Stocks to Watch: हफ्ते ही नहीं, FY25 का भी आखिरी कारोबारी दिन, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा
Stocks to Watch Today: एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी के सभी इंडेक्स और स्टॉक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के दिन मार्केट में हरियाली रही। हालांकि इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से अभी भी 10 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?
एक कारोबारी दिन पहले 27 मार्च को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 317.93 प्वाइंट्स यानी 0.41% चढ़कर 77606.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.45% यानी 105.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23591.95 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: इस वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज 28 मार्च को गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो निफ्टी के सभी इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स और स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टस की मंथली एक्सपायरी के दिन मार्केट में रौनक दिखी थी। दिन के आखिरी में 27 मार्च को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 317.93 प्वाइंट्स यानी 0.41% चढ़कर 77606.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.45% यानी 105.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23591.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो एसएमई लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: आज इन शेयरों से बन सकता है पैसा
Punjab & Sind Bank
पंजाब एंड सिंध बैंक का क्यूआईपी इश्यू बंद हो गया है। बैंक ने 38.37 रुपये के भाव पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 31.77 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
Zaggle Prepaid Ocean Services
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज के बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों कौशिक शी और अकुला कृष्ण राव से 36.72 करोड़ रुपये में एफियासॉफ्ट (Effiasoft) में 45.33% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने कौशिक शी और अकुला कृष्ण राव से 4.59 करोड़ रुपये में एफियासॉफ्ट में अतिरिक्त 5.67% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव पर भी विचार किया।
Sandhar Technologies
संधार टेक ने ज्वाइंट वेंचर जिनयॉन्ग संधार मेक्ट्रोनिक्स (जेएसएम) में अपनी पूरी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए दक्षिण कोरिया की जिनयंग इलेक्टोर-मैकेनिक्स के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट एग्जीक्यूट किया है।
Adani Green Energy
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपनी कई पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेपडाउन सहायक कंपनियों के जरिए गुजरात ते खावड़ा में 396.7 मेगावाट बिजली परियोजनाओं का संचालन किया है। इस प्लांट के चालू होने से इसकी कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल जेनेरेशन कैपेसिटी बढ़कर 13,487.8 मेगावाट हो गई है।
Piramal Enterprises
पीरामल इंटरप्राइजेज के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 100 करोड़ रुपये (बेस इश्यू साइज) तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने के साथ-साथ 200 करोड़ रुपये तक के ओवरसब्सक्रिप्शन को बनाए रखने के लिए ग्रीन शू विकल्प के साथ कुल इश्यू साइज को 300 करोड़ रुपये तक जारी करने की मंजूरी दे दी।
Bharat Electronics
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 12 मार्च से अब तक 1,385 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। इनके साथ ही चालू वित्त वर्ष में इसे कुल 18,415 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।
UltraTech Cement
अल्ट्राटेक सीमेंट ने मध्य प्रदेश के मैहर में अपनी यूनिट में 3.35 एमटीपीए की ब्राउनफील्ड क्लिंकर कैपेसिटी चालू की है। दूसरी ग्राइंडिंग मिल के Q1FY26 में चालू होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी ने महाराष्ट्र के धुले में 1.2 एमटीपीए की क्षमता वाली ग्राइंडिंग यूनिट का ब्राउनफील्ड विस्तार और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 0.60 एमटीपीए की ग्राइंडिंग यूनिट शुरू की है। कंपनी ने लखनऊ में 1.8 एमटीपीए सीमेंट हैंडलिंग वाला एक नया बल्क टर्मिनल सेटअप किया है। इसके साथ ही कंपनी की कुल घरेलू ग्रे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 183.36 एमटीपीए हो गई है। 5.4 एमटीपीए की ओवरसीज कैपेसिटी के साथ कंपनी की वैश्विक क्षमता 188.76 एमटीपीए है।
Raymond
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, मुंबई ने रेमंड और रेमंड रियल्टी और उनसे जुड़े शेयरहोल्डर्स के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है।
UCO Bank
यूको बैंक का क्यूआईपी इश्यू बंद हो गया है। बैंक ने 34.27 रुपये के भाव पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 58.36 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
SBI Life Insurance Company
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को आयकर विभाग से एसेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए 59.31 करोड़ रुपये के टैक्स पेनाल्टी की डिमांड की गई है।
Jio Financial Services
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 85 करोड़ रुपये में जियो पेमेंट्स बैंक के 8.5 करोड़ इक्विटी शेयर ले लिए हैं। इस निवेश के बाद जियो पेमेंट्स बैंक में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की हिस्सेदारी 82.17% से बढ़कर 85.04% हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी जियो फाइनेंस के 1.73 करोड़ इक्विटी शेयर 1,000.24 करोड़ रुपये में हासिल किए हैं।
CESC
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 1 अप्रैल से तीन साल के लिए 25 मेगावाट की अनुबंधित क्षमता के साथ बिजली की सप्लाई के लिए सीईएससी की सहायक कंपनियों धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर और नोएडा पावर कंपनी के बीच बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दे दी है।
DCM Shriram
डीसीएम श्रीराम ने 131.30 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी अजबापुर इकाई में 12 टीडीपी इंटीग्रेटेड कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट चालू किया है।
Aditya Birla Fashion and Retail
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स और उनके शेयरहोल्डर्स और लेनदारों के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है।
Power Finance Corporation (PFC)
पीएफसी कंसल्टिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कुमूल III पीएस आरई ट्रांसमिशन को सफल बोली लगाने वाली पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को ट्रांसफर कर दिया गया है। पीएफसी कंसल्टिंग पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है।
Force Motors
फोर्स मोटर्स ने इंडियन डिफेंस फोर्सेज से 2,978 वाहनों के ऑर्डर के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं।
Hindustan Aeronautics
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 23 दिसंबर, 2010 को एलसीए एमके1 एफओसी कॉन्ट्रैक्ट में एक बदलाव पर साइन किए हैं। डिलीवरी शेड्यूल में बदलाव के कारण कॉन्ट्रैक्ट 5,989.39 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,542.20 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
Jindal Steel & Power
जिंदल स्टील एंड पावर ने सारदापुर जलाताप पूर्वी कोयला ब्लॉक के लिए सफल बोली लगाई है।
Hilton Metal Forging
हिल्टन मेटल फोर्जिंग के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या अधिक किश्तों में क्यूआईपी के जरिए 90 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।
Servotech Renewable Power System
सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम को भारतीय पेटेंट कार्यालय से पीक शेविंग के सिस्टम और मेथड का पेटेंट मिल गया है। यह पेटेंट फाइलिंग की तारीख से 20 वर्षों तक के लिए है।
Khaitan Chemicals and Fertilizers
खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के बोर्ड ने 1 अप्रैल से तीन साल के लिए शैलेश खेतान को फिर से कंपनी का सीएमडी बनाने की मंजूरी दी है। बोर्ड ने 16 जनवरी, 2025 से तीन साल के लिए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में प्रवीण उनियाल की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।
Uflex
यूफ्लेक्स की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी फ्लेक्स अमेरिका, मैक्सिको ने 18,000 एमटीपीए की क्षमता के साथ मैक्सिको में अपनी नई कास्ट पॉलीप्रोपाइलीन फिल्म प्रोडक्शन लाइन का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
HCL Technologies
सैमसंग एडवांस्ड फाउंड्री इकोसिस्टम के तहत एचसीएल डिजाइन सॉल्यूशन पार्टनर के तौर पर चुनी गई है। सैमसंग और एचसीएल के बीच रणनीतिक साझेदारी चिप को लेकर नई खोज और डेवलपमेंट के लिए है।
Zensar Technologies
यूके की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी टेस्को इंश्योरेंस एंड मनी सर्विसेज ने आधुनिकीकरण और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जेनसार टेक से हाथ मिलाया है।
Infosys
इन्फोसिस ने यूरोप में ऑटोमोटिक आफ्टरमार्केट पार्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर एलकेक्यू यूरोप के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इन्फोसिस ने एलकेक्यू यूरोप की 18 देशों में एचआर प्रोसेस के लिए यूनिफाईड और क्लाउड-आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाने में मदद की है।
Asian Paints
एशियन पेंट्स की एक सहायक कंपनी गुजरात के दहेज में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्सन और विनाइल एसीटेट मोनोमर के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और साथ में एथिलीन स्टोरेज और हैंडिलिंग फैसिलिटी सेटअप करेगी। इस पर 2560 करोड़ रुपये की खर्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा बोर्ड ने प्री-ऑपरेटिव एक्सपेंसेज और प्रोजेक्ट लागत में कुछ तेजी के चलते 690 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कैपेक्स को मंजूरी दी।
बल्क डील्स
BEML
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने3,048.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर BEML के 2.67 लाख शेयर खरीदे हैं।
Cyient DLM
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 436.09 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर साइएंट डीएलएम के 5.3 लाख शेयर हासिल किए हैं।
Ideaforge Technology
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के 3.1 लाख शेयर 344.39 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।
Fonebox Retail
एक्कोर अपॉर्च्यूनिटीज ग्रोथ फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट ने फोनबॉक्स रिटेल के 69,000 शेयर 90.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।
JB Chemicals & Pharmaceuticals
प्रमोटर एंटिटी ताऊ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई ने जेबी केमिकल्स में 5.77% हिस्सेदारी 1,459.8 करोड़ रुपये में बेची। वहीं कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 1,625 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर जेबी केमिकल्स में 0.79% हिस्सेदारी हासिल की है।
Kabra Extrus Technik
जीपी इमर्जिंग मार्केट्स स्ट्रैटेजीज एलपी और यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम डु लैक (University of Notre Dame Du Lac) ने काबरा एक्सट्रस टेकनिक के 4.53 लाख शेयर 291.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।
ब्लॉक डील्स
Max Financial Services
प्रमोटर मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने मैक्स फाइनेंशियल में 1.59% हिस्सेदारी कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ऑक्सबो मास्टर फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, सोसाइटी जेनरल, डीएसपी म्यूचुअल फंड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स सिंगापुर पीटीई को 1,112 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेच दी है।
United Breweries
इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज एशिया पीटीई ने कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट से 1,931.15 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर यूनाइटेड ब्रुअरीज के 1.41 लाख शेयर खरीदे हैं।
UNO Minda
इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज एशिया पीटीई ने कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट से 934.45 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर यूएनओ मिंडा के 2.45 लाख शेयर हासिल किए।
लिस्टिंग
एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स और रैपिड फ्लीट मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, टीवीएस होल्डिंग्स, कामा होल्डिंग्स और मैट्रिमोनी.कॉम के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो दूसरी तरफ यूरेका इंडस्ट्रीज और सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के राइट इश्यू की एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।