Stocks to Watch: TCS-BHEL समेत ये शेयर करेंगे मालामाल, इंट्रा-डे में इन वजहों से रहेगी तेज हलचल
Stocks to Watch Today: आज गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 14 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?
बुधवार 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.93 प्वाइंट्स यानी 0.51% फिसलकर 73847.15 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.61% यानी 136.70 प्वाइंट्स गिरकर 22399.15 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: यूरोपीय मार्केट और एशिया के कुछ मार्केट को छोड़ अधिकतर मार्केट से बिकवाली के दबावों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले अमेरिका और चीन के बढ़ते ट्रेड वार, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती और निफ्टी की एक्सपायरी के चलते बुल और बेयर्स में रस्साकसी दिखी। बुधवार 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.93 प्वाइंट्स यानी 0.51% फिसलकर 73847.15 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.61% यानी 136.70 प्वाइंट्स गिरकर 22399.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरें
TCS
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का कंसालिडेटेड मुनाफा 1.3% गिरकर ₹12,224 करोड़ पर आ गया जबकि रेवेन्यू 0.8% बढ़कर ₹64,479 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटी 0.4% फिसलकर ₹15,601 करोड़ और मार्जिन 0.30 फीसदी फिसलकर 24.2% पर आ गया। टीसीएस ने प्रति शेयर ₹30 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। टीसीएस की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 1220 करोड़ डॉलर रही।
Bharti Hexacom
एक अहम शेयरहोल्डर टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) ने भारती हेक्साकॉम की अपना इंफ्रा बिजनेस इंडस टावर्स को बेचने के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है। कंपनी भी मौजूदा न प्रस्ताव को स्थगित कर नए सिरे से काम करने पर राजी हो गई है।
Infosys
इंफोसिस ने रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड और यूके की फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप AIB के साथ अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाया है।
Aurobindo Pharma
अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी क्यूराटेक बायोलॉजिक्स ने डेनोसुमैब बायोसिमिलर बीपी16 के चरण 1 फार्माकोकाइनेटिक (पीके) और फार्माकोडायनामिक (पीडी) स्टडी को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
Bharat Heavy Electricals (BHEL)
भेल ने भारत में खाद सेक्टर को लेकर आधी-आधी हिस्सेदारी के साथ इटैलियन कंपनी नुओवो पिगनोन इंटरनेशनल एसआरएल के साथ एमओयू साइन किया है।
Coromandel International
कोरोमंडल इंटरनेशनल ने फॉस्पेट खाद बनाने वाली दुनिया सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार सऊदी की माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ एक एमओयू पर साइन किया है। इस साझेदारी से भारत में किसानों को डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपी/एनपीके उर्वरक समय पर उपलब्ध होंगे।
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रेपो-आधारित उधार दर (RBLR) को 0.25 फीसदी घटाकर 8.85 फीसदी कर दिया है। यह दर 9 अप्रैल से प्रभावी है।
Tata Steel
टाटा स्टील नीदरलैंड ने एक बड़ी योजना का ऐलान किया है और इसके अहम पहलुओं पर विमर्श के लिए सेंट्रल वर्क्स काउंसिल के पास सलाह के लिए अनुरोध किया है। हालांकि इसके चलते मैनेजमेंट और सपोर्ट फंक्शन से करीब 1,600 की छंटनी हो सकती है।
Sanofi India
रोडोल्फो ह्रोज ने 30 अप्रैल से सनोफी इंडिया के एमडी के पद से हटने का फैसला लिया है। हालांकि सनोफी ग्रुप में कोई और जिम्मेदारी संभालेंगे। बोर्ड ने उन्हें 1 मई से कंपनी का एडीशनल नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है।
Greaves Cotton
इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन ने चारा टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के चहत चारा की रेयर-अर्थ-फ्री मोटर टेक्नोलॉजी के जरिए ग्रीव्स कॉटन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर धमाल मचाएगी। ग्रीव्स कॉटन अपने औरंगाबाद फैसिलिटी में सिंक्रोनस रिलेक्टेंस मोटर्स और कंट्रोलर्स बनाएगी जो ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव दोनों की जरूरतें पूरा करेगी।
Punjab National Bank (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 9.10 फीसदी से बदलकर 8.85 फीसदी कर दिया है। यह 10 अप्रैल से प्रभावी है। मौजूदा एमसीएलआर और बेस रेट में कोई बदलाव नहीं है।
Axiscades Technologies
एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने केपी मोहनकृष्णन को डिप्टी सीईओ और मुरलीकृष्णन को ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। दोनों ही नियुक्तियां 9 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।
GAIL (India)
गेल (भारत) ने 'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा' यानी इंटीग्रेटेड जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) का 97.6% से अधिक बिछाने का काम पूरा कर लिया है। इसमें से लगभग 96.6% का कॉमर्शियल ऑपरेशन भी शुरू हो चुका है। पाइपलाइन अभी पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 12.26 प्रतिदिन मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (MMSCMD) नेचुरल गैस ट्रांसपोर्ट कर रही है।
Sun Pharmaceutical Industries
अमेरिका में फेडरल सर्किट की कोर्ट ऑफ अपील्स ने सन फारा्मा के पक्ष में एक फैसला सुनाया है और अमेरिका में LEQSELVI (ड्यूरक्सोलिटिनिब) की लॉन्चिंग पर शुरुआती रोक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। हालांकि इनसाइट कॉर्पोरेशन के साथ मुकदमा जारी है।
Biocon
बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने ऐलान किया है कि अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने जोबेवेन को मंजूरी दे दी है, जो रिफरेंस प्रोडक्ट एवास्टिन (बेवाकिजुमैब) की बायोसिमिलर है। जोबेवेन का इस्तेमाल कई प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जाता है।
JSW Energy
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने ओ2 पावर पूलिंग प्रा.लि., ओ2 पावर एसजी और कुछ इंडिविजुअल्स से ओ2 एंटिटीज का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। ओ2 एंटिटीज की बात करें तो O2 पावर मिडको होल्डिंग्स और O2 एनर्जी एसजी के पास 4.7 गीगावाट कंसालिडेटेड ऑपरेशनल और अंडरकंस्ट्रक्शन/डेवलपमेंट रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है।
Eternal (Zomato)
एटर्नल की नीदरलैंड में स्टेप-डाउन सब्सिडरी जोमैटो नीदरलैंड्स बीवी ने 9 अप्रैल से प्रभावी लिक्विडेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इसका एटरन्ल के टर्नओवर या रेवेन्यू पर असर नहीं पड़ेगा।
Dishman Carbogen Amcis
डिशमैन कार्बोजेन एमसिस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कार्बोजेन एमसिस (शंघाई को चीन में अपनी शंघाई फैसिलिटी के लिए नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन (NMPA) से दवा बनाने का लाइसेंस मिला है।
Federal Bank
विराट सुनील दीवानजी को फेडरल बैंक में कंज्यूमर बैंकिंग का नेशनल हेड नियुक्त किया गया है और 10 अप्रैल से उन्हें बैंक के सीनियर मैनेजमेंट में शामिल किया गया है।
NBCC (India)
एनबीसीसी (इंडिया) ने ई-नीलामी के जरिए एस्पायर ड्रीम वैली, फेज III, ग्रेटर नोएडा (वेस्ट), यूपी में 1,504.69 करोड़ रुपये में 1,185 रेजिडेंशियल यूनिट्स सफलतापूर्वक बेची हैं। एनबीसीसी को इस सेलल वैल्यू का 1% मार्केटिंग फीस मिलेगा।
Bajaj Healthcare
बजाज हेल्थकेयर के बोर्ड ने 16 अप्रैल से रोहन पारेख को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
SRF
एसआरएफ ने गुजरात के दाहेज में 235 करोड़ रुपये की लागत से एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट के प्रोडक्शन के लिए एक नई फैसिलिटी चालू की है।
Samvardhana Motherson International
अपनी सहायक कंपनी एसएमआरपी बीवी के जरिए संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने मध्य और पश्चिमी यूरोप के लिए कई योजनाएं तैयार किए हैं। इन पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा, और अगले तीन वर्षों में योजना पूरी तरह लागू होने पर सालाना करीब 5 करोड़ यूरो की कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन का लक्ष्य रखा गया है।
IIFL Finance
आईआईएफएल फाइनेंस का नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) इश्यू 9 अप्रैल तक 4.75 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया। इस ओवरसब्सक्रिप्शन के चलते यह इश्यू 23 अप्रैल 2025 की मूल प्रस्तावित समापन तिथि से पहले ही 11 अप्रैल को बंद हो जाएगा। यह इश्यू पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पेश किया गया था, जिसमें जल्दी बंद करने का विकल्प भी था।
Nippon Life India Asset Management
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 9 अप्रैल की देर राहत साइबर अटैक हुआ। अब इसकी जांच के लिए कंपनी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ काम कर रही है।
बल्क डील्स
ATC Energies System
नोवा ग्लोबल अपार्च्युनिटीज फंड पीसीसी-टचस्टोन ने एटीसी एनर्जीज सिस्टम के 2.32 लाख शेयर 80.96 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।
ब्लॉक डील्स
Northern Arc Capital
दिग्गज निवेशक आशीष धवन ने 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड-सीरीज 3 और 2, और द्वारा ट्रस्ट से 173.90 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के 35 लाख शेयर (2.17% हिस्सेदारी) खरीदे।
एक्स-डेट
आज अन्नवृद्धि वेंचर्स के राइट्स की एक्स-डेट है तो क्रिसिल और आशियाना हाउसिंग के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रे करेंगे। वहीं एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस के स्प्लिट की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और नेशनल एलुमिनियम कंपनी के एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।