Stocks to Watch: तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर भी रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में लार्सन एंट टुब्रो (L&T), एनटीपीसी (NTPC) और पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 446.93 प्वाइंट्स यानी 0.55% की बढ़त के साथ 81,337.95 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.20 प्वाइंट्स यानी 0.57% के उछाल के साथ 24,821.10 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 446.93 प्वाइंट्स यानी 0.55% की बढ़त के साथ 81,337.95 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.20 प्वाइंट्स यानी 0.57% के उछाल के साथ 24,821.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा तीन स्टॉक की लिस्टिंग है और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हुंडई मोटर इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, इंडस टावर्स, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS), सीईएससी, ग्रीव्स कॉटन, एचईजी, इंद्रप्रस्थ गैस, आईआईएफएल फाइनेंस, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल और जाइडस वेलनेस आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे करेंगे।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Larsen & Toubro (L&T) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एलएंडटी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30% बढ़कर ₹3,617 करोड़, रेवेन्यू 16% उछलकर ₹63,679 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13% उछलकर ₹6,318 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 10.2% से गिरकर 9.9% पर आ गया।

NTPC Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनटीपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11% बढ़कर ₹6,108.5 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 3% फिसलकर ₹47,065.4 करोड़ पर आ गया।

Dilip Buildcon Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर दिलीप बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 91.6% बढ़कर ₹229 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 16.4% फिसलकर ₹2,620.3 करोड़ पर आ गया। इस दौरान अदर इनकम तेजी से ₹20.2 करोड़ से उछलकर ₹216.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Blue Dart Express Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.6% गिरकर ₹48.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7.4% उछलकर ₹1,441.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Novartis India Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर नोवार्टिस इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.3% बढ़कर ₹27.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 5.1% फिसलकर ₹87.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Foseco India Q2 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर फोसेको इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.4% बढ़कर ₹21.5 करोड़ और रेवेन्यू 25.8% बढ़कर ₹157.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Ask Automotive Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आस्क ऑटोमोटिव का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.3% बढ़कर ₹66.1 करोड़ और रेवेन्यू 3.4% बढ़कर ₹891.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Nilkamal Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर नीलकमल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.4% गिरकर ₹15.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 18.9% उछलकर ₹883.1 करोड़ पर पहुंच गया।

GE Vernova T&D India Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जीई वर्नोवा टीएंडडी का प्रॉफिट 116.4% बढ़कर ₹291.2 करोड़ और रेवेन्यू 38.8% बढ़कर ₹1,330.1 करोड़ पर पहुंच गया।

International Gemmological Institute India (IGI India) Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईजीआई इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 62.6% बढ़कर ₹126.5 करोड़ और रेवेन्यू 15.7% बढ़कर ₹300.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Triveni Engineering and Industries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर त्रिवेणी इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 85.9% गिरकर ₹4.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 22.9% उछलकर ₹1,598.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Bank of India Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ इंडिया का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 32.3% गिरकर ₹2,252.1 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 3.3% घटकर ₹6,068.1 करोड़ पर आ गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 15.2% घटकर ₹1,096 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए गिरकर 3.27% से 2.92% और नेट एनपीए 0.82% से 0.75% पर आ गया।

GMR Airports Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जीएमआर एयरपोर्ट्स का कंसालिडेटेड लॉस ₹141.7 करोड़ से बढ़कर ₹211.6 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू भी 33.4% बढ़कर ₹3,205.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Gallantt Ispat Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर गैलेंट इस्पात का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 42.6% बढ़कर ₹173.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.8% फिसलकर ₹1,127.8 करोड़ पर आ गया।

Piramal Enterprises Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर पीरामल एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52.3% बढ़कर ₹276.4 करोड़ और रेवेन्यू 18.7% बढ़कर ₹2,642.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर

Axiscades Technologies

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज को देश की अहम डिफेंस लैबोरेटरीज से एयरबोर्न, नैवल और रडार-बेस्ड प्लेटफॉर्म के लिए नए ऑर्डर्स मिले हैं।

Tilaknagar Industries

भारत में विदेशी शराब बनाने वाली तिलकनगर इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने ₹2,296 करोड़ की सिक्योरिटीज के प्रिफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी है। इन पैसों का इस्तेमाल इंपीरियल ब्लू बिजनेस डिविजन के अधिग्रहण और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

Fermenta Biotech

विटामिन-डी3 बनान वाली फरमेंटा बायोटेक को हिमालच प्रदेश के कुल्लू में स्थित फैसिलिटी में इसकी स्प्रे-ड्राईड वैरिएंट VITADEE 100 SD के लिए यूरोपियन डायरेक्टोरेट से सर्टिफिकेट ऑफ सूटेबिलिटी (CEP) मिला है।

Zydus Lifesciences

जाइडस लाइफसाइंसेज ने पीएआई और दो माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स से एम्प्लिट्यूड सर्जिकल में 85.6% हिस्सेदारी का अधिग्रहण 25.6 करोड़ यूरो में पूरा कर लिया है। अब आज 30 जुलाई को एम्प्लिट्यूड सर्जिकल के बाकी शेयरों के लिए कंपनी प्रति शेयर 6.25 यूरो के भाव पर एक टेंडर ऑफर पेश करेगी।

बल्क डील्स

Jayaswal Neco Industries

नेगेन कैपिटल सर्विसेज ने प्रति शेयर ₹47.88 की दर से जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज के 61.59 लाख शेयर खरीदे।

Ken Enterprises

नेक्सस ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने प्रति शेयर ₹61.58 की दर से केन एंटरप्राइजेज के 1.34 लाख शेयर खरीदे।

लिस्टिंग

आज इंडीक्यूब स्पेसेज (Indiqube Spaces) और जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स (GNG Electronics) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा टीएससी इंडिया (TSC India) के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

एक्स-डिविडेंड

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, बीएएसएफ इंडिया, क्रावेटेक्स, ईआईएच, हॉकिन्स कुकर्स, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, एमएम फोर्जिंग्स, एनओसीआईएल, पेकोस होटल्स एंड पब्स, परमानेंट मैग्नेट्स, सिंक्लेयर्स होटल्स, टीडी पावर सिस्टम्स, वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 30, 2025 8:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।