Tata की एक और कंपनी होगी लिस्ट, एंट्री से एक दिन पहले आज Tata Motors PV में आई बिकवाली की आंधी

Tata Motors PV Share Price: टाटा ग्रुप का बिजनेस दो हिस्सों में बंटकर अलग-अलग लिस्ट हो रहा है जिसमें से एक तो लिस्ट हो चुका है तो दूसरी की लिस्टिंग कल यानी 12 नवंबर को होनी है। इसके कॉमर्शियल गाड़ियों बिजनेस की स्टॉक मार्केट में शुरुआत से पहले पैसेंजर गाड़ियों के बिजनेस का स्टॉक धड़ाम हो गया। डिटेल्स में पढ़ें

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors PV के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर 14 अक्टूबर को एंट्री हुई थी। अब Tata Motors CV के शेयरों की 12 नवंबर को एंट्री होने वाली है।

Tata Motors PV Share Price: पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली टाटा मोटर्स की टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयर आज धड़ाम हो गए। इसके शेयर ऐसे समय में गिरे हैं, जब इसके कॉमर्शियल गाड़ियों के बिजनेस की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होने वाली है। कंपनी ने इसके लिस्टिंग के बारे में सोमवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था। इस खुलासे के अगले दिन आज टाटा मोटर्स पीवी का शेयर आज बीएसई पर 0.75% की गिरावट के साथ ₹407.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 1.96% फिसलकर ₹402.55 तक आ गया था।

Tata Motors PV के बाद अब Tata Motors CV के एंट्री की तैयारी

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर 14 अक्टूबर को एंट्री हुई थी। अब टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स के शेयरों की 12 नवंबर को एंट्री होने वाली है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स की बात करें तो स्पेशल प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी सेशन के बाद 14 अक्टूबर को यह लिस्ट हुआ था। इसके शेयर करीब ₹400 के भाव पर लिस्ट हुए थे यानी कि जो इकाई बची, उसकी वैल्यू प्रति शेयर करीब 260.75 रह गई क्योंकि दोनों को मिलाकर इसके शेयर रिकॉर्ड डेट को ₹660.75 पर बंद हुए थे। बता दें कि टाटा मोटर्स के निवेशकों को हर शेयर पर टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स का एक शेयर और टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स का शेयर मिला है


पहली बार आने वाला है टाटा मोटर्स पीवी का रिजल्ट

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद लिस्ट होने वाली टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स पहली बार कारोबारी नतीजे लाने की तैयारियों में जुटी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि इसके बोर्ड की 14 नवंबर को बैठक होनी है जिसमें सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर विचार होगा।

Tata Motors Demerger: अगस्त 2024 में बोर्ड से मिली थी मंजूरी

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पिछले साल अगस्त 2024 में पैसेंजर गाड़ियों के बिजनेस और कॉमर्शियल गाड़ियों के बिजनेस को अलग करने यानी डीमर्जर को मंजूरी दी थी। कंपनी ने यह फैसला दोनों बिजनेस पर फोकस बढ़ाने और आने वाले समय ग्रोथ के मौकों को भुनाने के लिए किया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

टाटा मोटर्स पीवी तो कुछ समय पहले लिस्ट हुई है लेकिन एडजस्टेड प्राइस के हिसाब से बात करें तो पिछले साल 11 नवंबर 2024 को बीएसई पर यह ₹513.68 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस हाई लेवल से पांच महीने में यह 34.73% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को ₹335.30 पर आ गया जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

CarTrade खरीद रही CarDekho, यहां तक पहुंची बातचीत, खुलासे पर शेयर रॉकेट

Britannia धड़ाम, सीईओ के इस्तीफे पर आई भारी गिरावट, इस कारण लगा झटका

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।