Credit Cards

Stocks to Watch: हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत के संकेत, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch Today: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज ग्रीन शुरुआत के संकेत है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 14 फीसदी से अधिक नीचे बने हुए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन ग्रीन शुरुआत के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 रेड जोन में बंद हुए।

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक मार्केट से आज मार्केट की मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन ग्रीन शुरुआत के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 रेड जोन में बंद हुए। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.85 प्वाइंट्स यानी 0.27% फिसलकर 73828.91 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 73.30 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22397.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक को लेकर आरबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसकी वित्तीय स्थिति अच्छी बनी हुई है। नियमों के मुताबिक लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो 100 फीसदी होना चाहिए जबकि बैंक का यह रेश्यो 113 फीसदी है। इस बीच 11 मार्च को एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 0.2 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी 5.02 फीसदी कर ली है।


KEC International

केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल बिजनेस में 1267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं। इन नए ऑर्डर्स के साथ इस साल कंपनी को अब तक 23,300 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिल चुके हैं जो सालाना आधार पर 35% अधिक है।

Welspun Specialty Solutions

भारत हैवील इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से वेलस्पन स्पेशल्टी सॉल्यूशंस को 231.78 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस पर 13 महीने में काम पूरा करना है। इससे पहले 4 मार्च को भेल (त्रिची) से सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 4050 टन की स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉइलर ट्यूब्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला था।

Alkem Laboratories

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने एल्केम लैब की महाराष्ट्र के तलोजा में स्थित बॉयोइक्विवैलेंस सेंटर की 10-13 मार्च के बीच बॉयोरिसर्च मॉनीटरिंग (BIMO) जांच की। इस जांच के बाद कोई फॉर्म 483 नहीं जारी हुआ। इसके अलावा कंपनी की सब्सिडरी एल्केम मेडटेक ने बॉम्बे ऑर्थो में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बॉम्बे ऑर्थो इंडस्ट्रीज के साथ शेयर पर्चेज और शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया है।

Shilpa Medicare

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने रायचूर में स्थित शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज के यूनिट-2 की 10-14 मार्च को जांच की थी। यूएस एफडीए ने लगातार दूसरी बार यह जांच जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ खत्म की है। शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसज शिल्पा मेडिकेयर के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी है।

GR Infraprojects

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड सड़क के निर्माण से जुड़े 4,262.78 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को मिला है।

Maharashtra Seamless

महाराष्ट्र सीमलेस को तेल और गैस क्षेत्र के लिए सीमलेस पाइप की सप्लाई के लिए 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Dr Reddy’s Laboratories

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज इन्फ्यूजन बैग की गलत लेबलिंग के कारण अमेरिका में 0.75% सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन सिंगल-डोज इन्फ्यूजन बैग में लेवेतिरसेटम के एक बैच को वापस मंगा रही है। रिस्क स्टेटमेंट के मुताबिक जिन रोगियों को गलत लेबल वाला प्रोडक्ट दिया गया है, उन्हें नुकसान होने की आशंका है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के खातों की वित्त वर्ष 2028 में Deloitte Haskins & Sells LLP ऑडिट करेगी। वित्त वर्ष 2027 तक इसकी स्टैटुअरी ऑडिटर BSR & Co LLP बनी रहेगी।

Voltas

वोल्टास के बोर्ड ने जितेंद्र पाल वर्मा के रिटायरमेंट पर 1 अप्रैल, 2025 से केवी श्रीधर को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा बोर्ड ने दुबई और अबू धाबी में विदेशी शाखाओं को दुबई में स्थित कंपनी की सहायक कंपनी यूनिवर्सल एमईपी कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी को 45-70 करोड़ रुपये में ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।

Brigade Enterprises

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज ने देवनहल्ली में अपनी आवासीय परियोजना ब्रिगेड ऑर्चर्ड्स में एबोनी लॉन्च की है। इससे 380 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने एक और आवासीय परियोजना येलहंका में ब्रिगेड इटर्निया लॉन्च की है जिससे 2,700 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।

Tejas Networks

तेजस नेटवर्क को टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना के तहत वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रोत्साहन के रूप में दूरसंचार विभाग से 123.45 करोड़ रुपये मिले हैं।

KPIT Technologies

क्वालकॉम वेंचर्स LLC ने Qorix GmbH ज्वाइंट वेंचर में 1 करोड़ यूरो तक की शेयरहोल्डिंग हासिल करने को हामी भर दी है। इस खरीदारी के बाद Qorix GmbH में KPIT और ZF के साथ क्वालकॉम तीसरा शेयरहोल्डर होगा।

Galaxy Surfactants

गैलेक्सी सर्फेक्टैंट्स के बोर्ड ने इस वित्त वर्ष FY25 के लिए 18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च है।

Patanjali Foods

अदार पूनावाला के स्वामित्व वाली सनोती प्रॉपर्टीज ने अपनी बीमा सहायक कंपनी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद और डीएस ग्रुप को 4,500 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है।

NTC Industries

एनटीसी इंडस्ट्रीज ने सॉलिट्यूड फ्लेम में 51% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के अपने प्रस्ताव को वापस ले लिया है।

3M India

3एम इंडिया के बोर्ड ने 5 मई से निखिल अरोड़ा को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है, और जयानंद वासुदेराव कागिनलकर को 1 अप्रैल से कार्यकारी निदेशक (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) के रूप में नियुक्त किया है।

International Conveyors

इंटरनेशनल कंवेयर्स ने निवेश उद्देश्यों के तहत सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) के 27,228 शेयर 2.95 करोड़ रुपये में और ला ओपाला आरजी के 1,29,685 शेयर 2.65 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

Ksolves India

सोल्व्स इंडिया के बोर्ड की 19 मार्च को होने वाली बैठक में तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होगा।

Zydus Lifesciences

जाइडस लाइफसाइंसेज को 75 मिलीग्राम और 100 मिलीग्राम की क्षमता के एलक्सैडोलिन टैबलेट बनाने के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से आखिरी मंजूरी मिल गई है। इसका इस्तेमाल वयस्कों में डायरिया (आईबीएस-डी) के इलाज में होता है।

Quality Power Electrical Equipments

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23% बढ़कर 13.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान कंसालिडेटेड रेवेन्यू 48.9% गिरकर 72.6 करोड़ रुपये पर आ गया।

बल्क डील्स

SpiceJet

स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह ने एयरलाइन कंपनी में 45.34 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.9% हिस्सेदारी 52.3 करोड़ रुपये में बेच दी।

Praxis Home Retail

इंडिया अपॉर्चुनिटीज ग्रोथ फंड-पाइनवुड स्ट्रैटेजी ने 12.88 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर प्रैक्टिस होम रिटेल के 7.5 लाख शेयर खरीदे हैं।

एक्स-डेट

आज सिकी इंटरप्लांट सिस्टम्स के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट है।

F&O ban

आज बीएसई, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।