Get App

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। आज इंट्रा-डे में तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries), लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 8:20 AM
Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 23 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 539.83 प्वाइंट्स यानी 0.66% के उछाल के साथ 82,726.64 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 159.00 प्वाइंट्स यानी 0.63% की बढ़त के साथ 25,219.90 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 23 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 539.83 प्वाइंट्स यानी 0.66% के उछाल के साथ 82,726.64 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 159.00 प्वाइंट्स यानी 0.63% की बढ़त के साथ 25,219.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक, एसीसी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, साइएंट, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडियन बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एम्फैसिस, आरईसी, तानला प्लेटफॉर्म्स, ट्राइडेंट, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें