Credit Cards

Stocks to Watch: इन वजहों से मार्केट में रहेगी भारी उथल-पुथल, ये शेयर बरसाएंगे तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: लगातार सात कारोबारी दिनों में करीब 8 फीसदी से अधिक रिकवरी के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अब रिकॉर्ड हाई से 7 फीसदी से थोड़ी ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 8:09 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 23 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 520.90 प्वाइंट्स यानी 0.65% उछलकर 80116.49 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.67% यानी 161.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24328.95 पर बंद हुआ था। (File Photo- Pexels)

Stocks to Watch: लगातार सात कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी के कई इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के भी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टस की भी एक्सापयरी है जिसके चलते मार्केट में काफी उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 23 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 520.90 प्वाइंट्स यानी 0.65% उछलकर 80116.49 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.67% यानी 161.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24328.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, साइएंट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, लॉरस लैब्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एमफेसिस, नेल्को, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, टानला प्लेटफॉर्म्स और वारी टेक्नोलॉजीज आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के नतीजे जारी

Tata Consumer Products Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 59.2% बढ़कर ₹344.9 करोड़ और रेवेन्यू 17.3% उछलकर ₹4,608.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹215.8 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस से ₹45.32 करोड़ के एक्सेप्शनल गेन में आ गई। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर ₹8.25 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

LTIMindtree Q4 (Consolidated QoQ)

मार्च तिमाही में एलटीआईमाइंडट्री का कंसालिडेटेड प्रॉफिट तिमाही आधार पर 3.97% बढ़कर ₹1,128.5 करोड़ और रेवेन्यू 1.1% उछलकर ₹9,771.7 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ईबीआईटी मार्जिन 13.8% पर स्थायी बना रहा। डॉलर टर्म में रेवेन्यू 0.7% गिरकर $113.1 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹45 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Bajaj Housing Finance Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रॉफिट 53.8% बढ़कर ₹586.7 करोड़ और रेवेन्यू 25.6% उछलकर ₹2,508 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 30.8% बढ़कर ₹823 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगा फोकस

Biocon

बायोकॉन के बोर्ड ने इक्विटी शेयर, नॉन-कंवर्टिबल डेट इंस्ट्रूमेंट्स और वारंट्स, क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट), राइट्स इश्यू, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किस्तों में 4,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है।

Bharat Petroleum Corporation

भारत पेट्रोलियम ने देश भर में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित करने के लिए जीपीएस रिन्यूएबल्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। यह कंपनी के नेट-जीरो लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी अदाणी हाइड्रो एनर्जी फाइव ने पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्टससे 1,250 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी की सप्लाई के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के साथ एक पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) किया है।

Niva Bupa Health Insurance Company

बीमा नियामक संस्था इरडा ने फिर से पांच साल के लिए कृष्णन रामचंद्रन को निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का सीएमडी बनाने की मंजूरी दे दी है। अगला कार्यकाल 1 मई से शुरू होगा।

S&S Power Switchgear

एसएंडएस पावर स्विचगियर के सीएफओ शिवकुमार एस ने व्यक्तिगत कारणों से 23 अप्रैल से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।

Panacea Biotec

पैनेसिया बायोटेक को वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने बाइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) की 4.0 करोड़ डोज की सप्लाई के लिए यूनिसेफ से 52 लाख डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है। दिसंबर 2024 में इसे वर्ष 2025 में अपने बीओपीवी की 11.5 करोड़ डोज की सप्लाई के लिए 1.49 करोड़ डॉलर (लगभग 127 करोड़ रुपये) का ऑर्डर मिला था।

Spandana Sphoorty Financial

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के सीएमडी शलभ सक्सेना ने 23 अप्रैल से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने 23 अप्रैल से कंपनी के अंतरिम सीईओ के रूप में आशीष कुमार दमानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आशीष कुमार दमानी अभी कंपनी के प्रेसिडेंट और मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं।

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस के बोर्ड की 29 अप्रैल को होने वाली बैठक में मार्च तिमाही के नतीजे के साथ-साथ वित्त वर्ष 25 के लिए खास स्पेशल (अंतरिम) डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों पर भी विचार किया जाएगा।

Max India

मैक्स इंडिया के बोर्ड ने 125 करोड़ रुपये के अपने राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस को मंजूरी दे दी है। इसकी रिकॉर्ड डेट 29 अप्रैल है और एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 100 इक्विटी शेयरों की होल्डिंग पर 19 इक्विटी शेयरों का राइट्स मिलेगा। राइट्स इश्यू 7 मई को खुलेगा और 22 मई को बंद होगा।

Embassy Office Parks REIT

एंबेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी के बोर्ड ने 6,500 करोड़ रुपये तक का डेट जुटाने और 675 करोड़ रुपये का कॉमर्शियल पेपर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

बल्क डील्स

Synergy Green Industries

कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज में 473.58 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.1% हिस्सेदारी खरीदी है।

एक्स-डेट

हुहतामाकी इंडिया और कोलाब प्लेटफार्म के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं नवकार अर्बनस्ट्रक्चर के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे तो स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के स्पिन ऑफ की आज एक्स-डेट है।

F&O ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस को एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 24, 2025 7:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।