Stocks to Watch: फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में ये शेयर मचाएंगे धमाल
Stocks to Watch: लगातार सात कारोबारी दिनों में 8% से अधिक रिकवरी के बाद दो दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1% से अधिक गिरावट आई। एक बार फिर रिकॉर्ड हाई से ये 8.5 फीसदी अधिक नीचे आ गए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?
शुक्रवार 25 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 588.90 प्वाइंट्स यानी 0.74% टूटकर 79212.53 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.86% यानी 207.35 प्वाइंट्स फिसलकर 24039.35 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर बाजारों में तेजी के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार 25 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 588.90 प्वाइंट्स यानी 0.74% टूटकर 79212.53 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.86% यानी 207.35 प्वाइंट्स फिसलकर 24039.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, सीएसबी बैंक, हेक्सावेयर, आईडीबीआई बैंक, आईआरएफसी, ओबेरॉय रियल्टी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस मोटर कंपनी, कैस्ट्रॉल इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, फिनो पेमेंट्स बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, इंडीजीन, केफिन टेक्नोलॉजीज, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और यूको बैंक आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे पेश
Reliance Industries Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.4% बढ़कर ₹22,611 करोड़, रेवेन्यू 8.8% उछलकर ₹2,88,138 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.6% बढ़कर ₹48,737 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 17.8% से गिरकर 16.9% पर आ गया। रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई जिसका टोटल इक्विटी ₹10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। कंपनी ने ₹20 करोड़ में पीएफसी कंसल्टिंग से कांडला जीएचए ट्रांसमिशन की 100 इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹5.50 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Reliance Jio Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर रिलायंस जियो का प्रॉफिट 25.8% बढ़कर ₹7,023 करोड़, रेवेन्यू 17.8% उछलकर ₹39,853 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18.5% बढ़कर ₹17,016 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 49.7% से उछलकर 50.1% पर पहुंच गया। प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) भी 13.5% बढ़कर ₹206.20 करोड़ पर पहुंच गया।
Indraprastha Gas Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंद्रप्रस्थ गैस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 8.8% गिरकर ₹349.2 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 9.8% उछलकर ₹3,950.6 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.8% गिरकर ₹497.2 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 14.5% से गिरकर 12.6% पर आ गया।
IDFC First Bank Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 58% गिरकर ₹304.1 करोड़ पर आ गया। हालांकि ब्याज से नेट इनकम 9.8% बढ़कर ₹4,907.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज लगभग दोगुना होकर ₹722.3 करोड़ से उछलकर ₹1,450.5 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.94% से गिरकर 1.87% और नेट एनपीए 0.52% से फिसलकर 0.53% पर आ गया।
Sasken Technologies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सास्केन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 36% गिरकर ₹11.02 करोड़ पर आ गया। इस दौरान रेवेन्यू 35.8% उछलकर ₹148.01 करोड़ पर पहुंच गया। अदर इनकम ₹20.9 करोड़ से गिरकर ₹9.9 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹13 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।
SBFC Finance Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एसबीएफसी फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 28.6 उछलकर ₹94.4 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 27.3% उछलकर ₹242.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹3000 करोड़ तक फंड जुटाने की मंजूरी दी है।
India Cements Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडिया सीमेंट्स का स्टैंडएलोन घाटा ₹29.3 करोड़ से उछलकर ₹75.7 करोड़ पर पहुंच गया और इस दौरान रेवेन्यू भी 3.9% गिरकर ₹1,197.1 करोड़ पर आ गया।
Mangalore Refinery and Petrochemicals (MRPL) Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 68% फिसलकर ₹363.1 करोड़ और रेवेन्यू भी 2.9% गिरकर ₹24,595.9 करोड़ पर आ गया।
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.3% फिसलकर ₹39.5 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 7.4% उछलकर ₹344.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Rossari Biotech Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर रोजरी बायोटेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.9% बढ़कर ₹34.4 करोड़ और रेवेन्यू 22.6% उछलकर ₹579.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Zensar Technologies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जेनसार टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 1.8% बढ़कर ₹176.4 करोड़ और रेवेन्यू 10.5% उछलकर ₹1,358.9 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹11 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Tejas Networks Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर तेजस नेटवर्क्स ₹146.8 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹71.8 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 43.7% उछलकर ₹1,906.9 करोड़ पर पहुंच गया।
L&T Finance Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एलएंडटी फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.9% बढ़कर ₹636.2 करोड़ और रेवेन्यू 3.8% उछलकर ₹2,423.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Force Motors Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर फोर्स मोटर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 210% बढ़कर ₹434.7 करोड़ और रेवेन्यू 17.1% उछलकर ₹2,356 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल हेन जीरो से ₹394.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹40 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Lloyds Metals and Energy Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27.1% गिरकर ₹201.9 करोड़ और रेवेन्यू 23.2% फिसलकर ₹1,193.3 करोड़ पर आ गया।
Poonawalla Fincorp Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पूनावाला फिनकॉर्प का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 81.2%गिरकर ₹62.3 करोड़ पर आ गया लेकिन इसी दौरान रेवेन्यू 11.7% उछलकर ₹707.9 करोड़ पर पहुंच गया।
NDTV Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एनडीटीवी का कंसालिडेटेड घाटा ₹8.5 करोड़ से उछलकर ₹60.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू भी 19.3% उछलकर ₹127.05 करोड़ पर पहुंच गया।
Mahindra Holidays & Resorts India Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.3% गिरकर ₹73.1 करोड़ और रेवेन्यू 2.7% फिसलकर ₹778.8 करोड़ पर आ गया।
Tata Technologies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टाटा टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.1% बढ़कर ₹188.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इसी दौरान रेवेन्यू 1.2% फिसलकर ₹1,285.7 करोड़ पर आ गया।
DCB Bank Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डीसीबी बैंक का प्रॉफिट 13.7% उछलकर ₹177.1 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 9.9% बढ़कर ₹558 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.11% से गिरकर 2.99% और नेट एनपीए 1.18% से फिसलकर 1.12% पर आ गया।
RBL Bank Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरबीएल बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 80.5% गिरकर ₹68.7 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 2.3% फिसलकर ₹1,563 करोड़ पर आ गया। प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 89.7% बढ़कर ₹785.1 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.92% से गिरकर 2.60% और नेट एनपीए 0.53% से फिसलकर 0.29% पर आ गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
RailTel Corporation of India
रेलटेल को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90.08 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।
Biocon
बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने ऐलान किया है कि यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की इंसानी इस्तेमाल को लेकर मेडिसिनल प्रोडक्ट्स की कमेटी (CHMP) ने हड्डियों की सेहत से जुड़े खास चिकित्सीय संकेतों के लिए इसके डेनोसुमैब बायोसिमिलर कैंडिडेट्स को मंजूरी देने की सिफारिश करते हुए सकारात्मक राय जारी की है।
Zydus Lifesciences
अमेरिकी दवा नियामक ने 21 से 25 अप्रैल तक गुजरात के दभासा में जाइडस लाइफसाइंसेज की एपीआई यूनिट की जांच की। यह जांच छह टिप्पणियों के साथ समाप्त हुआ लेकिन इनमें से कोई भी डेटा इंटिग्रिटी से जुड़ा नहीं है। इसके अलावा जाइडस फ्रांस की एम्पलीट्यूड सर्जिकल एसए में 85.6% हिस्सेदारी हासिल करेगी।
JSW Steel
जेएसडब्ल्यू स्टील की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स (जेएसडब्ल्यूएससीपीएल) ने 1 जुलाई 2024 को कलर रूफ इंडिया के कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस में एक रिजॉल्यूशन प्लान पेश किया था। अब लेनदारों की समिति ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स को हरी झंडी दे दी है।
GAIL India
गेल इंडिया ने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में वैकल्पिक ईंधन के रूप में लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) को अपनाने की संभावना तलाशने के लिए कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।
Axis Bank
राजीव आनंद एक्सिस बैंक के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने के बाद 3 अगस्त 2025 से बैंक के डिप्टी एमडी के रूप में रिटायर होंगे।
NRB Bearings
एनआरबी बेयरिंग्स अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीड और आरएंडी को एक्सपैंड और अपग्रेड करने के लिए अगले दो वर्षों में लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस कैपिटल एक्सपेंडिचर का फोकस सिलिंड्रिकल रोलर बेयरिंग, सुई रोलर बेयरिंग, थ्रस्ट एंड कॉम्बिनेशन बेयरिंग, और टेपर रोलर बेयरिंग की क्षमता बढ़ाने पर होगा।
बल्क डील्स
Vodafone Idea
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने 457.96 करोड़ रुपये में 7.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर वोडाफोन आइडिया में 0.55% हिस्सेदारी हासिल की। वहीं इसी भाव पर नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने 785.67 करोड़ रुपये में इसी भाव पर वोडाफोन आइडिया में 0.95% हिस्सेदारी बेच दी।
E2E Networks
लार्सन एंड टुब्रो ने 2,122.42 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ई2ई नेटवर्क्स के 1,22,625 इक्विटी शेयर हासिल किए।
एक्स-डेट
आज एचसीएल टेक के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो जीएसीएम टेक और लॉयड्स इंजीनियर्स वर्क्स के राइट्स की एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।