Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज इंट्रा-डे में ट्राइडेंट (Trident), ईमुद्रा (eMudhra) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 8:10 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 542.47 प्वाइंट्स यानी 0.66% की गिरावट के साथ 82,184.17 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 157.80 प्वाइंट्स यानी 0.63% की फिसलन के साथ 25,062.10 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार 24 जुलाई निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 542.47 प्वाइंट्स यानी 0.66% की गिरावट के साथ 82,184.17 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 157.80 प्वाइंट्स यानी 0.63% की फिसलन के साथ 25,062.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे, कुछ के कल यानी शनिवार 25 जुलाई को आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, बैंक ऑफ बड़ौदा, आधार हाउसिंग फाइनेंस, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, लॉरस लैब्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, पेट्रोनेट एलएनजी, पूनावाला फिनकॉर्प, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, शोभा और टाटा केमिकल्स आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगे।


26 जुलाई को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

कोटक महिंद्रा बैंक, लोढ़ा डेवलपर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एफल 3आई, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, प्रीमियर एनर्जीज, एसबीएफसी फाइनेंस और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया कल यानी 26 जुलाई को जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

eClerx Services Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ईक्लर्कस सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 26.4% बढ़कर ₹141.6 करोड़ और रेवेन्यू 19.5% उछलकर ₹934.6 करोड़ पर पहुंच गया।

eMudhra Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ईमुद्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 39.4% बढ़कर ₹24.9 करोड़ और रेवेन्यू 59.3% उछलकर ₹147.3 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा ईमुद्रा की सब्सिडिरी ईमुद्रा इंक एआई साइबर फॉर्ज इंक, यूएसए की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।

Trident Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ट्राइडेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 89.8% बढ़कर ₹140 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2% फिसलकर ₹1,706.9 करोड़ पर आ गया।

Karur Vysya Bank Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर करूर वैश्य बैंक का प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹521 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 5% उछलकर ₹1,080 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 0.76% से गिरकर 0.66% और नेट एनपीए 0.2% से फिसलकर 0.19% पर आ गया।

Indian Energy Exchange (IEX) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईईएक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25.2% बढ़कर ₹120.7 करोड़ और रेवेन्यू 14.7% उछलकर ₹141.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Tanla Platforms Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर टानला प्लेटफॉर्म्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.2% गिरकर ₹118.4 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 3.8% उछलकर ₹1,040.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Phoenix Mills Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर फीनिक्स मिल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.5% बढ़कर ₹240.7 करोड़ और रेवेन्यू 5.4% उछलकर ₹953 करोड़ पर पहुंच गया। इस अलाा कंपनी सब्सिडरी आईलैंड स्टार माल डेवलपर्स में 49% हिस्सेदारी सीपीपी इंवेस्टमेंट्स से ₹5,449 करोड़ में खरीदेगी।

Anant Raj Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अनंत राज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.3% बढ़कर ₹125.9 करोड़ और रेवेन्यू 25.6% उछलकर ₹592.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग का प्रॉफिट 57.8% गिरकर ₹15.3 करोड़ और रेवेन्यू 14.4% फिसलकर ₹852.6 करोड़ पर आ गया।

KFin Technologies Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर केफिन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.5% बढ़कर ₹77.3 करोड़ और रेवेन्यू 15.4% उछलकर ₹274 करोड़ पर पहुंच गया।

Suryoday Small Finance Bank Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रॉफिट 50% गिरकर ₹35 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 15.7% फिसलकर ₹247 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 4.6% से बढ़कर 5.6% और नेट एनपीए 7.2% से उछलकर 8.5% पर पहुंच गया।

Cyient Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सिएंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.9% बढ़कर ₹153.8 करोड़ और रेवेन्यू 2.2% उछलकर ₹1,711.8 करोड़ पर पहुंच गया।

REC Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आरईसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29% बढ़कर ₹4,465.7 करोड़ और रेवेन्यू 12.7% उछलकर ₹14,737.5 करोड़ पर पहुंच गया।

UTI Asset Management Company Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.8% गिरकर ₹236.9 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 3.3% उछलकर ₹546.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Aether Industries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एथर इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 57.1% बढ़कर ₹47 करोड़ और रेवेन्यू 42.3% उछलकर ₹256.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

Larsen & Toubro

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टोरेंट पावर करीब $100 करोड़ में कर्ज समेत एलएंडटी के थर्मल बिजनेल यूनिट को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

Sun Pharmaceutical Industries

अमेरिका में जेनेरिक दवाओं की कीमतों से जुड़े एक मुकदमे को लेकर सन फार्मा ने एक सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है। इस मामले में सन फार्मा कुल $20 करोड़ चुकाएगी।

GR Infraprojects

जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स ने झारखंड में गिरिडीह बाईपास (टुंडी की ओर) सड़क के निर्माण से जुड़ी एक ईपीसी परियोजना के लिए सफल बोली लगाई है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹290.23 करोड़ का है।

Adani Enterprises

अदाणी एंटरप्राइजेज अपनी सब्सिडरी कच्छ कॉपर ट्यूब्स में 50% हिस्सेदारी मेटट्यूब मॉरीशस को बेचेगी। साथ ही यह मेटट्यूब की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मेटट्यूब कॉपर इंडिया में भी 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य कॉपर ट्यूब्स के आयात पर देश की निर्भरता को कम करना है।

बल्क डील्स

Indian Energy Exchange (IEX)

पिक्टेट-इंडियन इक्विटीज ने ₹131.5 के भाव पर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के 60 लाख शेयर बेच दिए।

Kajaria Ceramics

लॉन्ग टर्म इंडिया फंड ने ₹1,180 के भाव पर कजारिया सेरेमिक्स के 12.5 लाख शेयर खरीदे।

Kilburn Engineering

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने ₹505 के भाव पर किलबर्न इंजीनियरिंग के 7.56 लाख शेयर खरीदे।

एक्स-डेट

एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जाइडस लाइफसाइंसेज, डिविस लैबोरेटरीज, एलआईसी, ल्यूपिन, जुबिलेंट इंग्रेविया, जुबिलेंट फार्मोवा, केईसी इंटरनेशनल, 3एम इंडिया, एबॉट इंडिया, एग्जो नोबेल इंडिया, अल्बर्ट डेविड, अरविंद, अरविंद स्मार्टस्पेसेस, एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज, बेम्को हाइड्रोलिक्स, भगेरिया इंडस्ट्रीज, भारती हेग्जाकॉम, बीएन राठी सिक्योरिटीज, बॉम्बे साइकिल एंड मोटर एजेंसीज, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फ्लेक्स फूड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, जीएमएम फॉडलर, जीओसीएल कॉर्पोरेशन, एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स, आईसीआरए, किर्लोस्कर ब्रदर्स, केसॉल्व्स इंडिया, मफतलाल इंडस्ट्रीज, मुकंद, इन्फो एज (इंडिया), नेलकास्ट, निट्टा जिलेटिन इंडिया, ओबेरॉय रियल्टी, ओरिएंट सीमेंट, प्रिसिजन वायर्स इंडिया, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज, इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज,जूलियन एग्रो इंफ्राटेक, सीलमैटिक इंडिया, श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स, स्टीलकास्ट, सुमितोमो केमिकल इंडिया, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, टिमकेन इंडिया, ट्रांसवर्ल्ड शिपिंग लाइन्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

इसके अलावा जेटेक इंडिया के राइट्स के साथ-साथ केल्टन टेक सॉल्यूशंस और आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के स्प्लिट की आज एक्स-डेट है। इनके अलावा शाइन फैशंस (इंडिया) के बोनस और ताजा इंटरनेशनल के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी एक्स-डेट है।

F&O Ban

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं बंधन बैंक एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर निकल गया है।

 

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।