Credit Cards

Stocks to Watch: डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी की बाढ़, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव का संकेत मिल रहा है। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में टाटा स्टील (Tata Steel) और गुजरात गैस (Gujarat Gas) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 8:04 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 143.91 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 81,481.86 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 33.95 प्वाइंट्स यानी 0.18% के उछाल के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट में गिरावट के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से भी घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 143.91 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 81,481.86 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 33.95 प्वाइंट्स यानी 0.18% के उछाल के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ था। आज निफ्टी के इंडेक्सेज के साथ-साथ स्टॉक्स के भी मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है तो मार्केट में इसके चलते तेज उथल-पुथल दिख सकती है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, स्विगी, पीबी फिनटेक, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, टीवीएस मोटर कंपनी, वेदांता, आरती इंडस्ट्रीज, शैलेट होटल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, डाबर इंडिया, इमामी, आईसीआरए, इंडीजीन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ लाल पैथलैब्स, मैनकाइंड फार्मा, आर आर केबल, स्किपर, टीमलीज सर्विसेज और थर्मैक्स आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Tata Steel Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा स्टील का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 118.5% बढ़कर ₹2,007.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.9% फिसलकर ₹53,178.1 करोड़ पर आ गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11% उछलकर ₹7,427.5 करोड़ और मार्जिन 12.22% से बढ़कर 13.97% पर पर पहुंच गया।

Mahindra and Mahindra Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 24.4% बढ़कर ₹4,083.3 करोड़ और रेवेन्यू 22.8% उछलकर ₹45,435.9 करोड़ पर पहुंच गया।

InterGlobe Aviation (Indigo) Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर इंटरग्लोब एविएशन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.2% बढ़कर ₹2,176.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.7% उछलकर ₹20,496.3 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1.2% गिरकर ₹5,738.6 करोड़ और मार्जिन 29.7% से गिरकर 28% पर आ गया।

IIFL Finance Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईआईएफएल फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19% बढ़कर ₹233.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 12.7% उछलकर ₹2,952.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Computer Age Management Services Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.8% बढ़कर ₹109.1 करोड़ और रेवेन्यू 6.9% उछलकर ₹354.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Sonata Software Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सोनाटा सॉफ्टवेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.5% बढ़कर ₹109.3 करोड़ और रेवेन्यू 17.3% उछलकर ₹2,965.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Relaxo Footwears Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर रिलैक्सो फुटवियर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.2% बढ़कर ₹48.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 12.5% उछलकर ₹654.5 करोड़ पर आ गया।

ITD Cementation India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईटीडी सीमेंटेशन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 37% बढ़कर ₹137.2 करोड़ और रेवेन्यू 6.8% उछलकर ₹2,542.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Kaynes Technology Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कीन्स टेक्नोलॉजी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 46.9% बढ़कर ₹74.6 करोड़ और रेवेन्यू 33.6% उछलकर ₹673.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Fino Payments Bank Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर फिनो पेमेंट्स बैंक का प्रॉफिट 26.8% गिरकर ₹17.8 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 52.1% बढ़कर ₹32.6 करोड़ पर पहुंच गया। टैक्स पर खर्च जीरो से बढ़कर ₹6.87 करोड़ पर पहुंच गया।

Sagility India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सैगिलिटी इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 566.4% बढ़कर ₹148.6 करोड़ और रेवेन्यू 25.8% उछलकर ₹1,538.9 करोड़ पर पहुंच गया।

JB Chemicals and Pharmaceuticals Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जेबी केमिकल्स एंड फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.4% बढ़कर ₹202.4 करोड़ और रेवेन्यू 8.9% उछलकर ₹1,093.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Pokarna Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर पोकर्ण का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.5% गिरकर ₹28.3 करोड़ और रेवेन्यू 11.2% उछलकर ₹171 करोड़ पर आ गया।

Indraprastha Gas Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर इंद्रप्रस्थ गैस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.9% गिरकर ₹427.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 11.3% उछलकर ₹3,914 करोड़ पर पहुंच गया।

Hitachi Energy Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर हिताची एनर्जी का प्रॉफिट करीब 13 गुना उछलकर ₹10.42 करोड़ से बढ़कर ₹131.6 करोड़ और रेवेन्यू 11.4% बढ़कर ₹1,478.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Navin Fluorine International Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 128.8% बढ़कर ₹117.2 करोड़ और रेवेन्यू 38.5% उछलकर ₹725.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

Gujarat Gas

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात गैस ने औद्योगिक गैस की कीमतें प्रति एससीएम (स्टैंडर्डर क्यूबिक मीटर) ₹3.25 रुपये घटाकर ₹52.23 कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अगस्त से प्रभावी होंगी।

Aurobindo Pharma

अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक ने लैनेट सेलर होल्डको (Lannett Seller Holdco) के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। इसके तहत अरबिंदो फार्मा यूएसए $25 करोड़ (₹2,185 करोड़) के एंटरप्राइज वैल्यू पर लैनेट सेलर होल्डको से लैनेट कंपनी एलएलसी में इंक से 100% मेंबरशिप हासिल करेगी।

Jio Financial Services

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने प्रमोटर ग्रुप को प्राइवेट प्लेसमेंट पर प्रति वारंट ₹316.50 के हिसाब से 50 करोड़ वारंट्स के प्रिफरेंस इश्यू के जरिए ₹15,825 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी है।

RITES

राइट्स ने नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ देश-विदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और रूरल डेवलपमेंट के लिए एक एमओयू पर साइन किया है।

Bharat Forge

ऐरोस्पेस कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए कनाडा की प्राट एंड व्हिटनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स साइन करने के बाद भारत फोर्ज एक नया एडवांस्ड रिंग मिल स्थापित करेगी। यह कंपनी की विस्तार योजना का एक हिस्सा है।

LTIMindtree

एलटीआईमाइंडट्री ने अगली पीढ़ी की एजेंसी ब्लूवर्स क्राफ्टस्टूडियो लॉन्च किया है जो एडोब के एआई से लैस नई खूबियों को इस्तेमाल करने में सक्षम है।

बल्क डील्स

Awfis Space Solutions

वीबीएपी होल्डिंग्स ने प्रति शेयर ₹595.13 के भाव पर ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के 7.6 लाख शेयर ₹45.2 करोड़ में बेच दिए।

लिस्टिंग

आज ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, कोफोर्ज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, केमबॉन्ड मैटेरियल टेक्नोलॉजीज, चेवियट कंपनी, प्रताप स्नैक्स, गोदरेज एग्रोवेट, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इगरशी मोटर्स इंडिया, आईजी पेट्रोकेमिकल्स, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स, केपीटी इंडस्ट्रीज, मेनन बियरिंग्स, रामा फॉस्फेट्स, टीटीके प्रेस्टीज, यूनाइटेड ब्रुअरीज, उषा मार्टिन और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा अबाटे ऐज इंडस्ट्रीज के बोनस की आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आरबीएल बैंक अब एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

US Fed Rate Cut: अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने 5वीं बार नहीं बदलीं बेंचमार्क ब्याज दरें

Trump Tariffs: दोस्त बोलकर भारत पर अमेरिका ने लगाया 25% टैरिफ प्लस पेनल्टी, ट्रंप ने किया ऐलान

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।