Stock Market Highlight: सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निफ्टी 24850 के नीचे हुआ बंद, IT, FMCG, बैंकिंग शेयरों में रहा दबाव - live stock market today july 25 updates bse nse sensex nifty latest news sun pharma iex anant raj rec aether industries share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 25, 2025/ 3:42 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निफ्टी 24850 के नीचे हुआ बंद, IT, FMCG, बैंकिंग शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 537 प्वाइंट गिरकर 56,529 पर बंद हुआ। मिडकैप 951 प्वाइंट गिरकर 58,009 पर बंद हुआ। निफ्टी 225 प्वाइंट गिरकर 24,837 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 721 प्वाइंट गिरकर 81,463 पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिला। PSE, तेल-गैस, मेटल इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। IT, FMCG, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 537 प्वाइंट गिरकर 56,529 पर बंद हुआ। मिडकैप 951 प्वाइंट गिरकर 58,

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JULY 25, 2025 3:33 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिला। PSE, तेल-गैस, मेटल इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। IT, FMCG, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 537 प्वाइंट गिरकर 56,529 पर बंद हुआ। मिडकैप 951 प्वाइंट गिरकर 58,009 पर बंद हुआ। निफ्टी 225 प्वाइंट गिरकर 24,837 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 721 प्वाइंट गिरकर 81,463 पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट हुआ जबकि सेंसेक्स 30 में से 27 शेयरों में गिरावट पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट हुआ।

JULY 25, 2025 3:14 PM IST

LAURUS LABS Q1: मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 163 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 163 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `1,195 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA `171 करोड़ रुपये से बढ़कर `382 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 14.3% से बढ़कर 24.3% पर रहा।

JULY 25, 2025 3:12 PM IST

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56800, 57000 और 57200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56600, 56500 और 56400 के स्तर पर एक्टिव नजर आये। NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये।

JULY 25, 2025 2:48 PM IST

Stock Market Live Update: NBFCs शेयरों में तगड़ी बिकवाली

NBFC शेयरों में बिकवाली बढ़ी है।बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, पूनावाला और PNB हाउसिंग 4% से फिसले। साथ ही चोला, L&T फाइनेंस में भी तीन परसेंट से ज्यादा की कमजोरी आई।

JULY 25, 2025 2:36 PM IST

Stock Market Live Update: BEL को मिला 1,640 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कंपनी को 1,640 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इंडियन आर्मी से 1,640 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार के लिए ऑर्डर मिला।

JULY 25, 2025 2:25 PM IST

Stock Market Live Update: बाजार में चौतरफा बिकवाली का मूड

बाजार में चौतरफा बिकवाली का मूड देखने को मिल रही है। डिफेंस, कैपिटल गुड़्स, PSUs , मेटल, ऑटो और IT एक परसेंट से ज्यादा फिसले। वहीं खराब बाजार में भी फार्मा शेयरों में हल्की खरीदारी रही। इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़ा।

JULY 25, 2025 2:16 PM IST

Stock Market Live Update: बजाज कंज्यूमर केयर बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंज़ूरी दी

बजाज कंज्यूमर केयर के निदेशक मंडल ने 24 जुलाई, 2025 को हुई अपनी बैठक में, कंपनी के पूर्णतः प्रदत्त इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है, जिनका अंकित मूल्य 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है और जो रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के सभी शेयरधारकों/ इक्विटी शेयरों के लाभकारी स्वामियों से अधिकतम 6,434,482 इक्विटी शेयर (31 मार्च, 2025 तक कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 4.69% प्रतिनिधित्व करते हैं) हैं।

JULY 25, 2025 2:11 PM IST

Stock Market Live Update: Railtel Corporation of India को मिला 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को ओडिशा सरकार के एसएसपीडी विभाग से 10,05,91,421 रुपये (कर सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। साथ ही, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से 40,19,99,096 रुपये (कर सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है।

JULY 25, 2025 2:10 PM IST

Stock Market Live Update: कमजोर नतीजें के बाद KFIN TECH 6% गिरा

KFIN TECH ने Q1 में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। आय से लेकर मार्जिन तक सभी में गिरावट देखने को मिल रही है।इसी लिए शेयर में करीब 6% की गिरावट देखने को मिल रही है।

JULY 25, 2025 1:53 PM IST

SHRIRAM FINANCE Q1:मुनाफा 1,981 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,156 करोड़ रुपये पर रहा

STANDALONE आधार पर मुनाफा सालाना आधार पर 1,981 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,156 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 5,234 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,772 करोड़ रुपये पर रही। ग्रॉस NPA 4.55% से घटकर 4.53% पर रहा। नेट NPA 2.64% से घटकर 2.57% पर आ गया। NIM 8.25% से घटकर 8.11% पर रहा।

JULY 25, 2025 1:51 PM IST

Stock Market Live Update: कोटक बैंक के नतीजे कल

कल बैंकिंग दिग्गज कोटक बैंक के नतीजे आएंगे। बैंक के मुनाफे पर दो परसेंट का दबाव संभव है, लेकिन ब्याज से कमाई में 4% की बढ़त मुमकिन है। वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं सोमवार को इंडसइंड बैंक के रिजल्ट आएंगे । सालाना आधार पर प्रॉफिट 76% घट सकता है।

JULY 25, 2025 1:32 PM IST

Stock Market Live Update: MARUTI SUZUKI ने FRONX में 6 एयरबैग का फीचर लॉन्च किया

FRONX में 6 एयरबैग का फीचर लॉन्च किया है। FRONX की कीमत 0.5% तक बढ़ाई है।

JULY 25, 2025 1:30 PM IST

CIPLA Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 1178 करोड़ रुपये से बढ़कर 1298 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 1178 करोड़ रुपये से बढ़कर 1298 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 6,694 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,957करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 25.7% से घटकर 25.6% पर रहा। EBITDA 1,778 करोड़ रुपये पर रहा।

JULY 25, 2025 1:07 PM IST

Stock Market Live Update: BHARAT DYNAMICS को 809 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

भारत डायनामिक्स को `809 Cr का ऑर्डर मिला है। ATGM सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। Armoured Vehicles Nigam Limited (AVNL) से ऑर्डर मिला।

JULY 25, 2025 12:46 PM IST

Stock Market Live Update: 30 जुलाई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार करेगा

30 जुलाई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार करेगा। बॉन्ड के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने पर विचार करेगा।

JULY 25, 2025 12:23 PM IST

Stock Market Live Update: GAIL ने PNGRB ने जामनगर-लोनी LPG पाइपलाइन क्षमता विस्तार को मंजूरी दी

PNGRB ने जामनगर-लोनी LPG पाइपलाइन क्षमता विस्तार को मंजूरी दी है। जामनगर-लोनी LPG पाइपलाइन क्षमता 3.25 mmtpa से बढ़ाकर 6.5 mmtpa की जाएगी।

JULY 25, 2025 12:13 PM IST

BAJAJ FINSERV Q1: मुनाफा 2,137 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,789 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 2,137 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,789 करोड़ रुपये पर रहा जबकि Life इंश्योरेंस Gross Written प्रीमियम 9% बढ़ा है। जनरल इंश्योरेंस Gross Written प्रीमियम 9% बढ़ा है। NII 9,930 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,083 करोड़ रुपये पर रही।

JULY 25, 2025 12:10 PM IST

Stock Market Live Update: GR Infraprojects ईपीसी परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी

कंपनी झारखंड में गिरिडीह बाईपास (टुंडी की ओर) सड़क के निर्माण से जुड़ी एक ईपीसी परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इस अनुबंध का मूल्य 290.23 करोड़ रुपये है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 22.00 रुपये या 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1,255.65 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर ने क्रमशः 01 अगस्त, 2024 और 17 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,809.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 902.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.59 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 39.2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 25, 2025 12:07 PM IST

Stock Market Live Update: दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर ने AGM टालने के लिए बोर्ड को चिट्टी लिखी

दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर ने AGM टालने के लिए बोर्ड को चिट्टी लिखी। Sona BLW Precision की आज होने वाली AGM टालने के लिए चिट्ठी लिखी। रानी कपूर ने दबाव बनाने और दस्तावेजों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। रानी कपूर ने पारिवारिक विरासत हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया।

JULY 25, 2025 12:03 PM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी का 24850 के नीचे

सेंसेक्स 647.12 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 81,537.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 223.10 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ24,839.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

JULY 25, 2025 12:00 PM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी 100 अंकों से ज़्यादा गिरकर एक बार फिर 25,000 के नीचे

जिसका डर था, आज वही हो रहा है। निफ्टी इंडेक्स 100 अंकों से ज़्यादा गिरकर एक बार फिर 25,000 के स्तर से नीचे आ गया है। इसका मतलब यह है कि 50 शेयरों वाला यह इंडेक्स अब 50-डे मूविंग एवरेज से नीचे है। आज के कारोबारी सत्र में 25,058 का यह स्तर अहम बना रहेगा। निफ्टी बैंक में थोड़ी रिकवरी हुई है, लेकिन ब्रॉडर मार्केट यानी स्मॉल-कैप और मिड-कैप इंडेक्स 1%  की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

JULY 25, 2025 11:41 AM IST

Stock Market Live Update: REC पर सीएलएसए की राय

सीएलएसए ने इस पीएसयू स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का Q1FY26 में मुनाफा अनुमान से 4% ज्यादा नजर आया। इसकी लोन ग्रोथ गाइडेंस से कमजोर रह कर 10% पर रही। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट प्राइस 525 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

JULY 25, 2025 11:29 AM IST

Stock Market Live Update: REC पर यूबीएस की राय

यूबीएस ने आरईसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 550 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 में मुनाफा अनुमान से बेहतर नजर आया। सालाना आधार पर AUM ग्रोथ 10.4% रही और डिस्बर्समेंट 36.3% बढ़ा। मजबूत RoA/RoE ग्रोथ 2.9%/23% पर नजर आई है।

JULY 25, 2025 11:13 AM IST

Stock Market Live Update: BAJAJ FINANCE पर सीएलएसए की राय

सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस पर कहा कि कंपनी की NII और PPoP अनुमान के मुताबिक रहा। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1150 रुपये तय किया है।

JULY 25, 2025 11:03 AM IST

Stock Market Live Update: REC पर मॉर्गन स्टैनली की राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने आरईसी पर कहा कि सालाना आधार पर Q1FY26 में मुनाफा 29% बढ़ गया। जबकि तिमाही आधार पर मुनाफा अनुमान से 11% ज्यादा रहा। प्रोविजन रिवर्सल और NII बढ़ने से इसको सपोर्ट मिला। Q1 में NIM 3.9% पर रही जो कि अनुमान से ज्यादा देखने को मिली। इसका Y डिस्बर्समेंट 36% बढ़ा, डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट से सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 485 रुपये तय किया है।

JULY 25, 2025 10:54 AM IST

Stock Market Live Update: NSDL IPO के लिए यह प्राइस बैंड हुआ है फिक्स

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के भी लिस्टिंग की तैयारी हो रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इसके आईपीओ में प्रति शेयर ₹760–₹800 के भाव में बोली लगा सकेंगे। खास बात ये है कि यह भाव अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयरों के भाव ₹1025 से 22% के भारी डिस्काउंट पर है। वहीं एक और अहम बात ये है कि अनलिस्टेड मार्केट में ₹1025 का मौजूदा भाव भी अपने हालिया रिकॉर्ड भाव ₹1275 से पहले ही 20% डिस्काउंट पर है जो इसने 12 जून 2025 को छुआ था। प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹16 हजार करोड़ बैठ रहा है।

JULY 25, 2025 10:52 AM IST

Stock Market Live Update: ICICI Bank के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

ICICI Bank का शेयर शुरुआती कारोबार में NSE पर 1,500 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया, फिलहाल यह शेयर 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,490.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यह बैंक के शेयरों के प्रदर्शन में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है। यह आज के कारोबार के दौरान हुआ।

JULY 25, 2025 10:39 AM IST

Stock Market Live Update: ऑटो, कैपिटल गुड्स, डिफेंस फिसले

ऑटो, कैपिटल गुड्स और डिफेंस शेयरों में दबाव आज दिख रहा है। वहीं सरकारी बैंक और फार्मा में खरीदारी का मूड नजर आ रहा है सरकारी बैंकों में केनरा बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया रौनक हैं।

JULY 25, 2025 10:22 AM IST

Stock Market Live Update: BAJAJ FINANCE पर गोल्डमैन सैक्स की राय

गोल्डमैन सैक्स ने एनबीएफसी स्टॉक पर कहा कि पहली तिमाही में कंपनी की एसेट क्वालिटी मिक्स रही। MSME और कार लोन में दबाव नजर आया। इन्होंने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 969 रुपये तय किया है।

JULY 25, 2025 10:06 AM IST

Stock Market Live Update: बाजार में दूसरे दिन दबाव

बाजार में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 से ज्यादा प्वाइंट फिसलकर 24950 के पास पहुंचा। HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, RIL और इंफोसिस ने दबाव बनाया। हालांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी आई, लेकिन मिडकैप-और स्माॉल कैप में कमजोरी रही।

JULY 25, 2025 9:59 AM IST

Stock Market Live Update:अच्छे नतीजों से IEX का शेयर 8 परसेंट दौड़ा

अच्छे नतीजों से IEX का शेयर 8 परसेंट दौड़ा है। वायदा का टॉप गेनर बना। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 25% का उछाल आया। वहीं रिजल्ट के बाद सायंट और फीनिक्स मिल्स 3-5 परसेंट दौड़े। तो KFIN टेक 7 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना।

JULY 25, 2025 9:46 AM IST

Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की राय

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी एकतरफा दायरे में अटका हुआ है। यह ट्रेडरों की मौजूदा अनिश्चितता का संकेत है। तकनीकी रूप से बैंक निफ्टी के लिए 57,350 के आसपास कड़ा रेजिस्टेंस है। जबकि 56,600 के आसपास मजबूत सपोर्ट है। जब तक यह इंडेक्स निर्णायक रूप से 57,300 से ऊपर नहीं जाता, तब तक तेजी की संभावना सीमित रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि नीचे की ओर 56,800 के आसपास का 20-डे ईएमए और 56,600 के आसपास का हॉरीजेंटल सपोर्ट जोन एक अहम बफर बनाते हैं। 56,600-56,800 का यह दायरा पूरे महीने लगातार मज़बूत बना रहा है, जिससे गिरावट पर खरीदारी आती दिखी है। बैंक निफ्टी को फिर से तेजी पकड़ने के लिए 57,350 के ऊपर बंद होना होगा।

JULY 25, 2025 9:43 AM IST

Stock Market Live Update:BAJAJ FINANCE पर जेपी मॉर्गन की राय

जेपी मॉर्गन ने बजाज फाइनेंस पर कहा कि ये NBFC सेक्टर की उनकी टॉप पिक है। शेयर FY26/27 PE के 29.1x/23.6x पर ट्रेड कर रहा है। 2/3 व्हीलर लोन के चलते अर्निंग्स डाउनग्रेड संभव ह। एक-दो तिमाही तक री-रेटिंग की संभावना नहीं है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से डाउनग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है। इसका टारगेट 970 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

JULY 25, 2025 9:30 AM IST

Stock Market Live Update: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयरों में 8% से ज़्यादा की बढ़ोतरी

इसने 143.55 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 136.55 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 2,180,869 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके 5 दिवसीय औसत 1,511,510 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 44.28 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

इस शेयर ने क्रमशः 24 सितंबर 2024 और 24 जुलाई 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 244.35 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 131.50 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 41.95 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 7.87 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 25, 2025 9:16 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 288 अंक टूटा,निफ्टी 25000 के नीचे खुला

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 288.41 अंक यानी0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 81,895.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी108.90अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,959.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 25, 2025 9:05 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 245.24 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 82,429.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 112.25 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 25,174.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 25, 2025 9:00 AM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

बैंक निफ्टी अभी भी सबसे मजबूत इंडेक्स रहा। अगर लॉन्ग रहना है तो बैंक निफ्टी बेहतर है। अगर शॉर्ट लेना है तो निफ्टी बेहतर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 56,800-57,000 पर है जबकि स्टॉप लॉस 56,500 पर रहा। पहला रजिस्टेंस 57,200-57,400 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 57,500-57,600 पररहा।

JULY 25, 2025 9:00 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,900-24,950 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,850-24,900 (हाल का low) पर है। 24,850 के नीचे 24,700 तक निफ्टी पर कोई बड़ा सपोर्ट नहीं है। पहला रजिस्टेंस 25,100-25,150 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,250 पर रहा। किसी टिकाऊ तेजी के लिए निफ्टी का 25,250 के ऊपर निकलना जरूरी है।

JULY 25, 2025 8:43 AM IST

Stock Market Live Update: Angel One के राजेश भोसले की राय

निफ्टी में उतार-चढ़ाव वाला रुख जारी है। 24,900 अब महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस है।इसके नीचे टूटने पर 50-दिवसीय EMA के नीचे बंदी मंदी को बढ़ाएगी।

JULY 25, 2025 8:34 AM IST

Stock Market Live Update: Motilal Oswal की चंदन तपाड़िया की राय

निफ्टी बैंक को 57,250 तक पहुंचने के लिए 57,000 के स्तर को बचाए रखना जरूरी है। इससे नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स में कमजोरी बढ़ेगी और यह 56,750 के स्तर तक जा सकता है।

JULY 25, 2025 8:33 AM IST

Global Market Cues: एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 100.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 41,590.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.18 फीसदी चढ़कर 23,414.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 25,441.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 3,596.90 के स्तर पर दिख रहा है।

JULY 25, 2025 8:18 AM IST

Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि 25,250-25,260 के आसपास कड़े रेजिस्टेंस का सामना करने के कारण निफ्टी नीचे की ओर फिसला। ऑवरली चार्ट पर,इंडेक्स 50-ईएमए से नीचे गिर गया और उसके नीचे बंद भी हुआ। कुल मिलाकर,इंडेक्स अपनी सीमित दायरो में बना हुआ है,जो निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है।

नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,900 पर सपोर्ट बरकरार है। इस स्तर से नीचे एक निर्णायक गिरावट बाजार में करेक्शन ला सकती है। दूसरी ओर 25260 से ऊपर जाने पर बाजार में नई तेजी आ सकती है।

JULY 25, 2025 8:09 AM IST

Stock Market Live Update: एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर की राय

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर का कहना है कि बुधवार की कैंडल ने 25000 पर सपोर्ट बनाए रखा और फिर पर्याप्त उछाल लेकर एक बड़े आकार की लोअर शैडो बनाई। ये इस बात का प्रमाण है कि 25000 का जोन काफी अहम है। हालांकि,जब तक निफ्टी 25340 से ऊपर कम से कम एक डेली क्लोजिंग दर्ज नहीं करता तब तक शॉर्ट टर्म तेजड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी भी निफ्टी के 24800-24900 के जोन में फिसलने की अच्छी संभावना है।

JULY 25, 2025 8:08 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे आज

निफ्टी तीन कंपनियों, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और सिप्ला के नतीजे आज आएंगे। श्रीराम फाइनेंस की ब्याज से कमाई में 11% तो मुनाफे में 4% की बढ़त संभव है । साथ ही टाटा केमिकल, लॉरस लैब समेत वायदा की 8 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

JULY 25, 2025 8:03 AM IST

Stock Market Live Update: सायंट के कमजोर नतीजे

पहली तिमाही में सायंट के कमजोर नतीजे रहे। मुनाफा 10% तो रेवेन्यू 9% घटा है। मार्जिन पर भी दबाव दिखा। वहीं फीनिक्स मिल्स का मुनाफा 3% बढ़ा। फ्लैट मार्जिन रहे। वहीं कपनी ज्वाइंट वेंचर Island Star Mall में Canada Pension Plan Investment Board का 49% हिस्सा 5449 करोड़ में खरीदेगी।

JULY 25, 2025 8:00 AM IST

Stock Market Live Update: REC का मुनाफा 29%बढ़ा

पहली तिमाही में REC का मुनाफा 29% बढ़ा। वहीं ब्याज से कमाई 38% का उछाल आया। दूसरी ओर IEX का प्रॉफिट 25% बढ़ा है। रेवेन्यू में 15% की बढ़त देखने को मिली। मार्जिन में भी सुधार हुआ।

JULY 25, 2025 7:57 AM IST

Stock Market Live Update: बजाज फाइनेंस का मुनाफा बढ़ा, NPA भी बढ़े

पहली तिमाही में अनुमान के पास बजाज फाइनेंस के नतीजे रहे। मुनाफे और NII में 20 से 22 परसेंट का उछाल आया। Assets under management यानी AUM भी 25 परसेंट बढ़कर 4.4 लाख करोड़ के पार निकला, लेकिन एसेट क्वालिटी पर दबाव दिखा। ग्रॉस NPA और नेट NPA में बढ़ोतरी देखने को मिली।

JULY 25, 2025 7:57 AM IST

Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है संकेत

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आई। एशिया में भी दबाव देखने को मिल रहा। उधर अमेरिका में डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला। लेकिन नैस्डैक और S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा।

JULY 25, 2025 7:57 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।