Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, इंट्रा-डे में BoB और Ola Electric समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 721.08 प्वाइंट्स यानी 0.88% की गिरावट के साथ 81,463.09 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 225.10 प्वाइंट्स यानी 0.90% की फिसलन के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 721.08 प्वाइंट्स यानी 0.88% की गिरावट के साथ 81,463.09 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 225.10 प्वाइंट्स यानी 0.90% की फिसलन के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा दो स्टॉक की लिस्टिंग है और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, बजाज हेल्थकेयर, कारट्रेड टेक, गेल (इंडिया), जेके पेपर, केईसी इंटरनेशनल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, पीरामल फार्मा, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और वारी एनर्जीज आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Kotak Mahindra Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 47.5% गिरकर ₹3,281.7 करोड़ पर आ गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 6.1% बढ़कर ₹7,259.3 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज भी 108.8% से बढ़कर ₹1,207.8 करोड़ पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल आइटम इस दौरान ₹3,519.9 करोड़ के गेन से जीरो हो गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 1.42% से 1.48% और नेट एनपीए 0.31% से 0.34% पर पहुंच गया।

Bank of Baroda (BoB) Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 1.9% उछलकर ₹4,541.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 1.4% घटकर ₹11,434.8 करोड़ रह गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज भी ₹1,010.7 करोड़ से बढ़कर ₹1,967 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 2.26% से 2.28% और नेट एनपीए 0.58% से 0.6% पर पहुंच गया।

IDFC First Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 32% फिसलकर ₹462.6 करोड़ पर आ गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 5.1% बढ़कर ₹4,933.1 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 66.8% बढ़कर ₹1,659.1 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 1.87% से 1.97% और नेट एनपीए 0.53% से 0.55% पर पहुंच गया।

Tamilnad Mercantile Bank Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का प्रॉफिट 6.1% गिरकर ₹304.9 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 2.3% बढ़कर ₹579.6 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए गिरकर 1.25% से 1.22% और नेट एनपीए 0.36% से 0.33% पर आ गया।

Central Depository Services (CDSL) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सीडीएसएल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23.7% गिरकर ₹102.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 0.6% बढ़कर ₹258.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Orient Cement Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 459.4% बढ़कर ₹205.4 करोड़ और रेवेन्यू 24.4% बढ़कर ₹866.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Sigachi Industries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सिगाची इंडस्ट्रीज ₹13.2 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹100.4 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 34% बढ़कर ₹128.2 करोड़ पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से ₹121 करोड़ पर पहुंच गया।

Prataap Snacks Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर प्रताप स्नैक्स का प्रॉफिट 93.7% गिरकर ₹7 लाख और रेवेन्यू 2.5% फिसलकर ₹411 करोड़ पर आ गया।

Jain Irrigation Systems Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जैन इरिगेशन सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.5% बढ़कर ₹13.9 करोड़ और रेवेन्यू 4.6% बढ़कर ₹1,545.7 करोड़ पर पहुंच गया।

RPG Life Sciences Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आरपीजी लाइफ साइंसेज का प्रॉफिट 1.8% गिरकर ₹26.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2.1% उछलकर ₹168.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Petronet LNG Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर पेट्रोनेट एलएनजी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23.8% गिरकर ₹841.9 करोड़ और रेवेन्यू 11.4% फिसलकर ₹11,879.9 करोड़ पर आ गया।

Balkrishna Industries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 41.2% गिरकर ₹288.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1.7% बढ़कर ₹2,760 करोड़ पर पहुंच गया।

Home First Finance Company India Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का प्रॉफिट 35.5% बढ़कर ₹118.9 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 32.6% उछलकर ₹194.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Aadhar Housing Finance Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आधार हाउसिंग फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 18.6% बढ़कर ₹237.3 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 21.6% उछलकर ₹428.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Schaeffler India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर शेफलर इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17% बढ़कर ₹287.1 करोड़ और रेवेन्यू 11.7% उछलकर ₹2,352.6 करोड़ पर पहुंच गया।

SBI Cards and Payment Services Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई कार्ड्स का प्रॉफिट 6.5% गिरकर ₹556 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 13.8% उछलकर ₹1,680.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Gujarat Mineral Development Corporation (GMDC) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जीएमडीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11% गिरकर ₹163.8 करोड़ और रेवेन्यू 10.5% फिसलकर ₹732.6 करोड़ पर आ गया।

Whirlpool of India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.6% बढ़कर ₹146.1 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.6% गिरकर ₹2,432.3 करोड़ पर आ गया।

Jammu & Kashmir Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जेएंडके बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 16.7% बढ़कर ₹484.8 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 7% बढ़कर ₹1,465.5 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए बढ़कर 3.37% से 3.50% और नेट एनपीए 0.79% से 0.82% पर पहुंच गया।

Steel Authority of India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9 गुना बढ़कर ₹81.8 करोड़ से ₹744.6 करोड़ और रेवेन्यू 8% बढ़कर ₹25,921.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Sobha Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सोभा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 125% बढ़कर ₹13.6 करोड़ और रेवेन्यू 33% बढ़कर ₹851.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Tata Chemicals Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 87% बढ़कर ₹252 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 1.8% गिरकर ₹3,719 करोड़ पर आ गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Ola Electric Mobility

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल के उद्देश्यों या शर्तों में प्रस्तावित बदलाव और इसके इस्तेमाल की समय-सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है।

VA Tech Wabag

वीए टेक वाबग को बंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से ₹380 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट की फंडिंग वर्ल्ड बैंक करता है।

RITES

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ((BEL) से राइट्स को ₹177.2 करोड़ के प्रोजेक्ट का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।

Dr Reddy's Laboratories

डॉ रेड्डीज ने अपनी स्टेप-डाउन पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडिरी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज एलएलसी, रुस में 45.19% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए ₹565.4 करोड़ का निवेश किया है।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक के चीफ एचआर ऑफिसर जुबिन मोदी ने नए मौकों की तलाश में 24 अक्टूबर से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा आरबीआई ने 29 जुलाई से एक महीने तक या नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति, जो भी पहले हो, तक के लिए एग्जीक्यूटिव्स की कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

JSW Energy

एनसीएलटी, हैदरबाद ने केएसके वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर की दिवाला याचिका को वापस लेने की मंजूरी दे दी है। कंपनी अब सेटलमेंट प्लान लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।

Concord Biotech

कॉनकार्ड बॉयोटेक की गुजरात के धोल्का में स्थित एपीआई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की रशियन जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) जांच सफलतापूर्व पूरी हो गई है। यह जांच 22-25 जुलाई के बीच हुई थी।

बल्क डील्स

Dodla Dairy

प्रमोटर बोम्मी सुरेखा रेड्डी ने प्रति शेयर ₹1,280.68 के भाव पर डोडला डेयरी के 4.65 लाख शेयर बेचे।

Authum Investment & Infrastructure

फिडेलिटी सिक्योरिटीज फंड: फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड ने प्रति शेयर ₹2,250 के भाव पर ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के 22.67 लाख शेयर खरीदे तो गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) 8.89 लाख शेयर खरीदे। वहीं प्रमोटर मेंटर कैपिटल ने प्रति शेयर ₹2,253.57 के भाव पर 58 लाख शेयर बेचे हैं।

ब्लॉक डील्स

Jindal Poly Films

फर्स्ट वाटर फंड ने हरेश टीकमदास कासवानी से प्रति शेयर ₹600 के भाव से जिंदल पॉली फिल्म्स के 1.88 लाख शेयर खरीदे हैं।

Polyplex Corporation

फर्स्ट वाटर फंड ने हरेश टीकमदास कासवानी से प्रति शेयर ₹1,120 के भाव से पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन के 2.23 लाख शेयर खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज स्वास्तिक कैस्टल के शेयरों की बीएसई एसएमई और सेवी इंफ्रा की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

विप्रो, डीएलएफ, कॉस्मो फर्स्ट, क्रिसिल, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, द यमुना सिंडिकेट के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं जीटीवी इंजीनियरिंग के बोनस और स्प्लिट की तो इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर के राइट्स और जोनजु ओवरसीज के बोनस की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर निकल गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।