Credit Cards

Stock Tips: चार्ट पर धमाकेदार दिख रहे ये चार स्टॉक्स, ब्रेकआउट के बाद अब रॉकेट बनने को तैयार

Stock Tips: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को हिला दिया है। इसके चलते भारतीय स्टॉक मार्केट बुरी तरह टूट गए लेकिन फिर जब ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों को राहत दी तो स्टॉक मार्केट को सपोर्ट मिला और तेजी से रिकवरी हुई। इन सबके बीच चार्ट पर चार स्टॉक्स ने लंबे समय के कंसालिडेशन के बाद ब्रेकआउट किया है। आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:16 AM
Story continues below Advertisement
Definedge के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट बृजेश भाटिया ने बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की चार्ट पर मजबूत सेहत का खुलासा किया है।

Stock Tips: वैश्विक स्तर पर इस समय काफी उथल-पुथल दिख रही है। जियोपॉलिटिकल टेंशन की आंच स्टॉक मार्केट को भी झुलसा रही है। इन सबके बीच चार्ट पर कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेश का सुनहरा मौका बना रहे हैं। चार्ट पर इन लॉर्ज कैप स्टॉक्स ने ब्रेक आउट किया है और लंबे समय के कंसालिडेशन को तोड़ा है। अब इसमें तेजी की रुझान दिख रहा है। यहां ऐसे ही चार स्टॉक्स के बारे में Definedge के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट बृजेश भाटिया सुझा रहे हैं। उन्होंने बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की चार्ट पर मजबूत सेहत का खुलासा किया है।

Bajaj Finserv

बजाज ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका बैलेंस शीट काफी मजबूत और मैनेजमेंट भी दमदार है। डेली चार्ट पर इसने छह महीने के रेंज को ब्रेकआउट कर दिया है और अब यह एक साल के रिकॉर्ड हाई₹2,135 की तरफ बढ़ रहा है। ब्रेकआउट के बाद इसने ₹2023 के मजबूत सपोर्ट जोन और ₹2000 के अहम मनोवैज्ञानिक लेवल को फिर से टेस्ट किया और ये दोनों ही लेवल मजबूती से होल्ड हैं। अब आगे की बात करें तो गोल्डेन क्रॉस और बुलिश रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) से संकेत मिल रहा है कि ब्रेकआउट फेक नहीं है। गोल्डेन क्रॉस का मतलब ऐसी स्थिति हैं जिसमें 50-दिनों का मूविंग एवरेज 200-दिनों के मूविंग एवरेज के पार चला जाए। इस शेयर में चार्ट से आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।


bajaj finserv 1

HDFC Bank

प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का लोन बुक काफी मजबूत है, एसेट क्वालिटी बेहतरीन है और रिटेल उपस्थिति व्यापक तौर पर है। लंबे समय तक कंसालिडेट जोन में झूलने के बाद एचडीएफसी बैंक ने ब्रेकआउट कर पिछले हफ्ते एक साल का रिकॉर्ड हाई ₹1978 छुआ। गोल्डेन क्रॉस की मौजूदगी और आरएसआई की मजबूती से इसके बुलिश रुझान को और सपोर्ट मिला है। हालांकि इसमें निवेश का अच्छा मौका ₹1,880-₹1,910 के बीच है, जहां ब्रेकआउट रीटेस्ट की संभावना है। इससे निवेशकों को अच्छे भाव पर एचडीएफसी बैंक में एंट्री का मौका मिलेगा।

hdfc bank 1

ICICI Bank

अपनी कॉन्सिस्टेंसी और स्केल के चलते इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के बीच आईसीआईसीआई बैंक काफी मशहूर है। इसने 8 महीने का कंसालिडेशन पैटर्न ब्रेक आउट किया है। सबसे अहम बात ये है कि 50-दिनों का और 200-दिनों का ईएमए, दोनों ही ऊपर की तरफ झुक गया है जो ट्रेंड में तेजी का संकेत दे रहा है। बढ़ते वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट की पुष्टि हो रही है। शॉर्ट से मीडियम टर्म में इससे अच्छा रिटर्न बना सकते हैं।

ICICI Bank 1

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक देश के सबसे कंजर्वेटिव और प्रभावी तरीके से मैनेज होने वाले बैंकों में शुमार है। यह लॉन्ग टर्म के ऐसे निवेशकों के लिए बेहतरीन स्टॉक है जिनका फोकस पूंजी की सुरक्षा के साथ इसे बढ़ाने पर है। बैंकिंग सेक्टर में इस समय सबसे आकर्षक इसी का चार्ट है। इसने दो साल के कंसालिडेशन जोन को ब्रेकआउट किया है। ₹2200 का लेवल बने रहने और तेजी जारी रहने से इसमें आगे भी अच्छी खरीदारी का संकेत मिल रहा है। ब्रेकआउट के बाद हायर हाई और हायर लो से इसमें तेजी का रुझान दिख रहा है।

Kotak Bank 1

नोट: इस लेख का उद्देश्य चार्ट और अहम डेटा के बारे में जानकारी देना है। इसे सलाह न समझें और निवेश के लिए अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Stocks to Watch: फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में ये शेयर मचाएंगे धमाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।