Stock Market Highlight: टैरिफ और एक्सपायरी पर सेंसेक्स 296 अंक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे हुआ बंद - live stock market today july 31 updates bse nse sensex nifty latest news tata steel aurobindo pharma gujarat gas navin fluorine share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 31, 2025/ 3:38 PM

Stock Market Highlight: टैरिफ और एक्सपायरी पर सेंसेक्स 296 अंक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 296.28 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 81,185.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86.70 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,768.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: टैरिफ और एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि तेल-गैस, फार्मा, मेटल शेयरों में दबाव रहा। वहीं PSE, इंफ्रा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। FMCG शेयरों में खरीदारी, इंडेक्स करीब 1.4% चढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 296.28 अंक यानी 0.36

Stock Market Highlight:टैरिफ और एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए।
JULY 31, 2025 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए

टैरिफ और एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि तेल-गैस, फार्मा, मेटल शेयरों में दबाव रहा। वहीं PSE, इंफ्रा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। FMCG शेयरों में खरीदारी, इंडेक्स करीब 1.4% चढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 296.28 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 81,185.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86.70 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,768.35 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 31, 2025 3:32 PM IST

DABUR Q1: मुनाफा 500 करोड़ रुपये से बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 500 करोड़ रुपये से बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 975 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,823 करोड़ रुपये पर पहुंची । वहीं EBITDA 655 करोड़ रुपये से बढ़कर 667 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन बिना बदलाव 19.6% पर रहा।

JULY 31, 2025 3:25 PM IST

Adani Enterprises Shares: अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.2% टूटे

Adani Enterprises के शेयर गुरुवार के कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, स्टॉक का भाव 2,477.50 रुपये था, जो पिछले बंद भाव से 2.2 प्रतिशत की गिरावट है। आज के कारोबार के दौरान स्टॉक में वॉल्यूम में तेजी देखी गई। मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के लिए Adani Enterprises का रेवेन्यू ₹ 26,965.86 करोड़ था, जबकि मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में यह ₹ 29,180.02 करोड़ था। मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट ₹ 3,974.62 करोड़ रहा, जबकि मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में यह ₹ 265.58 करोड़ था। मार्च 2024 में EPS 3.49 से बढ़कर मार्च 2025 में 32.98 हो गया।

JULY 31, 2025 2:43 PM IST

VEDANTA Q1: मुनाफा 1,454 करोड़ रुपये से घटकर 734 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 1,454 करोड़ रुपये से घटकर 734 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 35764 करोड़ रुपये से बढ़कर 37824 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 9,945 करोड़ रुपये से घटकर 9,918 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन 27.8% से घटकर 26.2% पर आया।

JULY 31, 2025 2:41 PM IST

VEDANTA Q1: मुनाफा 3,606 करोड़ रुपये से घटकर 3,158 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 3,606 करोड़ रुपये से घटकर 3,158 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,136 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये पर पहुंची । वहीं EBITDA 147 करोड़ रुपये से बढ़कर 232 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.9% से बढ़कर 15.4% पर रहा।

JULY 31, 2025 2:29 PM IST

Ambuja Cement Q1 Result: मुनाफा बढ़ा 23% बढ़ा, आय भी बढ़ी

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा सालाना आधार पर 23.5 फीसदी बढ़कर 967 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 783 करोड़ रुपये पर था। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 23 फीसदी बढ़कर 10289 करोड़ फीसदी रही, जो पिछले साल 8932 करोड़ रुपये थी। कंपनी की आय 9493 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में 10289 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के EBITDA में 53 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1961 करोड़ रुपये रहा।

JULY 31, 2025 2:24 PM IST

Stock Market Live Update: jubilant Ingrevia का मुनाफा 54% की बढ़ा

jubilant Ingrevia लिमिटेड ने FY26 की पहली तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जो ₹75 करोड़ है. कंपनी का रेवेन्यू 1 प्रतिशत बढ़कर ₹1,038 करोड़ हो गया, जबकि कुल EBITDA 29 प्रतिशत बढ़कर ₹153 करोड़ हो गया

JULY 31, 2025 2:19 PM IST

Stock Market Live Update: Cyient ने Zinier के साथ करार किया

Zinier के साथ करार किया है। AI जेनरेटेड फील्ड सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया है।

JULY 31, 2025 2:17 PM IST

Stock Market Live Update: ट्रंप टैरिफ पर नुवामा की राय

नुवामा ( NUVAMA) का कहना है कि इस टैरिफ से US को भारत के गुड्स एक्सपोर्ट पर असर संभव है। भारतीय GDP के बहुत कम हिस्से पर टैरिफ का असर होगा। दूसरे देशों को एक्सपोर्ट के जरिए नुकसान की भरपाई संभव है। रुपए की कमजोरी से टैरिफ का झटका कम लगेगा। टैरिफ के चलते US ट्रेड डेफिसिट कम हो सकता है। कमजोर डॉलर और ऊंचे रेट्स से US ट्रेड डेफिसिट कम हो सकता है।

JULY 31, 2025 2:02 PM IST

ICRA Q1: मुनाफा बढ़ा, आय बढ़ी

मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 42 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं आय 115 करोड़ रुपये से बढ़कर 124 करोड़ रुपये पर रही।

JULY 31, 2025 1:59 PM IST

TVS MOTOR Q1 (STAND): मुनाफा 577 करोड़ रुपये से बढ़कर 779 करोड़ रुपये पर पहुंचा

STAND मुनाफा 577 करोड़ रुपये से बढ़कर 779 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं आय 8,376 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,081 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 79 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 17.14% से बढ़कर 19.28% पर रहा।

JULY 31, 2025 1:50 PM IST

Stock Market Live Update: कल आएंगे ITC के नतीजे

कल FMCG दिग्गज ITC के Q1 नतीजे आएंगे। मुनाफा करीब 2 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं रेवेन्यू में पौने 4 परसेंट की बढ़त संभव है, लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं टाटा पावर और UPL समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

JULY 31, 2025 1:47 PM IST

JUBILANT INGREVIA Q1: मुनाफा 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 75 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 75 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,024 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,038 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 108 करोड़ रुपये से बढ़कर 142 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 10.5% से बढ़कर 13.7% पर आया।

JULY 31, 2025 1:29 PM IST

Gillette Q1 Results: तिमाही नतीजों के बाद 5% भागा शेयर

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39 करोड़ रुपये पर था। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय (Revenue) 9.5 फीसदी बढ़कर 707 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले 645 करोड़ रुपये पर थी।

JULY 31, 2025 1:24 PM IST

Stock Market Live Update: आशीष बहेती ने Fortis Healthcare पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

AshishBahety.com के आशीष बहेती ने Fortis Healthcare के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 860 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 28 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 35-40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 20 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

JULY 31, 2025 1:12 PM IST

Stock Market Live Update: GILLETTE का Q1 में मुनाफा बढ़कर 146 करोड़ रुपये

जिलेट इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 116 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय आय 645 करोड़ रुपये से बढ़कर 707 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का EBITDA 176 करोड़ रुपये से बढ़कर 210 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 27.2% से बढ़कर 29.8% रही

JULY 31, 2025 1:02 PM IST

Stock Market Live Update: DCB BANK का Q1 में मुनाफा बढ़कर हुआ 157 करोड़

डीसीबी बैंक (DCB BANK) का पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 157 करोड़ रुपये रहा। इसकी NII 496 करोड़ रुपये से बढ़कर 581 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर NPA 2.99% से घटकर 2.98% रहा। इसका नेट NPA 1.12% से बढ़कर 1.22% रहा

JULY 31, 2025 12:49 PM IST

Stock Market Live Update: कमजोर बाजार में FMCG ने बढ़ाई रौनक

अनुमान मुताबिक नतीजों से HUL भागा। करीब 3.5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.5 परसेंट बढ़ा है। उधर दूसरे FMCG शेयरों में भी जोश आया। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ।

JULY 31, 2025 12:45 PM IST

Stock Market Live Update: सीएलएसए की एवेन्यू सुपरमार्ट्स की राय

एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) की रेटिंग अपग्रेड कर दी। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। सीएलएसए ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर ₹6,408 कर दिया है।सीएलएसए का कहना है कि सेल्स बढ़ाने के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट्स अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपने प्राइवेट लेवल पर जोर दे रही है जो सीएलएसए के मुताबिक लॉन्ग टर्म में इसके लिए पॉजिटिव है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कारोबारी विस्तार के तेजी के चलते इसके नियर टर्म मार्जिवन में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

JULY 31, 2025 12:30 PM IST

KALYANI STEELS Q1: मुनाफा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर `62 करोड़ रुपये पर पहुंचा

कंसो मुनाफा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर `62 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं कंसो आय 461 करोड़ रुपये से घटकर `443 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 79 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 17.14% से बढ़कर 19.28% पर रहा।

JULY 31, 2025 12:27 PM IST

Stock Market Live Update: MARUTI SUZUKI ने Memorandum of Association (MoA) में बदलाव किया

कंपनी ने Memorandum of Association (MoA) में बदलाव किया है। इंटीग्रेटेड फ्लीट मैनेजमेंट सर्विस में जाने के लिए MoA में बदलाव किया है। EV चार्जिंग इंफ्रा, गाड़ियों के लीज, व्हीकल स्क्रेपिंग कारोबार के लिए MoA में बदलाव किया है। सप्लाई चेन, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक में सेवा देने के लिए MoA में बदलाव किया है।

JULY 31, 2025 12:11 PM IST

Stock Market Live Update:सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में 12 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा गिरावट

सोनाटा सॉफ्टवेयर का भाव 22.70 रुपये या 5.49 फीसदी की गिरावट के साथ 391.10 रुपये पर था। शेयर ने 410.10 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 386.50 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। इस शेयर ने क्रमशः 01 अगस्त 2024 और 07 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 730.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 286.40 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 46.42 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 36.56 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 31, 2025 12:06 PM IST

Stock Market Live Update: Yuken Kogyo को मिले Yuken India के 5.84 लाख शेयर

Yuken India Limited ने कंपनी के प्रमोटरों में से एक, Yuken Kogyo Company Limited को वरीयता के आधार पर 5,84,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने की घोषणा की है। यह आवंटन 31 जुलाई, 2025 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में ₹1,026 प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर अप्रूव किया गया, जिसमें ₹1,016 प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम शामिल है। इस वरीयता वाले शेयर जारी करने से कंपनी की जारी, सब्सक्राइब और चुकता पूंजी में वृद्धि होगी।

JULY 31, 2025 12:05 PM IST

Stock Market Live Update: एनकाइंड फार्मा, आर आर केबल, स्किपर, टीमलीज सर्विसेज, थर्मैक्स, आदि आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगे

मारुति सुजुकी इंडिया, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, स्विगी, पीबी फिनटेक, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, टीवीएस मोटर कंपनी, वेदांता, आरती इंडस्ट्रीज, शैलेट होटल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, डाबर इंडिया, इमामी, आईसीआरए, इंडिजीन। जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ. लाल पैथलैब्स, मैनकाइंड फार्मा, आर आर केबल, स्किपर, टीमलीज सर्विसेज और थर्मैक्स 31 जुलाई को अपनी तिमाही आय घोषित करेंगे।

JULY 31, 2025 11:23 AM IST

Stock Market Live Update: Bajaj Finance के शेयर में 1.13% की गिरावट

Bajaj Finance के शेयर सुबह 10:00 बजे 874.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.13 प्रतिशत की गिरावट है। फिलहाल, यह शेयर NSE निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से है

JULY 31, 2025 10:41 AM IST

Stock Market Live Update: Orchid Pharma के शेयरों में लगा अपरसर्किट

ऑर्किड फार्मा लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 31 जुलाई को 5% तक की तेजी आई और यह ₹740.10 के ऊपरी सर्किट को छू गया। इस शेयर ने लगातार दूसरे सत्र में अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा, जो इसकी अग्रणी एंटीबायोटिक के वैश्विक अधिकारों को पुनः प्राप्त करने के रणनीतिक कदम से प्रेरित था। कंपनी ने अपने नवीन एंटीबायोटिक एनमेटाजोबैक्टम के 100% वैश्विक स्वामित्व के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसे मूल रूप से घरेलू स्तर पर खोजा और विकसित किया गया था।

JULY 31, 2025 10:36 AM IST

Stock Market Live Update: अच्छे तिमाही नतीजों से KAYNES में तेजी

अच्छे तिमाही नतीजों से KAYNES में तेजी आई। शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं नवीन फ्लोरीन भी करीब 4 परसेंट भागा है। उधर कमजोर रिजल्ट के बाद इंडस टावर में 5 परसेंट की गिरावट रही

JULY 31, 2025 10:17 AM IST

Stock Market Live Update:निफ्टी 150 प्वाइंट फिसलकर 24700 के करीब पहुंचा

भारत पर ट्रंप के 25% टैरिफ से बाजार में बड़ा गैपडाउन आया, लेकिन उसके बाद बाजार रिकवरी की कोशिश कर रहा है। निफ्टी 150 प्वाइंट फिसलकर 24700 के करीब पहुंचा है। वहीं बैंक निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हल्की नरमी देखने को मिल रही है। इंडिया विक्स 7% से ज्यादा उछला है

JULY 31, 2025 10:16 AM IST

Stock Market Live Update: अच्छे तिमाही नतीजों से IGL में तेजी

अच्छे तिमाही नतीजों से IGL में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं नवीन फ्लोरीन भी करीब 4 परसेंट भागा है। उधर कमजोर रिजल्ट के बाद इंडस टावर में 5 परसेंट की गिरावट आई।

JULY 31, 2025 10:13 AM IST

Stock Market Live Update: अनुमान के करीब HUL के नतीजे

पहली तिमाही में HUL के नतीजेअनुमान के करीब रहे । मुनाफा 7.5 परसेंट बढ़कर 2732 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। वहीं रेवेन्यू में करीब चार परसेंट की बढ़त आई। हालांकि मार्जिन में हल्का दबाव दिखा।

JULY 31, 2025 10:12 AM IST

Stock Market Live Update: US टैरिफ से टेक्सटाइल शेयर लुढ़के

अमेरिका के टैरिफ लगाने से टेक्सटाइल शेयरों का सेंटीमेंट बिगड़ा है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स और वेल्सपन लिविंग 6-8 परसेंट टूटे है। वहीं KPR मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड में भी तगड़ी बिकवाली हावी हुई है।

JULY 31, 2025 10:11 AM IST

Stock Market Live Update: 9% डिस्काउंट पर ₹90 के शेयर Brigade Hotel हुआ लिस्ट

ब्रिगेड होटल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी लेकिन एंप्लॉयीज का हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था। आईपीओ के तहत ₹90 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹82.00 और NSE पर ₹81.10 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही लिस्टिंग पर करीब 9% घट गई।

JULY 31, 2025 9:41 AM IST

Stock Market Live Update: एमएंडएम पर मॉर्गन स्टेनली की राय

मॉर्गन स्टेनली ने एमएंडएम पर 3,668 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि एनएसई पर पिछले बंद भाव से इसमें 14.3 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। ब्रोकरेज ने कैलेंडर वर्ष 2026 और 2027 में एक रोमांचक प्रोडक्ट लॉन्च साइकल के लिए कंपनी के गाइडेंस पर प्रकाश डाला और इन लॉन्च से 2026 की शुरुआत से मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

JULY 31, 2025 9:38 AM IST

Stock Market Live Update: अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद Welspun Living, Trident के शेयरों पर दबाव

वेलस्पन लिविंग का शेयर 7.65 रुपये या 5.76 फीसदी की गिरावट के साथ 125.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 126.70 रुपये का उच्चतम और 124.15 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 194,581 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके पाँच दिवसीय औसत 192,974 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 0.83 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

ट्राइडेंट का शेयर 0.86 रुपये या 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 29.84 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 30.08 रुपये का उच्चतम और 29.25 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। यह 441,738 शेयरों के कारोबार के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि इसके पांच दिवसीय औसत कारोबार 3,457,513 शेयरों का था, जो -87.22 फीसदी की गिरावट थी।

JULY 31, 2025 9:29 AM IST

Stock Market Live Update: ट्रंप टैरिफ वार से Avanti Feeds, Waterbase, Apex Frozen Foods के शेयर 6% टूटे

भारत के झींगा फ़ीड निर्यातक, अवंती फीड्स लिमिटेड, वाटरबेस लिमिटेड और एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 31 जुलाई को 6% तक की गिरावट आई है। डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार शाम को घोषणा की कि भारत को रूस के साथ व्यापार करने, जिसमें रक्षा उपकरण और तेल खरीदना भी शामिल है जिसके लिए 25% टैरिफ के साथ-साथ एक अनिर्दिष्ट जुर्माना भी देना होगा।

JULY 31, 2025 9:21 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी 24700 के नीचे फिसला

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की गिरावट के साथ कामकाज शुरु हुआ। सेंसेक्स 538.07 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 80,943.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 167.45 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 24,687.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 31, 2025 9:08 AM IST

Stock Market Live Update: रुपया 87.69 पर खुला

US के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ से बाजार के सेंटिमेंट बिगड़ा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर खुला। रुपया 87.42/$ के मुकाबले 87.69/$ पर खुला।

JULY 31, 2025 9:05 AM IST

Stock Market Live Update: प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स -निफ्टी में दिखा दबाव

प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 1079.28 अंक यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 80,478.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 175.55 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 24,698.65  के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 31, 2025 8:58 AM IST

Stock Market Live Update: हिंदुस्तान कॉपर, हिंडाल्को और वेदांता पर रखें नजर

हिंदुस्तान कॉपर, हिंडाल्को और वेदांता पर नजर होगी। कॉपर के दामों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका में एक दिन में भाव 20 परसेंट से ज्यादा टूटे। कल ट्रंप के refined कॉपर इंपोर्ट पर टैरिफ की छूट देने से असर दिखा।

JULY 31, 2025 8:54 AM IST

Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56429-56549 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56637-56810/57020 पर है। वहीं पहला बेस 55810-55949 पर है जबकि बड़ा बेस 55325/55414-55585 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 2 दिनों से पुलबैक नहीं मिला, सिर्फ 50DEMA को बचाया। 56200-56000 और 55500 पर पुट राइटर्स का जमावड़ा रहा। 56300-56400-56500 पर कॉल राइटर्स हावी, बड़ी बाधा। आग के गैपडाउन में सब कुछ बेस-1 पर निर्भर करेगा। बेस-1 (50DEMA ), यहां 10WEMA/पुट राइटर्स का भरोसा है। बेस-1 के नीचे जाने पर बेस-2 तुंरत टेस्ट कर सकता है। 55585-414-325 से पुलबैक संभव, इसी हिसाब से ट्रेड करें। फिलहाल 56429-549 के ऊपर ही मजबूती की उम्मीद है।

JULY 31, 2025 8:45 AM IST

Stock Market Live Update: ट्रंप टैरिफ पर ELARA SEC की राय

ELARA SEC का कहना है कि ट्रेड डील नहीं हुई तो भारत के ग्रोथ पर 30 bps का असर संभव है। रुपए की कमजोरी से IT सेक्टर को फायदा संभव है । फार्मा, ऑटो एंसिलियरी, इंडस्ट्रियल मशीनरी पर टैरिफ का असर संभव है । जेम्स और ज्वेलरी एक्सपोर्ट पर भी टैरिफ का असर दिख सकता है। भारत पर वियतनाम, फिलीपींस और इंडोनेशिया से ज्यादा टैरिफ है।

JULY 31, 2025 8:30 AM IST

Stock Market Live Update: Anand Rathi Wealth के मेहुल कोठारी की राय

अगर ट्रंप के एलान के बाद गिरावट बढ़ती है तो निफ्टी 24,600 के स्तर तक फिसल सकता है। इससे भी खराब स्थिति में इंडेक्स के लिए अगला सपोर्ट 24,450 के स्तर पर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेडर्स Wati and Watch मोड में रहें। अगर निफ्टी 24,900 के पास स्थिर होता है, तभी ताजा लॉन्ग पोजिशन बनाने पर विचार करें।

JULY 31, 2025 8:12 AM IST

Global Market Cues: एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 169.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 40,998.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.24 फीसदी चढ़कर 23,519.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 24,786.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 3,582.73 के स्तर पर दिख रहा है।

JULY 31, 2025 8:06 AM IST

Stock Market Live Update: US-साउथ कोरिया डील

ट्रंप ने साउथ कोरिया पर 15% टैरिफ लगाया है। अमेरिका को एक्सपोर्ट पर 15% टैरिफ लगेगा। साउथ कोरिया को एक्सपोर्ट पर कोई टैरिफ नहीं है। साउथ कोरिया 350 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। साउथ कोरिया 100 बिलियन डॉलर के LNG खरीदेगा। दूसरे एनर्जी प्रोडक्ट भी साउथ कोरिया खरीदेगा।

JULY 31, 2025 7:58 AM IST

Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार सीमित दायरे में कारोबार करते हुए मिले-जुले संकेतों के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे सेशन के दौरान एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंततः 24,855.05 पर बंद हुआ। अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता, भारत पर संभावित टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजे बयान और 1 अगस्त की समय सीमा से पहले समझौते को अंतिम रूप देने में हो रही देरी के कारण बाजार में सुस्ती बनी रही। इसके अलावा, FOMC बैठक के नतीजों से पहले सतर्कता देखने को मिल रही है। हालांकि, यूएस फेड से ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन फेड की टिप्पणी पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।

सेक्टोरल फ्रंट पर मिला-जुला रुख देखने को मिला है। आईटी और एफएमसीजी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि रियल्टी और ऑटो में गिरावट आई है। ब्रॉडर मार्केट में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला है। मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग आधा फीसदी लुढ़क गया।

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में बाजार अमेरिकी फेड चेयर मैन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करेगा। निफ्टी के लिए 25,000-25,100 का जोन रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा और अगर बाजार में उछाल आता है तो यहां से नई बिकवाली आ सकती है। वहीं, नीचे की तरफ 24,450-24,550 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना को देखते हुए सतर्क रुख बनाए रखने और हेजिंग की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

JULY 31, 2025 7:47 AM IST

Stock Market Live Update: जियो फिन में अंबानी परिवार का बड़ा निवेश

जियो फाइनेंस में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव लगाया। प्रोमोटर फैमिली करीब 16000 करोड़ का निवेश करेंगी। 316.50 रुपये के भाव पर 50 करोड़ वॉरंट जारी होंगे। प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 47 से बढ़कर 54 परसेंट होगी।

JULY 31, 2025 7:46 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी की 6 कंपनियों के नतीजे आज

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। HUL, मारुति और आयशर समेत निफ्टी की 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे। HUL का मुनाफा फ्लैट रह सकता है। वॉल्यूम ग्रोथ 3 से 4% रह सकती है । वहीं डाबर, अंबुजा, चोला समेत वायदा की 10 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा।

JULY 31, 2025 7:39 AM IST

Stock Market Live Update: अनुमान से अच्छे रहे टाटा स्टील के नतीजे

हर पैमाने पर अनुमान से टाटा स्टील के नतीजे अच्छे रहे। पहली तिमाही में कंपनी की आय 3 परसेंट घटी लेकिन मार्जिन में दिखा 170 BASIS POINTS का उछाल आया ।

JULY 31, 2025 7:38 AM IST

Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर 50 ईएमए से नीचे रहते हुए एक सीमित दायरे में कारोबार किया। बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान थोड़ा कमज़ोर बना हुआ है क्योंकि इंडेक्स इस अहम मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है। हालांकि,एक अच्छी संभावना भी बनी हुई है, जिसे एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न के फॉर्मेशन और एक हिडेंट पॉजिटिव डाइवर्जेंस का सपोर्ट हासिल है। सरल शब्दों में कहें तो निफ्टी शॉर्ट टर्म में 25,000-25,200 की ओर बढ़ना जारी रख सकता है। इसके लिए 24,750 पर सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे जाने पर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हो सकता है।

JULY 31, 2025 7:37 AM IST

Stock Market Live Update: 30 जुलाई को कैसी रही बाजार की चाल

एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन 30 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी बढ़त के साथ 24,850 के आसपास बंद हुआ। सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,481.86 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 24,855.05 पर बंद हुआ