहा कि ट्रंप के टैरिफ पर अमेरिकी अदालत का फैसला एक बड़ी घटना है। निवेशक इस मुद्दे पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार करेंगे।

SEPTEMBER 02, 2025 8:11 AM IST

Stock Market Live Update: चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के मंदार भोजने की राय

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के मंदार भोजने ने कहा आज की तेजी की मुख्य वजह भारत के मजबूत जीडीपी आंकड़े रहे। इससे बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और सभी सेक्टरों के लेकर सेंटीमेंट सुधार है। अच्छे आर्थिक आंकड़ों और मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर कल भी बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ होने की संभावना है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ बाजार की चाल स्टॉक स्पेसिफिक हो सकती है।

मंदार भोजने ने आगे कहा कि निफ्टी 50 अपने 100-DEMA से नीचे कारोबार कर रहा है। अगर नीचे की तरफ 24,350 का स्तर टूटता है तो गिरावट बढ़ सकती है। निफ्टी के लिए 24,350 और 24,150 पर बड़े सपोर्ट है। जबकि 24,600-24,800 पर रेजिस्टेंस है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे सतर्क रहें, बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचें और 24,350 के आसपास खरीदारी करने पर विचार करें। 24,280 पर स्टॉप-लॉस रखें और 24,700-24,800 के आसपास मुनाफावसूली करें।

SEPTEMBER 02, 2025 8:10 AM IST

Stock Market Live Update: 1 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

सोमवार को सभी सेक्टरों में हुई व्यापक खरीदारी के बीच बाज़ार मज़बूत रुख़ के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया। उसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 568.09 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 80,377.74 पर और निफ्टी 198.25 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 24,625.10 पर बंद हुआ।

SEPTEMBER 02, 2025 8:07 AM IST

Stock Market Live Update: अगस्त अनुमान से ज्यादा हीरो की सेल्स

अगस्त में हीरो मोटो ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बाइक्स बेची। कंपनी की सेल्स 8% बढ़कर 5 लाख 31 हजार यूनिट पहुंची। एक्सपोर्ट्स में 72% का उछाल दिखा।

SEPTEMBER 02, 2025 8:02 AM IST

Stock Market Live Update: रुस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से क्रूड में तेजी

रुस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से क्रूड में मामूली तेजी आई। इधर सोने-चांदी की चमक बरकरार है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद में सोना 4 महीने की ऊंचाई पर तो चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल के हाई पर पहुंचा

SEPTEMBER 02, 2025 8:02 AM IST

Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली रही, लेकिन वायदा में थोड़ी कवरिंग के संकेत मिले। गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली। एशिया में मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा। डाओ फ्यूचर्स सुबह फ्लैट नजर आ रहा। कल लेबर डे की वजह से अमेरिका में छुट्टी थी।

SEPTEMBER 02, 2025 8:01 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।